ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

Cctv में कैद चोरी, पन्ना स्टेट बैंक से 6लाख 95हजार700 की चोरी , विद्युत विभाग के बाबू का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

Cctv में कैद चोरी, पन्ना स्टेट बैंक से 6लाख 95हजार700 की चोरी , विद्युत विभाग के बाबू का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

बैंक से 6लाख 95 हजार 700 की चोरी , रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

– पन्ना जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से विद्युत विभाग के कैशियर का काउंटर से ₹695700 से भरा बैग चोरी हो गया है विभाग के अकाउंटेंट मूवी न खान बिजली के बिल से जमा हुए पैसे बैंक के खाते में जमा करने आए थे और जैसे ही वह अंदर गए पीछे से एक बालक पहुंचा और बैग लेकर चंपत हो गया

इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी मुबीन खान ने बताया कि बीते 3 दिनों से छुट्टी थी जिससे जो बिजली का बिल जमा था वह पूरा इकट्ठा कर कर आज बैंक जमा करने पहुंचे और जैसे ही वह स्लिप भरने लगे कोई बैग लेकर गायब हो गया

जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसी कस्टमर का बैग चोरी हुआ है पुलिस को सूचना दे दी गई है सीसीटीवी कैमरा ले जा रहे हैं
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खेलना शुरू कर दिया है सीसीटीवी में पीली शर्ट पहने हुए एक बालक बैग लेकर जा रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी

-ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग में बिल जमा करने की मशीन तोड़कर भी चोरी हुई थी और अभी कुछ दिन में ही यह मामला पकड़ में आया है कि इस तरीके की एक फिर बड़ी घटना ने विभाग के कर्मचारियों पर जहां और कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठाया है वहीं इस घटना से शहर में हड़कंप में है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी