ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

Cctv में कैद चोरी, पन्ना स्टेट बैंक से 6लाख 95हजार700 की चोरी , विद्युत विभाग के बाबू का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

Cctv में कैद चोरी, पन्ना स्टेट बैंक से 6लाख 95हजार700 की चोरी , विद्युत विभाग के बाबू का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

बैंक से 6लाख 95 हजार 700 की चोरी , रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

– पन्ना जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से विद्युत विभाग के कैशियर का काउंटर से ₹695700 से भरा बैग चोरी हो गया है विभाग के अकाउंटेंट मूवी न खान बिजली के बिल से जमा हुए पैसे बैंक के खाते में जमा करने आए थे और जैसे ही वह अंदर गए पीछे से एक बालक पहुंचा और बैग लेकर चंपत हो गया

इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी मुबीन खान ने बताया कि बीते 3 दिनों से छुट्टी थी जिससे जो बिजली का बिल जमा था वह पूरा इकट्ठा कर कर आज बैंक जमा करने पहुंचे और जैसे ही वह स्लिप भरने लगे कोई बैग लेकर गायब हो गया

जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसी कस्टमर का बैग चोरी हुआ है पुलिस को सूचना दे दी गई है सीसीटीवी कैमरा ले जा रहे हैं
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खेलना शुरू कर दिया है सीसीटीवी में पीली शर्ट पहने हुए एक बालक बैग लेकर जा रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी

-ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग में बिल जमा करने की मशीन तोड़कर भी चोरी हुई थी और अभी कुछ दिन में ही यह मामला पकड़ में आया है कि इस तरीके की एक फिर बड़ी घटना ने विभाग के कर्मचारियों पर जहां और कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठाया है वहीं इस घटना से शहर में हड़कंप में है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी