✎ शिव कुमार त्रिपाठी
महंगाई व वायदा खिलाफी को ध्यान में रखकर करें मतदान- पटवारी
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की नामांकन रैली में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता
(शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना) खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीप नारायण यादव के आज 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अवसर पर आयोजित रैली में सम्मिलित होने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पन्ना पहुंचे। आयोजित कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें वर्ष 2014 व अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मतदान करना है।
उन्होंने कहां की वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा यह नारा दिया था की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे को लेकर लड़े गए चुनाव में सरकार बनने के बाद यह भूल गए और आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है खाने का तेल हो चाहे पेट्रोल- डीजल हो कांग्रेस के जमाने में उसका क्या मूल्य हुआ करता था आज क्या है यह किसी से छिपा नहीं है। श्री पटवारी ने कहा कि अभी भाजपा के लोग चुनाव प्रचार के दौरान आपके पास वोट मांगने के लिए आएंगे तो उनसे जरूर पूछिएगा की जो आपने गेहूं 2700 रुपए व धान 3100 रुपए में खरीदने की बात की थी वह वायदा पूरा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक आरजकता है भाजपा के लोग हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं और उनको न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा कोर्ट में लड़ रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना व कटनी में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की बात चुनाव के दौरान कही थी लेकिन 5 साल के बीत जाने के बाद भी वह नहीं बन पाया जबकि प्रदेश व केंद्र में इन्हीं की सरकार थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार को हटाना जरूरी है क्योंकि इन्होंने देश लूटने का काम किया है देश का संविधान कैसे बचाया जाए वह तभी बचेगा जब हमारे गठबंधन के साथी को जिताने के लिए आप मुस्तेदी से कार्य करें। श्री यादव ने कहा कि पन्ना जिले में अवैध उत्खनन यहां के भाजपा के सांसद व विधायक की साठ गांठ से करवाया जा रहा है।
सड़क से लेकर न्यायालय तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी- तन्खा
नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा जब कार्यक्रम के उपरांत हेलीपैड जाने लगे तभी वहा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात करते हुए भाजपा के नेताओं के द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करवाये जाने की बात कही जिनको आस्वस्त करते हुए श्री तन्खा ने कहा की सड़क से लेकर न्यायालय तक उनको न्याय दिलाया जाएगा उन्होने कहा कि ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पूर्व विधायक गण महेंद्र बागरी, आलोक चतुर्वेदी, आईडी प्रजापति,नीलांशु चतुर्वेदी जीवनलाल सिद्धार्थ, कविता राजे,भरत मिलन पांडे,दीपनारायण यादव सहित कांग्रेस व सपा के कार्यकता मौजूद।आभार प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह व सपा जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह यादव व सँयुक्त संचालन राजबहादुर पटेल व अनीश खान ने किया।