ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना के कपड़ा व्यापारी संजय सेठ दंपति की गोली लगने से मौत,,, सीने में गोली मारकर आत्महत्या

पन्ना के कपड़ा व्यापारी संजय सेठ दंपति की गोली लगने से मौत,,, सीने में गोली मारकर आत्महत्या

घर में तेज चल रही थी टीवी, दूधवाला पहुंचा तब पता चला 

व्यापारी दंपति ने गोली मारकर आत्महत्या की

 पड़ोसियों ने कहा नहीं सुनाई दी गोली की आवाज

  (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ एवं उनकी पत्नी मीनू सेठ की सीने में गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है दोनों घर में अकेले थे और दोनों की हृदय के पास सीने में गोली लगी है माना जा रहा है कि संजय सेठ ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद से बड़ा बाजार स्थित व्यापारियों शोक का माहौल है और बड़ी बड़ी संख्या में लोग उनके घर के पास जमा हो गए संजय सेठ की पत्नी मीनू सेठ की तबीयत खराब रहा करती थी फिलहाल अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है इनकी दो संताने है इनकी पुत्री राशि सेठ भोपाल में पड़ती है पुत्र का नाम अथर्व उर्फ कुछ सेठ है जो कक्षा 11 का छात्र है एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि अभी कारण अज्ञात है पर पारिवारिक मामला नजर आता है पुलिस जांच कर रही है एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आता है पर हर पहलुओं पर पुलिस जांच कर विवेचना कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्यवाही की जाएगी

कोतवाली में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है


संजय मिलनसार हंसमुख स्वभाव की कपड़ा व्यापारी संजय सेठ की इस घटना पूरे नगर में दुख व्याप्त हो गया है बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए अस्पताल में परीक्षण किया गया अब कुछ देर बाद पोस्टमार्टम होगा पुलिस कारणों का पता लगाने घर में सुसाइड नोट भी तलाश रही है पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी की तबीयत खराब रहती थी

घटनाक्रम

संजय सेठ अपने मकान के ऊपरी फ्लोर में स्वयं रहते थे 28 जनवरी 2023 के करीब 1:00 बजे दोपहर को जब दूधवाला आया और दरवाजा नहीं खुला तब दूधवाले ने उनके भाई को सूचना दी घर कि टीवी तेज आवाज में चल रही है और अंदर से आवाज नहीं आ रही थी परिजन मौके पर पहुंचे तो टीवी चल रही थी और दोनों पड़े हुए थे  मीनू की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी संजय की लाश फर्श में पड़ी  थी तत्काल मोहल्ले के लोग और परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे पर पहले दोनों की मौत हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया दोनों की सीने में एक एक गोली लगी है मीनू सेठ के सीने में गोली लगी उसी तरह संजय सेठ के सीने में भी गोली लगी हुई है घटना की सूचना के बाद तत्काल पन्ना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घर में घटनाक्रम की जानकारी और परिजनों से पूछताछ कर शव को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एसडीएम मौके पर पहुंचे

नगर की प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी संजय सेठ दंपति की गोली लगने से मौत की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी एसडीएम सत्यनारायण दर्रो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली तहसीलदार अखिलेश प्रजापति भी परिजनों से मिले परिजन जब दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो तत्काल सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता ने ऑपरेशन थिएटर  ले जाकर जांच परीक्षण किया तत्काल सर्जन डॉ चौधरी एवं डॉ स्वर्णिमा उपाध्याय पहुंची एवं डॉ सौरव त्रिपाठी ने परीक्षण किया चारों डॉक्टरों ने संयुक्त परीक्षण किया तब मृत घोषित किया इसके बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया

नहीं सुनाई दी गोली की आवाज

 कमरे के अंदर दो राउंड गोली चली और दोनों की मौत हो गई पर परिजनों और आसपास के रहने वालों का कहना है कि गोली की आवाज सुनाई नहीं दी, कमरा अंदर से बंद था जबकि मोहल्ले में सब घर आसपास जुड़े हुए हैं

 सुसाइड नोट मिला

विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि संजय सेठ ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें स्वेच्छा से अपना जीवन खत्म करने की बात कही गई है इतना ही नहीं उन्होंने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें सभी के लेनदेन की जानकारी लिखी है जिन लोगों से भी पैसे प्राप्त होने है उसका डिटेल किया गया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी