ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

सतना एसपी हटाए गए,,,, रियाज इकबाल होंगे नए पुलिस अधीक्षक

सतना एसपी हटाए गए,,,, रियाज इकबाल होंगे नए पुलिस अधीक्षक

रियाज इकबाल होंगे सतना के नए एसपी
संतोष सिंह को हटाया गया
पन्ना और सिंगरौली में रह चुके हैं रियाज
विधायक पुत्र पर एफ आई आर दर्ज करने पर कुछ दिन पहले भिंड से हटाया गया था
आईटी के मास्टर है रियाज इकबाल

विधानसभा उपाध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह से लड़ाई सतना एसपी संतोष सिंह गौर को महंगी पड़ी है राजेंद्र सिंह की शिकायत पर सतना एसपी संतोष सिंह गौर को हटा दिया गया है जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और मासूम बालकों के अपहरण और इसके बाद हत्या के मामले को लेकर सुर्खियों में रहे सतना संतोष सिंह गौर को हटाकर पुलिस मुख्यालय में सहायक महा निरीक्षक बना दिया गया है

साथ ही पुलिस मुख्यालय मैं पदस्थ साइबर सेल की सहायक पुलिस महानिरीक्षक रियाज इकबाल को सतना एसपी की कमान सौंपी गई है सतना में आइ स्थिर हो चले हालात के बीच रिया इक्वल की पदस्थापना चुनौती भरी होगी रियाज इकबाल कम उम्र की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी है ईमानदार छवि और रितिका रबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मशहूर रियाज इकबाल पन्ना सिंगरौली में भी पदस्थ रह चुके हैं और इन्होंने कई ब्लाइंड अपराधों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत अच्छी तरह की से सुलझाया है
अभी हाल में सिंगरौली से हटाकर भिंड पदस्थ किया गया था जहां कांग्रेस विधायक के पुत्र द्वारा टोल नाके में मारपीट करने पर जब एफआईआर दर्ज की तो उन्हें हटा दिया गया
पन्ना में भी उन्होंने बड़ी सख्त कार्रवाई की थी जिसमें एक जज के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया था जो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा रेत कारोबारियों और जज पर एफआईआर के लिए रियाज इकबाल का नाम पन्ना में बखूबी लिया जाता है
साइबर एक्सपर्ट और इंफोसिस जैसी नामी कंपनी के बड़े पद पर रह चुके रियाज इकबाल आईटी के अच्छे जानकार हैं अपराधों में नियंत्रण करना और ईमानदार छवि उनको और भी अच्छा अधिकारी बनाती है

सतना में चुनौती

रियाज इकबाल को पहुंचते ही सतना में बिगड़ी कानून व्यवस्था से पाला पड़ेगा इसके साथ चुनाव में दबाव तो है ही इसके अलावा कराई आंचल में डकैत समस्या सबसे बड़ी चुनौती है यूपी और एमपी के इस डकैत प्रभावित इलाके में एसपी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है हालांकि रियाज इकबाल एडी क्षेत्र में काम कर चुके हैं लेकिन संभव है इस तरह की दृष्टि भी उन को फिर देखने को मिले जब स्वयं जंगल में पुलिस की सगन कमान संभाल ली हो और दिन रात डकैतों की आगे पीछे भटकना पढ़े


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी