ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

सांसद की गुनौर विधानसभा को नए वर्ष की सौगात,,,,सकरिया, ककरहटी, गुनौर सड़क के लिए 63 करोड़ स्वीकृत

सांसद की गुनौर विधानसभा को नए वर्ष की सौगात,,,,सकरिया, ककरहटी, गुनौर सड़क के लिए 63 करोड़ स्वीकृत


केंद्रीय सड़क निधि से सड़क निर्माण की स्वीकृति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था सांसद बीडी शर्मा ने पत्र

(शिवकुमार त्रिपाठी)  सांसद विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा के अब तक की सबसे सक्रिय सांसद है हमेशा ही यहां के निर्माण , विकास एवं रोजगार कार्यों के लिए सक्रिय रहते हैं अभी हाल में वालीबॉल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद उनके प्रयास से नए वर्ष 2023 की बड़ी सौगात मिली है गुनौर विधानसभा मैं 63 करोड़ 33 लाख से सकरिया, ककरहटी, गुनौर, डिघोरा रोड की स्वीकृति केंद्रीय सड़क निधि से मिली है केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को उन्होंने पत्र लिखा था कि nh39 के इस क्षेत्र के 29 किलोमीटर मैं सड़क का उन्नयन किया जाना अति आवश्यक है लिहाजा केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा गुनौर में 63 करोड़ 33 लाख रुपए की स्वीकृति का पत्र जारी किया है

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने 20 नवंबर 2022 को मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था स्वीकृति मिलने के बाद सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है अब सकरिया, ककरहटी , गुनौर होते हुए डिघोरा तक अच्छी चौड़ी सड़क बन सकेगी और यह सड़क सलेहा पवई के चौड़े रास्ते से जुड़ जाएगी जिससे आवागमन में आसानी होगी इस स्वीकृति के बाद गुनौर विधानसभा के मतदाताओं ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है कि ककरहटी हमेशा उपेछित रहा है इस सड़क से ककरहटी नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास और आवागमन हो सकेगा,, इस नगरी क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर सांसद विष्णु दत्त शर्मा की प्रशंसा की है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी