✎ शिव कुमार त्रिपाठी
तीसरी आंख
पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें
देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई
पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी
आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोरोना जस्सी महामारी से बचाने का एकमात्र उपाय है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और कहीं भी एक साथ लोग इकट्ठे ना हो और जो भी पीड़ित आता है तत्काल उसका इलाज कराया जाए और उसको आइसोल्लोएड किया जाए पर जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक है इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है
पन्ना में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला यह एक अच्छे संकेत हैं पर जिस तरीके से काम की तलाश में गए लोग पन्ना लौट रहे हैं और सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लाक डाउन तोड़ रहे हैं ऐसे में कब यह बीमारी लोगों तक पहुंच जाए कहा नहीं जा सकता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के साथ एसपी ने अब अपनी तीसरी आंख खोल दी है जिसकी अब तिरछी नजर पड़ेगी
इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल टी आई हरि सिंह ठाकुर यातायात प्रभारी नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस वन और अधिकारी मौजूद रहे