ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

लोकसभा में सांसद बीडी शर्मा ने उठाया मझगांव डैम से कैनाल का मुद्दा ,,, अपने सांसद को लोकसभा में बोलते भी खुश हुए क्षेत्र के लोग

लोकसभा में सांसद बीडी शर्मा ने उठाया मझगांव डैम से कैनाल का मुद्दा ,,, अपने सांसद को लोकसभा में बोलते भी खुश हुए क्षेत्र के लोग

लोकसभा में फिर बोले बीडी शर्मा
मझगांव डैम की कैनाल के लिए यूपी से दिलाएं एनओसी
पन्ना जिले के लोगों में खुशी का माहौल


खजुराहो लोकसभा से जाने वाले सांसद सामान्यतः लोकसभा में मौन धारण किए रहते थे इलाके के लोग अपने सांसद को लोकसभा में बोलते देखने के लिए परेशान रहते थे पर नवनिर्वाचित सांसद बीडी शर्मा जिस तरह से क्षेत्र का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं उससे पन्ना जिले सहित पूरी खजुराहो लोकसभा में खुशी का माहौल है उम्मीद है लोकसभा में अपनी आवाज उठाने वाली सांसद कुछ ना कुछ अवश्य कर पाने में सफल रहेंगे

अपने चुनाव के दौरान बीडी शर्मा शर्मा ने खजुराहो लोकसभा के मतदाताओं से जो वादे किए थे उन वादों पर लोकसभा में लगातार उठा रहे हैं एक बार फिर बीडी शर्मा लोकसभा में बोलते दिखाई दिए उन्होंने पन्ना जिले में निर्माणाधीन मझगांय डैम परियोजना का मुद्दा उठाया
मझगांय डेम के निर्माण से इलाके के आधा सैकड़ा से अधिक गांव को पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा पर 1 किलोमीटर की कैनाल की एनओसी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिए जाने के कारण डैम का निर्माण बंद हो गया है
लिहाजा पन्ना जिले की लोगों की मांग को लेकर बीडी शर्मा लोकसभा अध्यक्ष से बोले की मझगांय डैम मेरी लोकसभा का महत्वपूर्ण डैम है जिसकी एनओसी उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं दी काम प्रभावित हो रहा है यदि उत्तर प्रदेश 1 किलोमीटर की एनओसी दे देता है तो हजारों लोगों को पानी प्राप्त होगा और अजयगढ़ क्षेत्र में विकास की गति में तेजी आएगी लिहाजा अध्यक्ष महोदय उत्तर प्रदेश से सरकार से तत्काल मजगांय डैम की कैनाल के लिए एनओसी दिलाएं

लोकसभा में यह बोलते देख पन्ना शहर निवासी लोकेंद्र सिंह परमार ने खुशी जाहिर की है हिंदूपथ महल के नजदीक रहने वाले लोकेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी आंखें अपने सांसद को टीवी में बोलते देखने के लिए तरसती रही है 46 वर्ष की उम्र होने के बाद भी अपने सांसद को बोलते देखने की इच्छा थी पर पुराने कोई भी सांसद पन्ना जिले का मुद्दा नहीं उठाते थे लोकेंद्र सिंह सहित पन्ना शहर के लोगों ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह से कई मुद्दे सांसद बीडी शर्मा ने उठाए हैं उससे पन्ना जिले की विकास को गति मिलेगी और आजादी के इतने दिनों बाद भी उन्हें पड़े तमाम विवाद सुलझे गे उन्होंने बीडी शर्मा को शुभकामनाएं दी और कहा क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे ही संघर्ष करें
खजुराहो लोकसभा की जनता अपने सांसद के साथ है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी