ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने पत्रकारों को भेंट किए होममेड मास्क

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने पत्रकारों को भेंट किए होममेड मास्क

पत्रकारों को घर जाकर भेंट किए मास्क


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कोरोना से बचने के लिए पन्ना के पत्रकारों को घर-घर जाकर मास्क भेंट किए हैं सतानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर होममेड मास्क पत्रकारों को उपलब्ध कराएं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने इसके पहले पुलिस कर्मचारियों को 600 मास्क दिए थे
आज उसी क्रम में पत्रकारों को होममेड मास्क भेंट किए सतानंद गौतम ने कहा कि पत्रकार लगातार फील्ड में जाकर काम करते हैं उन्हें मास्को की आवश्यकता होती है इसलिए मैंने सभी पत्रकार साथियों को और उनके परिवार के सदस्यों को यह मास्क भेंट किए हैं

सदानंद गोतम में कहा की सरकारी कर्मचारी अधिकारियों से अधिक पत्रकार मैदान में जाकर जानकारियां एकत्र करते हैं और सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने में पत्रकार साथियों का अहम है क्योंकि यही लोग आम लोगों को जागरूक बनाते हैं ऐसे में वे भी ऐसी सुविधाओं से वंचित ना रहे इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ऐसा कार्य किया है
उन्होंने कहा कि और भी यदि जरूरतमंद होंगे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम लोगों को होममेड मास्क उपलब्ध कराएंगे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी