धरमपुर में आयोजित हुआ महा शिवरात्रि महोत्सव,, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने की सराहना
धरमपुर में आयोजित हुआ महा शिवरात्रि महोत्सव,, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने की सराहना
धरमपुर में आयोजित हुआ महा शिवरात्रि महोत्सव•
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम, एवं एसपी धर्मराज मीणा हुए शामिल
( शिवकुमार त्रिपाठी ) धरमपुर के ऐतिहासिक परमहंस आश्रम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शतानंद गौतम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विष्णु पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों को उचित मंच देने इस महोत्सव का आयोजन जनपद सदस्य रामबाबू गौतम ने किया था
इस कार्यक्रम में जबलपुर के रंगमंच कार्यक्रम मनीष अग्रवाल ने प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया, भजन संगीत एवं नृत्य की इस प्रस्तुति में कलाकार महिमा गुप्ता, पूनम शर्मा, प्रशांत बाल्मिक, नमन गुप्ता ने लगातार संगीत की धुन में प्रस्तुतियां देकर लोगों को प्रभावित किया इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुनने कालिंजर अजयगढ़ सहित आसपास की कई गांव के लोग मौजूद रहे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि परमहंस आश्रम में ऐतिहासिक दंगल होता है इस कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को उचित मंच मिलेगा रामबाबू गौतम ने यह जो आयोजन किया है प्रशंसनीय है और हमारे यहां की प्रतिभाएं सामने आएंगी कार्यक्रम के अध्यक्ष सतानंद गौतम ने आए अतिथियों को धन्यवाद दीया और इस इलाके की कलाकारों को उचित मंच और सहयोग देने की बात कही श्री गौतम ने कहा परमहंस आश्रम से लोगों की आस्था जुड़ी है और इस कार्यक्रम से लोगों में भक्ति साधना के साथ कलाकारों को उत्साहवर्धन कभी मौका मिला है विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विष्णु पांडे ने कलाकारों को शुभकामनाएं दी और कहा ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में और आयोजित होने चाहिए
इस कार्यक्रम में हनुमंत प्रताप सिंह, रामबाबू गौतम, अभिमन्यु सिंह, सुखदेव गौतम, हरिओम गुप्ता, बृजेश गुप्ता, पुष्पेंद्र सोनी, प्रमोद शर्मा , मुकेश सिंह, माता प्रसाद, विकास सिंह , दिलीप विश्वकर्मा ,हरी राम , प्रेम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे