ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर यातायात प्रभारी बने,,, अतिरिक्त प्रभार संभालते ही ट्रैफिक में सख्ती ,,

कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर यातायात प्रभारी बने,,, अतिरिक्त प्रभार संभालते ही ट्रैफिक में सख्ती ,,

एसपी मयंक अवस्थी ने यातायात व्यवस्था सुधारने कुजूर को दिया प्रभार

अपने कुशल कार्य शैली के लिए पहचाने जाते हैं अरविंद कुजूर

पन्ना शहर की कानून व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को दुरस्त करना तथा स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाना एवं खतरनाक तरीके से चलाने वाले चालकों पर नकेल कसना मेरा प्रथम लक्ष्य – अरविंद कुजुर (थाना प्रभारी कोतवाली एवं यातायात)
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बीकेएस परिहार के निर्देशन में जिले मे बढती सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी कोतवालीअरविंद कुजुर को यातायात थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया है प्रभार संभालते ही ट्रैफिक एवं देहात थाना पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। जिसमें दिनांक 07.10.19 से 19.10.19 तक यातायात थाना प्रभारी निरीक्षिक अरविन्द कुजूर द्वारा *235 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कि जाकर 103000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया । एंव *शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने वाले के 6 प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किये गये जो माननीय न्यायालय द्वारा वाहनों का जुर्माना कर छोड़ा गया एवं *बिना परमिट स्कूली बच्चो को ढोते पाये जाने पर ओमनी मारूती बेन एम.पी.35बी.ए.0673* के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कि जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा

आज दिनांक 20 10 2019 को यातायात प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा विशेष चेकिंग अभियान सत्यम पैलेस तिराहे पर चलाया गया जिसमें छोटे बड़े सभी प्रकार के 54 वाहनों का चालान किया गया तथा ₹24750 का संबंध शुल्क वसूल किया गया एवं एक वाहन चालाक पर शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर धारा 185 के तहत कार्रवाई कि जाकर वाहन को जप्त किया गया तथा प्रकरण को न्यायालय पेश किया जाएगा उक्त चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी अरविंद कुजुर सहायक उपनिरीक्षक जी पी तिवारी प्रधान आरक्षक सज्जन प्रसाद आरक्षक सुनील पांडे उमाशंकर सिंह विक्रम बागले का सराहनीय योगदान रहा
थाना प्रभारी अरविंद कुजुर का शहर की जनता से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी