ताज़ा खबर
पन्ना मे बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा आयोजित,गरीब अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न, शामिल हुए बागेश्वरधाम सरकार, दिया आशीर्वाद पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल

पन्ना – पुरैना हाई स्कूल में बीमार हुई 10 छात्राएं,,, 6 कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती ,,सांसद ने ली घटना की जानकारी

पन्ना – पुरैना हाई स्कूल में बीमार हुई 10 छात्राएं,,, 6 कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती ,,सांसद ने ली घटना की जानकारी

स्कूल प्रार्थना के दौरान छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

 बेहोश होकर गिरी

गंभीर हालत में कटनी रिफर

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

(शिवकुमार त्रिपाठी) आज पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल पुरैना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जैसे ही स्कूल की प्रेयर हुई अचानक से ही 10 से अधिक छात्राएं चक्कर खाकर बेहोश हो गई  देखते ही माहौल पूरा बिगड़ गया और चारों तरफ रोने और चिल्लाने की आवाज आने लगी आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते सभी छात्राओं को कटनी रेफर कर दिया गया है वही मौके स्कूल के टीचर ह ने कहा कि भूत प्रेत का मामला हो यह संभव है टीचर गंगा प्रसाद गौतम का कहना है कि यह भूत प्रेत मानकर ग्रामीण चल रहे

अस्पताल में इलाज रत छात्रायें

 छात्राओं की हालत बिगड़ता देख पास में खड़ी छात्राएं भी भयभीत हो गई छात्राओं का कहना है कि अचानक से एक लड़की को चक्कर आया और बेहोश हुई और देखते ही देखते करीब 12 छात्राएं इसकी चपेट में आ गए और बेहोश हो गए

  • इस संबंध में एसडीएम रचना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लड़कियां स्वस्थ अंडर ऑब्जर्वेशन में है कटनी अस्पताल में 8 छात्राओं को रखा गया है मनोचिकित्सक को भी बुलाया गया है उनकी देखरेख में इलाज होगा हमें उम्मीद है स्वस्थ होकर सभी छात्राएं घर पहुंचेंगी

 सांसद ने लिया संज्ञान जानकारी ले उचित व्यवस्था एवं इलाज करने के निर्देश दिए

जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल पुरैना में प्रार्थना के दौरान अचानक 10 छात्रों की तबीयत बिगड़ जाने और गंभीर हालत में कटनी रिफर होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने संज्ञान लिया है तत्काल कलेक्टर संजय मिश्रा एवं एसडीएम रचना द्विवेदी से जानकारी ले छात्राओं के स्वास्थ्य की उचित देखरेख और इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की कहा जो भी आवश्यक हो उचित इलाज दिया जाए जरूरी होने पर और भी जरूरत होती है तो मैं मदद करने को तैयार हूं सांसद द्वारा घटना के संज्ञान लेने पर क्षेत्रीय लोगों मैं खुशी है सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बीमार बेटियों के परिजनों से बात की कहा शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर आएंगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी