ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

कांग्रेस नेता स्वर्गीय भास्कर दीक्षित की पुण्यतिथि मैं दी गई श्रद्धांजली और गरीबों को फल वितरण

कांग्रेस नेता स्वर्गीय भास्कर दीक्षित की पुण्यतिथि मैं दी गई श्रद्धांजली और गरीबों को फल वितरण

पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में आयोजित हुई श्रद्धांजलि


जिला चिकित्सालय में विधायक गुनौर शिवदयाल बागरी ने किया फल वितरण

बड़ी संख्या में मौजूद रहे कांग्रेसी

पन्ना जिले की कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और राजनीति के चाणक्य के नाम से मशहूर स्वर्गीय श्री भास्कर दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर गरीबों को फल वितरण किया है गुनौर के विधायक शिवदयाल बागरी की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र सिंह देवेंद्र नगर से आनंद शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज गुप्ता यूथ कांग्रेस नेता वैभव थापक सुनील अवस्थी बीएन जोशी स्वतंत्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर

बच्चा वार्ड पोषण पुनर्वास केंद्र सहित विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया और गरीबों की मदद करने का संकल्प लेकर भास्कर दीक्षित की पुण्यतिथि मनाई इस बीच सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे जहां गरीब अति कुपोषित बच्चों को फल वितरण किया और युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने आदिवासी बच्चे पहाड़ी खेड़ा निवासी 1 वर्षीय आर्यमन गौड़ को गोद लिया इसी तरह ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भी डेढ़ वर्षीय सुनहरा निवासी विकास गौड़ को गोद लिया और पूरी तरह इनके स्वस्थ होने तक संपूर्ण पोषण आहार आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जब तक यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता है खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्था मेरे द्वारा की जाएगी इसी तरह दीपक तिवारी ने भी तत्काल इस बच्चे की खाने पीने की व्यवस्था कराई

कांग्रेस पार्टी के जिले के एकमात्र विधायक शिवदयाल बागरी को जिला अस्पताल के प्रशासक हरि शंकर त्रिपाठी ने भ्रमण कराया और हॉस्पिटल की जानकारी दी इस बीच साफ सफाई का अच्छा बंदोबस्त दिखा प्रशासक ने अस्पताल में उन कमियों को भी बताया जिन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाना है विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि डॉ अब भी अस्पताल में कम है मरीजों का इलाज पूरी तरह से नहीं हो पाता है इसके लिए मेरी प्राथमिकता होगी कि पन्ना जिला चिकित्सालय में और डॉक्टरों की पदस्थापना कराई जाए जिससे मरीजों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने अस्पताल में और व्यवस्थाएं सुधारने की भी बात कही


पृथ्वी ट्रस्ट के सभागार में हुई श्रद्धांजलि

इससे पूर्व सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता तलैया फील्ड स्थित पृथ्वी ट्रस्ट की सभागार में पहुंचे और स्वर्गीय भास्कर दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि भास्कर दद्दा राजनीतिक चाणक्य थे और उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष रहते और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रहते पन्ना के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं

विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि स्वर्गीय भास्कर दीक्षित कांग्रेश की महत्वपूर्ण आधार स्तंभ थे उनके प्रयासों से ही कांग्रेश पार्टी अभी जिले में मजबूत स्थिति में है विधायक ने भास्कर दीक्षित को याद करते हुए कहा कि उनकी हमेशा किए गए प्रयास आज भी हमको याद दिलाते हैं इसी तरह पृथ्वी ट्रस्ट के संचालक युसूफ बेग ने भास्कर दद्दा को याद किया और कहा कि भास्कर दद्दा और मुझे गिरफ्तार किया गया था तो दद्दा ने 24 घंटे झील में पानी नहीं पिया और जेल में ही न्यायालय लगाकर जमानत दी गई थी दद्दा हमेशा गरीबों की मदद करते थे मेरे पिताजी को उन्होंने राजनीति में प्रवेश कराया और हर संभव मदद की


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी