ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

वर्षों बाद लोकसभा में बोलते दिखे खजुराहो सांसद,,,, बीडी शर्मा ने उठाया फ्लाइट और एयरपोर्ट का मुद्दा,, ध्यानाकर्षण पर चर्चा

वर्षों बाद लोकसभा में बोलते दिखे खजुराहो सांसद,,,, बीडी शर्मा ने उठाया फ्लाइट और एयरपोर्ट का मुद्दा,, ध्यानाकर्षण पर चर्चा

बीडी शर्मा को लोकसभा में बोलते देख जगी उम्मीद

अपने सांसद को टीवी में देख कर खुश हुए खजुराहो लोकसभा के मतदाता

खजुराहो में फ्लाइट बंद होने और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का मुद्दा उठाया

ध्यानाकर्षण पर हुई चर्चा

खजुराहो लोकसभा के सांसद ने आज खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट में दो नियमित फ्लाइट होने के बावजूद दोनों बंद होने का मुद्दा उठाया और लोकसभा के सदस्य और अध्यक्ष को खजुराहो आने के लिए आमंत्रित भी किया उन्होंने खजुराहो का मुद्दा उठाते हुए प्रश्न पूछा की ,,,,,खजुराहो एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, एवं देश – विदेश से पर्यटक यहां आते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहाँ पर विमान सेवा बंद होने से पर्यटकों को असुविधा हो रही है एवं उनकी संख्या में भी कमी हुई है। इसका बुरा असर पर्यटन पर आधारित रोजगार पर भी पड़ा है।
आज लोक सभा में शून्यकाल में प्रश्न उठाकर शीघ्र दिल्ली – खजुराहो- मुंबई विमान सेवा शुरू करने एवं खजुराहो हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने का आग्रह किया।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी