ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

सांसद की गुनौर विधानसभा को नए वर्ष की सौगात,,,,सकरिया, ककरहटी, गुनौर सड़क के लिए 63 करोड़ स्वीकृत

सांसद की गुनौर विधानसभा को नए वर्ष की सौगात,,,,सकरिया, ककरहटी, गुनौर सड़क के लिए 63 करोड़ स्वीकृत


केंद्रीय सड़क निधि से सड़क निर्माण की स्वीकृति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था सांसद बीडी शर्मा ने पत्र

(शिवकुमार त्रिपाठी)  सांसद विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो लोकसभा के अब तक की सबसे सक्रिय सांसद है हमेशा ही यहां के निर्माण , विकास एवं रोजगार कार्यों के लिए सक्रिय रहते हैं अभी हाल में वालीबॉल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद उनके प्रयास से नए वर्ष 2023 की बड़ी सौगात मिली है गुनौर विधानसभा मैं 63 करोड़ 33 लाख से सकरिया, ककरहटी, गुनौर, डिघोरा रोड की स्वीकृति केंद्रीय सड़क निधि से मिली है केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को उन्होंने पत्र लिखा था कि nh39 के इस क्षेत्र के 29 किलोमीटर मैं सड़क का उन्नयन किया जाना अति आवश्यक है लिहाजा केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा गुनौर में 63 करोड़ 33 लाख रुपए की स्वीकृति का पत्र जारी किया है

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने 20 नवंबर 2022 को मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था स्वीकृति मिलने के बाद सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है अब सकरिया, ककरहटी , गुनौर होते हुए डिघोरा तक अच्छी चौड़ी सड़क बन सकेगी और यह सड़क सलेहा पवई के चौड़े रास्ते से जुड़ जाएगी जिससे आवागमन में आसानी होगी इस स्वीकृति के बाद गुनौर विधानसभा के मतदाताओं ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया है कि ककरहटी हमेशा उपेछित रहा है इस सड़क से ककरहटी नगर पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास और आवागमन हो सकेगा,, इस नगरी क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त कर सांसद विष्णु दत्त शर्मा की प्रशंसा की है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी