✎ शिव कुमार त्रिपाठी
रात में पन्ना आते वक्त हुआ था एक्सीडेंट
सिंगरौली के रहने वाले थे शाहिद एमडी शाहिद
पन्ना पुलिस लाइन में रहता है परिवार
पेड़ से टकरा गई थी सरकारी जीप
कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी के सिलसिले में आ रहे थे पन्ना तभी हुआ एक्सीडेंट
पन्ना जिले के धरमपुर थाने में पदस्थ एसआई एमडी शाहिद का रात में हुए एक्सीडेंट के बाद जबलपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया था है बे धरमपुर से पन्ना पुलिस लाइन आ रहे थे तभी उनकी सरकारी जीप दहलान चौकी के पास पेड़ से टकरा गई और वे घायल हो गए उन्हें अंदरूनी चोट लगी थी लिहाजा रात में ही जबलपुर रेफर कर दिया गया था और इलाज के दौरान जबलपुर में उनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी अंदरूनी चोटें थी पसलियां टूट गई थी और कई अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट थी वह सभी से बात कर रहे थे और सुबह 7:00 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया पुलिस को इस घटना के बाद से गहरा धक्का लगा है
एक्सीडेंट के तुरंत बाद एसपी मयंक अवस्थी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे और तत्काल इलाज के लिए जबलपुर भिजवाया और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका इस घटना के बाद से पन्ना पुलिस में शोक का माहौल है एसपी मयंक अवस्थी ने दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है वही जानकारी देते हुए पुलिस रक्षित निरीक्षक देवका सिंह बघेल ने बताया कि जो पन्ना में प्रथम कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी होनी वाली है इस कारण मैदानी क्षेत्र में तैयारी करने और उनकी थाना क्षेत्र हरदी की विशेष व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय बुलाया गया था और आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया उनकी मौत से सभी को सदमा लगा है
सिंगरौली की रहने वाले थे एमडी शाहिद
थाना धरमपुर एमडी शाहिद सिंगरौली के रहने वाले है वह करीब 2 वर्ष से पन्ना में पदस्थ थे उनके दो बच्चे और पत्नी पन्ना पुलिस लाइन में रह रहे हैं मिलनसार और मददगार स्वभाव के एस आई एमडी शाहिद कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे और जनता में उनका अच्छा बर्ताव था उनके कार्यकाल में जिले में किसी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई यही कारण है कि मिलनसार और नेक इंसान के दुखद निधन पर लोगों में दुख पहुंचा है
साथी आरक्षक भी घायल
धरमपुर से पन्ना आते वक्त दहलान चौकी के पास अचानक जंगली जानवर सड़क पर आ गया उसे बचाने जीप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई जिसमें आरक्षक प्रदीप हरदेनिया भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है
श्रद्धांजलि
कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी एमडी शाहिद की मौत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम सहित उनको जानने पहचानने वाले लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है सतानंद गौतम ने कहा कि एमडी शाहिद ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं
एसपी मयंक अवस्थी ने श्रद्धांजलि,, कहा वीर योद्धा
आज हमारे बीच पन्ना पुलिस का एक वीर योद्धा एवं बेहद नेक दिल इंसान नहीं रहा। वे कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में पिछले डेढ़ महीने से अनवरत लगे हुए थे। डेढ़ महीने से अपने परिजनों से नहीं मिले थे और दिन रात क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। क्योंकि उनका क्षेत्र कोरोना की दृष्टि से बेहद संवेदनशील था इसलिए पिछले कुछ महीनों से वे लगातार समर्पित एवं कटिबद्ध थे। से कल भी इसी क्रम में वे ड्यूटी पर निकले थे एवं उनके क्षेत्र के गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आगे की कार्य योजना बना रहे थे। अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी वे हमेशा गंभीर एवं धैर्यवान रहते हुए अपनी ड्यूटी करते थे एवं उनसे बात करके हमेशा ही सौंपे गए कार्य की सफलता का विश्वास जागृत होता था। दिनांक 10/05/2020 को डियूटी दौरान थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्री एम.डी. शाहिद का दुखद एक्सीडेण्ट हुआ था जिससे उन्हे ज्यादा अंदरूनी चोटे आने के कारण जिला अस्पताल पन्ना से इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया था । जहाँ इलाज दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे । यह घटना पन्ना पुलिस के लिये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे समस्त पन्ना पुलिस परिवार मे शोक का वातावरण है । ऐसे समय में जब हम सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं इसमें शाहिद जैसे अत्यंत मेहनती, गंभीर एवं जिम्मेदार योद्धा के जाने से हमें अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुखद घड़ी में पूरा पन्ना पुलिस परिवार श्री शाहिद के परिवार के साथ है। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।।