✎ शिव कुमार त्रिपाठी
पिछले लॉकडाउन की तरह पैसा कमाने की जुगत में अवैध शराब माफिया
थाना अमानगंज थाना सलेहा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही
20 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की अबैध शराब जप्त
2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
(शिवकुमार त्रिपाठी) पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना धर्मराज मीना द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री रोकने की कार्यवाही के अभियान के तहत् एडिशनल एसपी बी0के0एस0 परिहार के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय गुनौर पियूष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपने अनुभाग के थाना प्रभारियो को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी सलेहा उनि0 अभिषेक पाण्डेय द्वारा लगातार कस्बा एवं देहात का भ्रमण किया गया एवं जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए जो मुखबिर की सूचना उनि0 राकेश तिवारी थाना प्रभारी अमानगंज को सूचना मिली की पवई तरफ से एक बोलेरो गाडी मे अबैध शराब रख कर सलेहा तरफ आ रही उक्त मुखविर की सूचना को थाना प्रभारी अमानगंज ने थाना प्रभारी सलेहा को अवगत कराया व दोनो थानो की पुलिस ने संयुक्त घेरा बंदी कर उक्त वाहन एम0पी0 17 सी0ए0 6134 बुलेरो बाहन को दर्दहाई मोड पटना तमोली मे रोक कर चैक किया तो वाहन मे 20 पेटी गोवा अंग्रेजी विस्की शराब की पेटिय़ां लोड थी बाहन चालक से पूंछताँछ किया जिसने बताया की पवई के शराब मैनेजर से शराब 3500/रू प्रति पेटी की दर से खरीद कर नरायणपुरा मे अपनी बुलेरो गाडी से लाकर नरायणपुरा मे माल मेरी गाडी मे लोड किया था जो रिछुल तथा आस पास विक्री करने हेतु लिये जाना बताया उक्त शराब रखने बेचने व परिवहन करने का लायसेन्स नही होना बताया कब्जे से अवैध 10000 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा विस्की(20 पेटी ) की कीमती 130000रू की शराब को गवाहो के समक्ष जप्त किया तथा बुलेरो क्र0 एम0पी0 17 सी0ए0 6134 बाहन को जप्त किया तथा साक्ष्य अधि0 के कथन के अधार पर पवई से बुलेरो गाडी यू0पी0 93 जेड 6231 को कब्जे मे लिया गया जिसने बताया की उक्त शराब रीछुल थाना जसो जिला सतना शराब का विक्रय करने ले जा रहे थे परिवहन करने का कोई वैध परमिट पेश नही किया गया अतः दोनो आरोपीगणो का का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दंण्डनीय पाये जाने पर गिरफ्तार किया बाद वापसी पर अपराध क्र0 116/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना किया दोनो आरोपियो का जे0आर0 तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि0 राकेश तिवारी, थाना प्रभारी सलेहा उनि0 अभिषेक पाण्डेय सउनि0 बी0के0 शुक्ला, सउनि0 शिवमणि शुक्ला, प्रआर0 342 सेवकलाल प्रजापति, प्रआर0 अशोक चौरसिया साईबर सेल पन्ना प्रआर0 नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 168 आशीष अवस्थी ,आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह रजावत ,आरक्षक राहुल पाण्डेय, आर0 606 राकेश सिंह, आर0 129 भूपेन्द्र त्रिपाठी, आर0 635 शिवेन्द्र मिश्रा, आर0 480 आनंद बागरी, आर0 660 पुष्पेन्द्र जाट. सै048 माधव की सराहनीय भूमिका रही ।