ताज़ा खबर
पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ

पन्ना टाइगर रिजर्व में इतने दिखे बाघ कि मन गया टाइगर डे , टूरिस्ट हुए रोमांचित

पन्ना टाइगर रिजर्व में इतने दिखे बाघ कि मन गया टाइगर डे , टूरिस्ट हुए रोमांचित

पन्ना टाइगर रिजर्व मैं 11 जून बनगया टाइगर डे,

अलग-अलग स्थान में 9 बाघ मिले

पर्यटक झूम उठे

( शिवकुमार त्रिपाठी )पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाद खूब देखने को मिल रहे हैं 11 जून को टाइगर रिजर्व में में खूब बाघ दिखाई दिये कि आज का दिन टाइगर दी हो गया और पर्यटकों ने बाघ दर्शन कर खुशी का इजहार किया, बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी पहुंचे सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लग गई थी और खूबसूरत जंगल में लोग प्रकृति के बीच कुछ समय मिला विताकर प्रकृति को नजदीक आकर सीख रहे हैं तो वन्य प्राणियों के दर्शन कर आनंद उठा रहे हैं, सैलानी बोले क्या टाइगर है

 क्या बोले टूरिस्ट

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में बर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे पेंच टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए देश का पहला टाइगर र लोकेशन सफल रहा लेकिन अब यह बाघ खूब अटखेलिया कर रहे हैं आज पन्ना में एक दिन में सुबह ही 9 बाघ देखने को मिले है अलग-अलग स्थान में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिये उन्हें देख पर्यटक झूम उठे हैं, जिन्होंने पहली बार टाइगर देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है पहली बार टाइगर देखने के उपरांत टूरिस्ट शुभी त्रिपाठी ने कहा कि हम कई बार पार्क आए पर टाइगर नहीं मिले आज दो टाइगर पानी में अटखेलिया कर रहे थे जिसे देखकर पहले तो हम डर गए लेकिन बाद में आनंद आने लगा यहां मौजूद मोर और अन्य वन प्राणी भी एकदम शांत हो गए थे टाइगर देखना एक रोमांचकारी अनुभव है

-पन्ना में लगातार भीषण गर्मी के बावजूद पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है टूरिस्टो ने कहा कि यदि पन्ना नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, मुंबई से आई कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही सिया बोली कि डर लग रहा था पर हर सफारी में हमें टाइगर दिखाई दिए हैं टाइगर देख हम खुश हैं

टूरिस्ट अविरज सेठे मुंबई में रहते हैं पूरा परिवार अध्यापन के कार्य से जुड़ा है शिक्षा देते -देते कब वाइल्डलाइफ के मास्टर बन गए उन्हें समझ ही नहीं आया अब वह प्रत्येक वर्ष पन्ना आते हैं और टाइगर देख झूम उठते हैं कहां पन्ना में टाइगर के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलता है यहां की जैव विविधता और वल्चर फेमस मुंबई के इस ग्रुप में कुल 21 लोग आए हैं जिसमें कई लोग कई दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी करके बाग देख रहे हैं आज फिर इन्होंने बाघ दिखा

दिल्ली के राकेश शर्मा मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है उन्होंने पूरे देश के जंगलों का भ्रमण किया और टाइगर देखे पर पन्ना की टाइगर की तारीफ करते नहीं थकते रहते हैं बोले जहां बाघ नहीं है वहां सब एडल्ट टाइगरों का रीलोकेशन किया जाना चाहिए जिससे देश में बाघ बढ़ेंगे और लोगों को जंगलों के प्रति आकर्षित करना आवश्यक है तभी जंगल और वाइल्डलाइफ का संरक्षण हो सकता है  एक नहीं सैकड़ो टूरिस्ट थे

जो पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ कर रहे थे क्योंकि आज बाग खूब देखने को मिले है  पर्यटक सुनादा अपने पति के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व की सैर करने आई थी और उन्होंने कहा बाघ को देखकर अच्छा लगा और पहली बार इस तरह फील हो रहा है मैं कहती हूं जिसने भी पन्ना टाइगर रिजर्व नहीं देखा उसने कुछ नहीं देखा वन्य जीवन में प्रेम रखने वाले लोगों को एक बार अवश्य टाइगर रिजर्व आना चाहिए

टूरिस्ट ही नहीं प्रतिदिन टाइगर रिजर्व की सफारी करने वाली गाइड घनश्याम तिवारी कहते हैं कि आज 9 बाघ दिखे हैं ऐसा लगता है जैसे आज टाइगर डे हो गया हो को जंगल की सफारी करने वाले गाइड भी खुश हैं क्योंकि आज बाघ डे मन गया गाइडों का कहना है कि यदि इस तरह की लगातार बाग देखते रहेंगे तो पर्यटन बढ़ेगा और बाहर से आने वाले टूरिस्ट के कारण हम लोगों को रोजगार मिलेगा ज्ञात होगी पन्ना टाइगर रिजर्व में 6 लेडी गाइड भी है जो टूरिस्ट को वन्य जीवों की जानकारी दे रही है

पन्ना दुनिया का खूबसूरत नेशनल पार्क है यहां टाइगर खूब देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के वन्य जीव और वनस्पति दिखती है पर्यटन बढ़ रहा है लगातार हो रही टाइगर साइटिंग के कारण देश के पर्यटकों की पहली पसंद हो गया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी