ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रामेश्वर नीखरा और मुकेश नायक ने फहराया झंडा, महामंत्री श्रीकांत पप्पू दीक्षित के संयोजन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान, मुकेश नायक ने सुनाई हार के बाद खरी-खरी

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर रामेश्वर नीखरा और मुकेश नायक ने फहराया झंडा, महामंत्री श्रीकांत पप्पू दीक्षित के संयोजन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान, मुकेश नायक ने सुनाई हार के बाद खरी-खरी

कांग्रेस का स्थापना दिवस आयोजित
मुकेश नायक ने निकाली हार की भड़ास ,,,
कहा जातिवाद और क्षेत्रवाद ने बिगाड़ी राजनीति
राजनीति में पैसे का उपयोग दुर्भाग्यपूर्ण
पन्ना ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर कर नुकसान किया :- नीखरा

कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आज मनहर महिला समिति प्रांगण में पार्टी के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित के संयोजन में आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने ध्वजा फहरा की किया इस कार्यक्रम में जिले भर से आए 250 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान किया गया कांग्रेस पार्टी के आजादी में योगदान सहित देश के विकास में कांग्रेश की योगदान की चर्चा की गई और सभी वक्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेश एक हो जाए तो पन्ना की सभी सीटों पर जीता जा सकता है इस बीच मंच से सभी अतिथियों ने कांग्रेसियों से एकजुट होने की अपील की
पन्ना में आज कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित के आयोजन में एक बड़ा आयोजन हुआ जिसमें 5हजार से अधिक कांग्रेसी शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा पहुंचे और मुख्य वक्ता के रूप में पवई विधानसभा से चुनाव हारने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश नायक पहुंचे और उन्होंने स्थापना दिवस में संबोधित करते हुए अपने मन की भड़ास निकाली कहा बुंदेलखंड की राजनीति इसलिए पिछड़ रही हैं क्योंकि लोग जातिवाद क्षेत्रवाद में वोट करते हैं पैसे के प्रभाव में वोट डालते हैं और अच्छा नेता नहीं चुनते यदि अच्छे नेता का चुनाव पन्ना जिले के लोग करने लगते तो इतना पिछड़ा नहीं होता उन्होंने उदाहरण दिया कि लोकसभा में बाहरी लोग आते हैं जो 100 लोगों को नहीं पहचानते हो ढाई लाख वोट के अंतर से जीत कर चला और मुझ जैसे सेवक के चुनाव हरा दिया उन्होंने कहा कि जिस गांव में मैंने 135 ऑपरेशन कर आए वहां ऐसी जाति की लहर चली कि 500 वोटों से हार गया मैंने बाढ़ पीड़ित की खूब मदद की पर जिन क्षेत्रों के लोगों की मदद की उन्होंने ही वोट नहीं दिए दिल का दर्द जुबां पर आते ही मुकेश नायक ने खूब भड़ास निकाली और कहा जिस तरीके से समाज को बांटा जा रहा है और पन्ना में जातिवाद और क्षेत्रवाद के बीज बोए जा रहे हैं उसे यहां का विकास नहीं होगा करीब 1 घंटे के उद्बोधन में उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने पार्टी में रहकर पार्टी के प्रत्याशियों को हराया और उन पर कार्यवाही की मांग की
रामेश्वर नीखरा ने स्थापना दिवस को संबोधित किया कांग्रेस की हार पर दुख प्रकट करते हुए कहा इस बार एकजुट होकर कांग्रेश को अवश्य बताएं
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह इस स्थापना दिवस में शामिल नहीं हुई पूरे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल थे उन्होंने कुछ चंद लोगों के साथ अपने घर पर अलग से स्थापना दिवस मनाया सभी वक्ताओं ने अंग्रेज से एकजुट होकर लोकसभा में जिताने की अपील की स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं उनके परिवार और कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल के साथ सम्मानित भी किया गया मुकेश नायक की बातें सुनकर बहुत से कांग्रेसी भावुक हो गए यादों की पवई में क्षेत्रवाद और जातिवाद की ऐसी लहर चली कि मुकेश नायक को 23000 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा उनकी छवि क्षेत्र में जनता की मददगार के रूप में होती है
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा भास्कर देव बुंदेला कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह
भैया राजा धीरज तिवारी गुड्डू भैया मनीष मिश्रा शारदा पाठक अनुराधा सेंड के ब्रिज मोहन तिवारी अजयवीर सिंह ममता शर्मा रामेश्वर गर्ग राम नरेश द्वारा मुन्ना राजा सिमरा अरुण कुमार त्रिपाठी वीरेंद्र चंद पुरिया सुशील खरे सीताराम पटेरिया सुनील अवस्थी बी एन जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी