
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
(शिवकुमार त्रिपाठी) – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने जिले में ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय panna को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं और उनके ही प्रयास से पीएम केयर्स फंड से लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया इस आशय की जानकारी पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने दी है उन्होंने 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सालय को सौंप दिए और कहां यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों की काम आएंगे साथ ही बताया कि पीएम केयर्स फंड से पन्ना जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण प्रारंभिक तौर पर शुरू कर दिया गया है ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से जिला चिकित्सालय की ऑक्सीजन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी उन्होंने सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रयास से पन्ना में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हो रही हैं और हम शीघ्र ही कोरोना पर नियंत्रण पाएंगे जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और सभी से कोविड बिहेवियर अपनाने को कहा
इसके बाद जिले की टीकाकरण की समीक्षा की जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि दो अलग साक्षी टीकाकरण सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 18 वर्ष से ऊपर की व्यक्ति पूर्व रजिस्ट्रेशन करा कर आकर टीका लगवा सकते हैं उन्हें पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
इसके अलावा कलेक्टर ने बताया कि पत्रकारों के लिए निशुल्क टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है जो पोषण पुनर्वास केंद्र भवन में जाकर पत्रकार स्वयं और अपने परिवार को टीका लगवा सकते हैं क्योंकि पत्रकारों को सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया है इसलिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाएंगे
भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक ने बताया कि हमारे सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी पन्ना के प्रति संवेदनशील है जैसे ही कोरोना की समस्या खड़ी हुई उन्होंने आगे आकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली टेस्टिंग किट और चिकित्सकों की समस्या का समाधान किया इसके बाद आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं ऑक्सीजन प्लांट तो लग ही रहा है तरुण पाठक ने बताया कि सांसद जी ने सिटी स्कैन मशीन लगवाने का फैसला पहले ही कर लिया है 2 हफ्ते के अंदर यह मशीन पन्ना में सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगी आम लोगों को और गंभीर मरीजों को सिटी के स्कैन की सुविधा का लाभ मिलेगा और जिन्हें सिटी स्कैन की जरूरत है ऐसे मरीजों से सतना छतरपुर नहीं भटकना पड़ेगा
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे जाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक, bjp नेता बृजेंद्र मिश्रा , राम अवतार पाठक एवं आशीष तिवारी cmho आर एस पांडे, सिविल सर्जन vs उपध्याय उपस्थित रहे