ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

सद्गुरु की सवारी का जगह-जगह हुआ स्वागत, झूमे सुंदरसाथ ,,पार्षद ने कल्पना बबलू यादव बांटा प्रसाद

सद्गुरु की सवारी का जगह-जगह हुआ स्वागत, झूमे सुंदरसाथ ,,पार्षद ने कल्पना बबलू यादव बांटा प्रसाद


दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव, रात दिन चल रहे धार्मिक कार्यक्रम

श्री प्राणनाथ मंदिर पन्ना में स्वर्ण कलश अनावरण
संत शिरोमणि सदानंद महाराज जी व संत मोहनप्रियाचार्य जी के साथ सुन्दराथ जी नें की आरती

(शिवकुमार त्रिपाठी) । पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के आयोजकत्व में दस दिवसीय शरद पूर्णिमा भक्ति भाव के साथ शुरु हो गया। जिस प्रेम के रस में डूबने के लिए देश-विदेश से संतों के साथ विशाल सुन्दरसाथ जी का जन समूह पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी पहुंच चुका है। शनिवार 8 अक्टूबर को स्वर्ण कलश अनावरण सुबह 11 बजे सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर संत शिरोमणि सदानंद महाराज जी व संत श्री मोहन प्रियाचार्य जी व श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन महेश भाई पटेल के साथ समस्त न्यासी गण व महाप्रबंधक देश भूषण शर्मा, वाइस चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा , सचिव रंजीत शर्मा, अभय शर्मा, प्रमोद शर्मा, चन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, तिलकराज शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, अमरेश शर्मा, पुजारी देवकरण त्रिपाठी (गांधी), विदुषी रंजना दुबे, धर्माचार्य पंडित हेमराज शर्मा, योगेश शर्मा  मनोज शर्मा के साथ समस्त पुजारी गण के साथ संत समाज, व मंदिर ट्रस्ट के देश के देवेंद्र प्रांतों के ट्रस्टी के साथ-साथ समस्त सुंदरसाथ मौजूद रहे।

 

श्री जी की सवारी की उतारी गई आरती


पार्षद कल्पना बबलू यादव, मनोज शर्मा ने मिलकर बांटा प्रसाद

अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव महोत्सव का शुभारंभ सद्गुरु की विशाल शोभायात्रा से हो गया है किशोर जी मंदिर के पास सहेली एंपोरियम में सद्गुरु की आरती उतारी गई एवं भाजपा पार्षद कल्पना बबलू यादव के नेतृत्व में मनोज शर्मा, राखी शर्मा देवेंद्र सिंह यादव अरविंद यादव ने प्रसाद वितरण किया गया हलवा चना मिठाई सुंदर साथ लोगो को वितरित किया एवं सभी सुंदरसाथ को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी इस शोभायात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस शरद पूर्णिमा महोत्सव में बड़ी संख्या में भारत के कोने कोने की श्रद्धालु पहुंच रहे हैं

संतों के सानिध्य में हुआ स्वर्ण कलश का अनावरण


स्वर्ण कलश अनावरण कार्यक्रम में संतों से डोरी खींच कर अनावरण किया। इसके बाद संतों नें कलश की आरती उतारी। इस मौके पर सुन्दरसाथ जी द्वारा प्राणनाथ प्यारे की जयकारे लगाकर ब्रम्हचूबतरे को गुंजाएमान कर दिया। इस कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में सुंदरसाथ ब्रम्ह चबूतरे में एकजुट हुए थे।

 

अनवरत चल रहे संगीतमय कार्यक्रम


  • पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में दशहरा के बाद से मंदिर में लगातार संगीतमयी कार्यक्रम के साथ प्रवचन चल रहे हैं। श्री मंदिर ट्रस्ट ने सुन्दरसाथ जी के लिए सारी व्यवस्था की है। मंदिर महाप्रबंधक डी.बी.शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुन्दरसाथ जी के लिए सारी व्यवस्था हमारी ट्रस्ट व्दारा की गई है। संतो का लगातार आगमन हो रहा है। सुन्दरसाथ जी के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। संत समाज लगातार धर्म चर्चा की जा रही है। सभी मंदिरो में पूजा-अर्चना के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

चांदनी रात में श्री जी की सवारी रास मंडल के लिए करेगी प्रस्थान
रविवार 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्यता के साथ आयोजन होने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट से आयोजन की सारी व्यवस्था की जा चुकी है। सुबह से मंदिर में प्रवचन के साथ रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। रात 11 बजे रास के रमैया की जयकारों के साथ श्री जी की सवारी बंगला जी से रास मंडल जाएगी। विशाल सुन्दरसाथ जी के समूह के साथ श्रीजी की सवारी का भव्य स्वागत होगा जिसकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित देखेंगे। प्राणनाथ प्यारे के जयकारों के साथ पन्ना नगरी गुंजाएमान होगी।
पुलिस प्रशासन की रही लुंजपुंज व्यवस्था

प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट व्दारा आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा की सारी तैयारी की गई है लेकिन देश विदेश से आए सुन्दरसाथ जी के लिए सुरक्षा के नाम पर पुलिस प्रशासन व्दारा कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। कई सुन्दरसाथ जी नें पुलिस ओल्डेस्ट बोर्ड कार्यालय में आकर जेब कटने की शिकायत की हैl लकिन पुलिस व्दारा कोई माकूल व्यवस्था नहीं की है। मंदिर प्रबंधन नें पुलिस प्रशासन से सुन्दरसाथ की सुरक्षा को देखते हुए दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की l


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी