✎ शिव कुमार त्रिपाठी
धरम सागर तालाब में निकले है खतरनाक जानलेवा सरिया
जान को खतरा का बोर्ड लगाकर नगर पालिका ने पल्ला झाड़ा
2016 से धरम सागर में निकले हैं जानलेवा सरिया
बरसात शुरू होते ही फिर डूब जाएंगी पानी में
पन्ना शहर में ऐतिहासिक धरम सागर तालाब लोगों के निजी उपयोग का सबसे बड़ा साधन है यहां का साफ सुथरा पानी लोगों की दैनिक उपयोग में आता है कल ही दो मासूम बालकों से कि यहां डूबने से मौत हुई है धरम सागर के गहरीकरण का कार्य जन सहयोग से 2016 में किया गया था यह जनभागीदारी का कार्य कब आंदोलन बन गया किसी को नहीं पता खुदाई में भारी मिट्टी निकाली गई और घाटों का पुनर्निर्माण और रखरखाव किया जा रहा था इसी क्रम में धरम सागर तालाब के बाबा घाट में रिटेनिंग वॉल के निर्माण का कार्य चल रहा था दरक रहे घाटों को टूटने से बचाने और तालाब की मेड को मजबूत करने के लिए पानी में आरसीसी कंकरीट की वाल बनाई जा रही थी इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई और चार पांच फीट की निकली जानलेवा खतरनाक सरिया का काम अधूरा रह गया और वह भी पानी में डूब गए जो आप लोगों के लिए जानलेवा बने हुए हैं
इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जनभागीदारी से और पन्ना नगर के लोगों से दान किए गए पैसे नगर पालिका के पास रखे हैं अब यह सरिया पानी से बाहर फिर निकल आए जिस में फंसकर नहाने वालों की जान जा सकती है इसका निर्माण कार्य भी
शुरू कर दिया जाए तो जानलेवा सरिय से मुक्ति मिल सकती है पर शासन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है
नहाने की घाट में निकली जानलेवा सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए बरसात शुरू होने की पूर्व तत्काल निर्माण कार्य कर इन सरियों ओं को खत्म करना जरूरी है यही यदि नहीं किया गया तो हमेशा जानलेवा बने रहेंगे और कभी भी किसी की जान जा सकती है
कलेक्टर को देना होगा ध्यान
नवागत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को संभव है इसकी जानकारी ही न हो घाट के निर्माण की जानकारी सभी को है पर अधूरे कार्य मैं निकली सरिया छूट जाने और इन सरियों से लोगों की जान बचाने के लिए संवेदनशील नवागत कलेक्टर को ध्यान देना होगा और नगरपालिका या संबंधित एजेंसी को तत्काल निर्देश देकर 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कर आना होगा अन्यथा पुनः बारिश होती ही यह सरिया फिर डूब जाएंगे और हमेशा के लिए पन्ना नगर के लोगों की जान पर खतरा बना रहेगा
कल ही हुई है डूबने से 2 बच्चों की मौत
तालाब में नहाने गए रानीगंज मोहल्ले की दो 8 वर्षीय बच्चों की डूबने से मौत हो गई है जिससे नगर में शोक का माहौल है इसके बावजूद प्रशासन का इन जानलेवा निकले लोहे की सरिया की ओर ध्यान नहीं गया तत्काल इन पर कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए जिससे लोगों की जान पच सके
सांसद ने बताया दुखद
खजुराहो लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने तालाब में डूबने से हुई दो बच्चों की असमय मौत पर दुख जताया है और कहा कि जो मैंने देखा है उससे यह सरिया खतरनाक लग रहे हैं कभी भी और कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए कलेक्टर और प्रशासन से मैं तत्काल बात करूंगा कि बरसात शुरू होने
से पूर्व ही यह कार्य कराया जाए बीडी शर्मा ने कहा की यह निकली हुई सर या बड़ी किसी घटना को आमंत्रण दे रहे हैं जो चिंता का विषय है
संवेदनशील नहीं है नगरपालिका
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी नगर पालिका की है पैसा भी पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ है पर जब सरिया डूब गई तो नगरपालिका ने यहां दीवानों पर सूचना बोर्ड लगा दिए कि यहां जानलेवा सरिया निकले हुए हैं आपकी जान को खतरा हो सकता है पर इसके बाद हर वर्ष गर्मियों में यह सरिया पानी से बाहर निकल आते हैं उसे ढकने और निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिम्मत नहीं जुटाई अगर नगर पालिका चाहे तो तत्काल निर्माण कार्य शुरू कर निर्माण कार्य पूर्ण कर सकती है जिससे तालाब की दीवार मजबूत होगी और जानलेवा सरिया भी ढक जाएंगे