ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

सिद्धनाथ में घटिया निर्माण की पोल खुली, बह गई पुलिया और सड़क, सांसद ने दिखाई नाराजगी,, जांच के आदेश

सिद्धनाथ में घटिया निर्माण की पोल खुली, बह गई पुलिया और सड़क, सांसद ने दिखाई नाराजगी,, जांच के आदेश

सिद्धनाथ में गुणवत्ताहीन काम की होगी जांच- बीडी शर्मा

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं पर्यटन विभाग के दोनों इंजीनियर अपने कारनामों के लिए चर्चित

और भी कामों की हो जांच

पहाड़ी खेड़ा मार्ग की भी धस रही है पुलिया

(शिवकुमार त्रिपाठी ) पन्ना जिले की सबसे प्राचीनतम और भगवान राम के आगमन का स्थान सिद्धनाथ इन दिनों चर्चा में है यहां किए गए गुणवत्ताहीन काम की पहली बरसात ने ही पोल खोल कर रख दी जिसमें सड़क और पुलिया का बड़ा हिस्सा पहली बरसात में ही बह गया, अब विभागों के इंजीनियरों के कारनामों की चर्चा हर जगह हो रही है जैसे ही नवनिर्मित सड़क और पुलिया की बह जाने की खबर भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा को लगी उन्होंने तत्काल नाराजगी व्यक्त की है

उन्होंने कलेक्टर सुरेश कुमार को तत्काल पत्र लिखकर घटिया निर्माण की विस्तृत जांच कराए जाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं पत्र में उन्होंने लिखा कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से काम की गुणवत्ता और रास्ता की क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है तत्काल इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की जाए और कलेक्टर ने भी तत्काल जांच की आदेश दे दिए हैं

 


अज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य की राशि सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने ही स्वीकृत कराई थी उन्होंने जब शिलान्यास किया था तभी हिदायत देते हुए अच्छा कार्य किए जाने की निर्देश दिए थे फिर भी इंजीनियरों ने बन्दर बाँट किया और घटिया निर्माण किया

दो विभागों के कार्यपालन यंत्री करेंगे जांच

सिद्धनाथ मंदिर का दृश्य

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने जैसे ही बही पुलिया सड़क के गुणवत्ताहीन काम की जांच के लिए पत्र लिखा तत्काल कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन जयंती एवं पीयू के कार्यपालन नियंत्रित दो लोगों की जांच समिति बनाई है और दोषियों पर कार्यवाही के लिए विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है कहा मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच करें और इस पर कौन सा विभाग दोषी है बताएं जिससे कार्रवाई की जा सके

पहाड़ीखेरा मार्ग की भी धस रही है पुलिया

अभी हाल में ही करोड़ों रुपए की लागत से पन्ना और पहाड़ीखेरा के लिए मार्ग का निर्माण किया गया है इस मार्ग की शुरू से ही निर्माण पर प्रश्न चिन्ह उठते रहे हैं अब जो पुलियों का निर्माण किया गया है उसकी बगल की मिट्टी धस रही है जैसे वर्षात हुई मिट्टी धसने लगी और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए जिसे रिपेयर करने के लिए ठेकेदार ने प्रयास किया लेकिन पुलिया लगातार धस रही है और राहगीरों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने कहा कि बड़े-बड़े गड्ढे के पढ़ने से एक्सीडेंट हो रहे हैं लोगों ने अपील की है कि जो भी पहाड़ीखेड़ा से पन्ना के मार्ग पर सफर करता है धीरे वाहन चलाएं और पुलियों पर बड़े आराम से निकले क्योंकि यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं,,

पहाड़ीखेरा मार्ग की भी हो जांच

पहाड़ी खीर मार्ग में गुणवत्ता हैं काम की भी जांच कराई जाने की आवश्यकता है क्योंकि यह अति महत्वपूर्ण मार्ग है और इस तरह से पलिया धसने लगेगी तो लोगों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा और रोड भी जल्दी टूट जाएगी

भाजपा ने जारी किया प्रेस नोट

सांसद विष्णु शर्मा ने क्षतिग्रस्त सिद्धनाथ मार्ग के दिए जांच के आदेश
महर्षि अगस्त्य की तपोस्थली कही जाने वाली सिद्धनाथ तीर्थ स्थल में गत वर्षो में विकास पुरुष कहे जाने वाले स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा ने कई विकास के कार्य किए है
उन्हें जैसे ही मीडिया से प्रकाशित समाचार पत्रों से यह पता चला कि अभी हाल ही में निर्मित सिद्धनाथ मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो चुका है उक्त मार्ग का निर्माण कार्य निचले स्तर (मिट्टी एवं जीएसबी )का कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सेवा द्वारा कराया गया है तथा मार्ग में सी सी रोड का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा कराया गया है लेकिन उक्त मार्ग पहली बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे स्पष्ट होता है कि यह निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है जो अत्यंत खेद जनक है ,

श्री शर्मा ने कलेक्टर पन्ना को पत्र के माध्यम से तुरंत आदेश दिया की यह लापरवाही किस स्तर पर और किन के द्वारा की गई है जिससे मार्ग क्षति ग्रस्त हो गयाहै ।
ऐसे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए राशि वसूली के साथ-साथ, निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई की जाए
तथा मार्ग का निर्माण शीघ्रकराया जाए।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी