ताज़ा खबर
पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात 19 को panna आएंगे CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास और प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियो की समीक्षा करेंगे

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत,,, फिर मिली सड़ी गली लाश

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत,,, फिर मिली सड़ी गली लाश

बाघ की मौत ,,

कहीं 2009 की और तो नहीं चल पड़ा पन्ना

इसके पहले इसी तरह सड़ी गली अवस्था में मिली थी एक ब्रीडिंग टाइगर

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ की मौत हो गई है प्रबंधन को गहरी घाट रेंज के मझौली में झाड़ियों में सड़ा गला शव मिला जिस से हड़कंप मच गया टाइगर रिजर्व की कोर एरिया में एक माह के अंदर यह दूसरी बाघ की मौत है इससे पहले एक ब्रीडिंग मादा टाइगर की मौत हुई थी
करीब 5 वर्ष के इस बाघ का शव जब मिला तत्काल फील्ड डायरेक्टर k.s. भदौरिया और वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता को सूचना दी गई छत विच्छेद अवस्था में टाइगर के शव को बरामद कर नियमानुसार पंचनामा कराया गया लेकिन पूरा शरीर सड़ गया था इसके बाद सभी अंगों को एकत्र कर नियमानुसार जलाकर नष्ट कर दिया गया चिंता इस बात की है 4 से 6 दिन पूर्व बाघ की मौत हो गई पर किसी भी मैदानी अमले को पता भी नहीं चला इस तरह का बाघों का मरना गंभीर चिंता का विषय है

हालांकि हमेशा की तरह टाइगर रिजर्व प्रबंधन इसे आपसी संघर्ष में मौत होना बताने का प्रयास कर रहा है यदि आपस में भी लड़कर मरे हैं तो उनकी मौत की जानकारी तत्काल प्रबंधन क्यों क्यों नहीं लगती या सभी लोग अपना दामन बचाने के लिए एक ही तरह का तकिया कलाम शब्द का उपयोग कर लेते हैं जिसकी वैधानिक प्रमाणिकता सिद्ध करना काफी कठिन होता है

ज्ञात हो कि 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था 5 नर और मादा बाघ पन्ना में लाकर छोड़े गए जिसकी संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है पर अब उसी तरह फिर बाघों की मौत हो रही जो चिंता का विषय है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी