ताज़ा खबर
19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे पन्ना में लंबे इंतजार के बाद बनेगा कांग्रेस कार्यालय ,,,प्रदेश अध्यक्ष ने दिए 5 लाख पन्ना:- जे के सीमेंट की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश,, विधायक की मौजूदगी में लाठी चार्ज,,, गनमैन घायल,,, कलेक्टर एसपी से आश्वासन के बाद जाम खुला पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

पन्ना में पहली बार :- महिला को खा गया आदमखोर बाघ

आदमख़ोर हुआ बाघ,,,, महिला को खा गया

प्रबंधन ने पर्यटकों के भ्रमण पर लगाई रोक।

पीटीआर के हिनोता गेट में बाघ ने महिला पर किया हमला।

महिला की हुई मौत तीन बाघों ने बनाया शिकार।

 

!!शिवकुमार त्रिपाठी!!  पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार आदमखोर बाघ द्वारा एक महिला को का जाने का पहला मामला प्रकाश में आया है जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व में सनसनी फैल गई पन्ना टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार आज एक दुखद घटना घटित हुई  आज सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता क्षत्र मैं चारा काटने गई चार महिलाओ में से एक को बाघ फ़ैमिली ने अपना शिकार बना लिया

पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी घटना घटित हुई है जिससे टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम हिनौता के ग्रामवासी दहसत मैं है। सुबह 9 बजे के क़रीब टाइगर रिजर्व मैं चार महिलाये हमेशा की तरह चारा काटने गई थी जब अचानक महिलाओं को बाघ दिखे बाघ ने महिला पर हमला किया और जंगल की और घसीटते हुए ले गया इस पूरी घटना को साथ मैं रही महिलाओं ने देखा बताया की फुलिया साहू उम्र 58 वर्ष जिसको बाघ ने घसीटकर मार डाला तीन बाघ एक साथ थे।

मृतिका महिला की साथी महिला ने बताया कि जब हम लोग जा रहे थे तब अचानक बाघ ने देखकर हमला कर दिया और हम लोग घबरा गए और देखते ही भागने लगे तब तक हमारे साथी महिला को बाग घसीट कर ले गया था और खा डाला 

 वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व पहली बार इस प्रकार की घटना घटी है की इंसान पर बाघो ने हमला किया प्रबंधन द्वारा टाइगर रिजर्व मैं पर्यटकों को रोका गया है हाँथिओं से मॉनिटरिंग कर बाघों की चिह्नित किया जा रहा है बताया की बाघिन 652 के शावकों ने महिला को अपना शिकार बनाया महिला के शव को हँथियों की मदद से बाघ से छुड़ाया गया है शव मैं महिला का सर और हाँथो को बाघों ने खा लिया  पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि इस घटना के बाद से इस इलाके में पर्यटन पर रोक लगा दिया गया है और हाथियों के संघरे बाग की शव को बरामद किया गया और नियमन साधना जो जनहानि का मुआवजा बांटा है वह 8लाख रुपए परिवार को मुआवजा दिया जाएगा

 घटना के वाद ग्रामवासी दहसत मैं है लोगो का कहना है कि पहले बाघ घर मैं बँधे हुए मवेसियों को अपना निसाना बनाते थे कई बार शिकायत की पर अब इंसानो को भी अपना शिकार बनाने लगे है
अब बाघ आदमख़ोर भी हो सकते है एक साथ तीन बाघ थे जिन्होंने महिला का शिकार किया है । बाघ द्वारा इंसानो पर हमला का पहला मामला है प्रबंधन के ने ख़तरे को देखते हुए पार्क मैं पर्यटकों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है अब प्रबंधन भी बाघ को चिह्नित करके अन्य जगह शिफ़्टिंग करने की तैयारी मैं है

 पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया की वन विभाग के साथ मिलकर महिला की सबको बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम कराकर कार्यवाही की जा रही है 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी