ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पन्ना में सरकारी स्कूल के छात्रों पर बाथरूम की छत गिरी, दो गंभीर,, सतना रिफर

पन्ना में सरकारी स्कूल के छात्रों पर बाथरूम की छत गिरी, दो गंभीर,, सतना रिफर

सरकारी स्कूल में छात्रों के ऊपर बाथरूम की छत गिरी 2 छात्र घायल

 

घायल अवस्था में पड़ी छात्रों को छोड़कर भागे अध्यापक ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

दोषियों पर होगी कार्यवाही शिक्षा विभाग

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल वर्ल्ड क्लास के बने हैं इस पर खूब राजनीति हो रही है आम आदमी पार्टी इसी की बदौलत अन्य प्रदेशों में सत्ता की बाट जोह रही ,  वहीं मध्य प्रदेश के स्कूल अपनी दशा में आंसू बहा रहे हैं आज पन्ना में शासकीय स्कूल मैं घटिया निर्माण कार्य और शिक्षा व्यवस्था की पोल  उस समय खुल गई जब एक बाथरूम की छत छात्रों के ऊपर  गिरगई और वहां मौजूद 2 छात्र गंभीर हालत में घायल हो गए जिन्हें सतना के लिए रिफर किया गया है घायल छात्र की मां राजा बाई का कहना है

स्कूल की गिरी छत

कि मैं स्कूल छोड़कर घर आई थी तभी कुछ देर बाद सूचना मिली की छत गिरने से मेरा बेटा घायल हो गया है पैर टूट गया हड्डियां निकल आई इतना ही नहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर पर इलाज के लिए पैसे नहीं थे किसी तरह दूसरे से मांग कर सतना इलाज के लिए ले गए हैं इस पूरे घटना का दुखद पहलू यह है कि जैसे ही बाथरूम की छत गिरी और मौजूद विद्यार्थी घायल हुए तो वहां मौजूद अध्यापक इन्हें बचाने और इलाज कराने ले जाने की बजाय स्वयं स्कूल छोड़कर भाग गए सूचना मिलने के बाद गांव के लोग पहुंचे और घायल छात्रों को पहले सलेहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें सतना रेफर कर दिया गया है

 छपरवारा घटना पर होगी कार्यवाही शिक्षा विभाग

प्रभारी डीपीसी अरविंद गौर

बाथरूम की छत गिरने से यहां 2 छात्र घायल हुए हैं और अध्यापक घबराकर स्कूल छोड़कर भाग गए इस पर शिक्षा विभाग ने जांच करा कर कार्यवाही करने की बात की है प्रभारी डीपीसी अरविंद गौर ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच के लिए दल गठित कर दिया गया है वहीं अध्यापकों का घायल अवस्था में छात्रों को छोड़कर भाग जाना गंभीर मामला है हम शीघ्र ही दोषियों पर कार्यवाही करेंगे हम जांच प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ स्तर पर कार्यवाही की कालिख कर रहे हैं

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी