ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

गुनौर से शिवदयाल बागरी जीते , प्रहलाद लोधी की जीत, मुकेश नायक की बड़ी हार

गुनौर से शिवदयाल बागरी जीते , प्रहलाद लोधी की जीत, मुकेश नायक की बड़ी हार

गुनौर विधानसभा से कांग्रेस के शिवदयाल बागरी की जीत हुई है और यहां एक बार के विधायक रहे राजेश वर्मा हार स्वीकार कर निकल चुके हैं भावी कसम कस के बीच शुरुआत से ही खयाल बागरी ने बढ़त बना ली थी और किसी भी हाल में शिवदयाल बागरी पीछे नहीं रहे सभी चक्रों में शिवदयाल बागरी जीते हैं राजेश वर्मा ने हार स्वीकार की और उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया खास बात यह है कि शिवदयाल बागरी के लिए एकमात्र सभा नवजोत सिंह सिद्धू को मिली थी जो भी फेल हो गई कांग्रेस पार्टी के जिला मुख्यालय के किसी बड़े पदाधिकारी ने शिवदयाल का काम नहीं किया और इसके बावजूद वह जीतने में सफल हो गए शिवदयाल ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष पर वित्त घात करने का आरोप भी लगाया था और कहां था निर्वाचन सामग्री घर पर रख ली

मुकेश नायक हारे

पवई विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता खूब बड़ी शर्मनाक हार मिली है जिसमें भाजपा के प्रहलाद मोदी बड़े अंतर से जीते हैं मुकेश नायक ने अंतिम राउंड तक हार का इंतजार नहीं किया क्योंकि जीत का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा था और मुकेश नायक समझ गए थे कि अब जीत होने वाली नहीं है लिहाजा निर्णय होने से पूर्व ही मतगणना स्थल छोड़कर बाहर चले गए और भी हार को स्वीकार कर निकली है प्रह्लाद लोधी क्षेत्रीय प्रत्याशी थे और उन को चुनाव जिताने में क्षेत्रीय मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी