ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

देवेन्द्रनगर में राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

देवेन्द्रनगर में राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

देवेन्द्रनगर,पन्ना
राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर

देवेन्द्रनगर थाना के एसबीआई बैंक का मामला


पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंर्तगत भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवेन्द्रनगर में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते राईस मिल व्यवसायी हिमांशु अग्रवाल निवासी सतना जो कि दोपहर 12 बजे स्टेट बैंक में अपने खाते से एफडीआर बनाने के लिए 5 लाख रुपए निकाले थे। जो बैंक के अंदर से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर फरार हो गया। व्यवसायी द्वारा इसकी सूचना तत्काल देवेन्द्रनगर पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल जारी कर दी है व बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोर तक पहुंचने की तलाश जारी है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी