ताज़ा खबर
Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घर-घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया, बाइक रैली निकाली अपने बंगले में फहराया तिरंगा पन्ना नगरपालिका अध्यक्ष मीना विष्णु पांडे के 2 वर्ष पूरे,, बधाई , , एक अरब 29 करोड़ के विकास कार्य,,,, साफ,सुंदर और विकसित पन्ना लक्ष्य जादू टोना के शक में पूर्व सरपंच सहित 3 की हत्या, कढना गांव की घटना, 2 पर हत्या का मामला दर्ज,,, पूरे गांव के लोग एकजुट

पन्ना SP की तीसरी आंख और तिरछी निगाह,,,, होगी FIR और पड़ेंगे डंडे

पन्ना SP की तीसरी आंख और तिरछी निगाह,,,, होगी FIR और पड़ेंगे डंडे

तीसरी आंख
पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें


देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई

पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी

आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोरोना जस्सी महामारी से बचाने का एकमात्र उपाय है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और कहीं भी एक साथ लोग इकट्ठे ना हो और जो भी पीड़ित आता है तत्काल उसका इलाज कराया जाए और उसको आइसोल्लोएड किया जाए पर जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक है इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है


पन्ना में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला यह एक अच्छे संकेत हैं पर जिस तरीके से काम की तलाश में गए लोग पन्ना लौट रहे हैं और सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लाक डाउन तोड़ रहे हैं ऐसे में कब यह बीमारी लोगों तक पहुंच जाए कहा नहीं जा सकता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के साथ एसपी ने अब अपनी तीसरी आंख खोल दी है जिसकी अब तिरछी नजर पड़ेगी

इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल टी आई हरि सिंह ठाकुर यातायात प्रभारी नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस वन और अधिकारी मौजूद रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी