ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

सिमरिया में ठेकेदार की अवैध शराब पकड़ी गई,,, दो गिरफ्तार ,,,पर ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं,,, एजेंटों के माध्यम से गांव-गांव बेच रहे अवैध शराब

सिमरिया में ठेकेदार की अवैध शराब पकड़ी गई,,, दो गिरफ्तार ,,,पर ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं,,, एजेंटों के माध्यम से गांव-गांव बेच रहे अवैध शराब

बोलेरो में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
नौ पेटी गोवा व्हीस्की तथा चार पेटी वियर के साथ बोलेरा गाड़ी जप्त

शराब कारोबारियो द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री का जाल गांव-गांव बिछाया गया है। गांव-गांव में अवैध रूप से दलालो के जरिये शराब की बिक्री के लिये अवैधानिक तरीके से शराब की सप्लाई शराब कारोबारी कर रहे है। पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिये धरपकड़ की कार्यवाहिया भी की जा रही है। परंतु पर्दे के पीछे रह कर शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहे कारोबारियो पर पुलिस के यहां नही पहुंच पा रहे है। जिसके चलते कार्यवाहियो के बावजूद भी बड़े मुनाफे के चलते अपने नौकरो तथा गुर्गों के जरिये शराब का कारोबार गांव-गांव बिछा हुआ है सिमरिया थाना पुलिस शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो की धरपकड़ के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है बीते दिवस सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बडख़ेरा ग्राम में छापामार कार्यवाही करते हुये एक आरोपी के मकान के सामने स्थित बाड़े से काफी मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी थी। जिसके बाद दूसरे दिन ७ अक्टूबर को सिमरिया थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये बोलेरो में भर कर जा रही अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब को जप्त करते हुये दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है सिमरिया थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार सिमरिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जायी जा रही है। सूचना प्राप्त होने के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा थाना पुलिस बल जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, पीएसआई अंजली सिंह, एएसआई आरती प्रजापति, रामअवतार पटेल, आरक्षक बलवंत, अनिल गर्ग, दिव्या, अजय, अतुल, सैनिक अखिल, गणेश तिवारी, चंद्रकिशोर बागरी शामिल किये गये। सूचना के मुताबिक दनवारा बडख़ेरा आम रोड में पुलिस की टीम बोलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी-९३-डब्ल्यू-०४३६ को पकडऩे के लिये तैनात हो गयी। सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रही बोलेरो गाड़ी को टीम द्वारा रूकवाया गया जिससे जैसे ही गाड़ी धीमि हुई गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उससे कूद कर भाग गया। पुलिस द्वारा गाड़ी की घेरा बंदी करते हुये रोका गया जिसमें दो आरोपी बृजेश यादव पिता देशपत यादव उम्र ३० वर्ष निवासी कारी थाना कोतवाली देहात टीकमगढ़, लच्छू कुशवाहा पिता कल्लू कुशवाहा उम्र २८ वर्ष निवासी मझगवां थाना सटई जिला छतरपुर सवार थे पुलिस द्वारा गाड़ी को रूकवाने के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया तथा वियर की ४ पेटिया पायी गयी पुलिस द्वारा वाहन में सवार आरोपियो से शराब के परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गये जो उनके पास नही पाये गये जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण में शराब का अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये बोलेरो वाहन तथा गोवा कम्पनी की व्हीस्की शराब की ९ पेटिया जिनमें कुल ८१ लीटर शराब कीमतन करीब ४५ हजार रूपये तथा ४ पेटी वियर कुल २६ लीटर कीमतन करीब ८ हजार रूपये को जप्त किया गया साथ ही साथ पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी को भी जप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। बोलेरो सहित जप्तशुदा शराब और दोनो आरोपियो को पुलिस द्वारा थाना सिमरिया ले जाया गया जहां पर दोनो आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) का प्रकरण दर्ज करते हुये गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस का कहना है कि बोलेरा गाड़ी में सवार अन्य तीसरे आरोपी के संबंध में पकड़े गये दोनो आरोपियो से पुलिस पूछ-तांछ कर रही है तीसरा आरोपी अज्ञात है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियो से यह भी
पूछ-तांछ कर रही है कि उनके द्वारा यह शराब कहां से और किससे लायी गयी है। दर्ज अपराधिक प्रकरण की विवेचना कार्यवाही शुरू हो गयी है।

नवरात्रि की अघोषित बंदी का फायदा उठाना चाहते हैं ठेकेदार

दरअसल नवरात्र के सीजन पर अधिकांश लोगों ने लगाना बंद कर दिया था आज नवमी है कल से लोग खूब जाम टकराएंगे इसका फायदा उठाने के लिए अवैध शराब के कारोबारियों ने योजना बना रखी है और दीपावली तक खूब पीने और पिलाने का दौर चलेगा लिहाजा पुलिस को इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गांव गांव में जो अघोषित ठेके खुल चुके हैं उन पर धरपकड़ की कार्यवाही करनी चाहिए पुलिस की यह कार्रवाई तारीफ के काबिल है पर यह शराब कहां से लाई गई और कौन इसे भी कोने में शामिल है उस पर भी एफ आई आर दर्ज करनी चाहिए जिससे ठेकेदार घर घर और गांव गांव शराब न बिकवा सके


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी