ताज़ा खबर
आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरेश कुमार ने फहराया तिरंगा,,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने अपने ऑफिस में ध्वजारोहण किया, नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा

पन्ना विधानसभा से शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे सूची जारी , भाजपा की सीट अब भी होल्ड पर

पन्ना विधानसभा से शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे सूची जारी , भाजपा की सीट अब भी होल्ड पर

शिवजीत सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित
कांग्रेस ने चौथी सूची जारी की

(शिवकुमार त्रिपाठी)

पन्ना की बहुप्रतीक्षित विधानसभा सीट में आखिरकार कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर ही दी भारतीय जनता पार्टी अभी टिकट घोषित करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है
आई सूची में शिवजीत सिंह उर्फ भैया राजा को टिकट दी गई है हालांकि पहले से घोषित रूप से उनके नाम की चर्चा की जा रही थी लेकिन कांग्रेसमें सबसे ज्यादा दावेदार रहे हैं और आज सूची जारी करते हुए शिवजीत सिंह का नाम कांग्रेस पार्टी ने फाइनल कर दिया है
शिवजीत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले क्षत्रिय नेता है और पहाड़ीखेड़ा क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया है और राजनीतिक स्तर पर मीनाक्षी नटराजन के काफी करीबी माने जाते हैं बी कांग्रेस पार्टी की यूथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रहे और उनके समय कांग्रेश काफी मजबूत हुई थी शिवजीत सिंह की घोषणा होते ही उनसे जुड़े लोगों ने खुशी का इजहार किया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी