ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

बाघ की संदिग्ध मौत मामले में दो गिरफ्तार ,,,डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित – DFO

बाघ की संदिग्ध मौत मामले में दो गिरफ्तार ,,,डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित – DFO

फंदा लगाने वाले ग्रामीण नेपाल सिंह और इंदर सिंह गिरफ्तार तीसरे की तलाश जारी

बाघ की संदिग्ध मौत मामले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित

शिकार के लिए फंदा लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
प्रभारी डीएफओ ने दी जानकारी

टाइगर शिकार मौत मामले की तलाशी लेता डाग स्क्वायड

(शिवकुमार त्रिपाठी)   पन्ना के उत्तर वन मंडल अंतर्गत पन्ना रेंज की तिलगवा बीट में एक बाघ की पेड़ सीप फांसी लगने से हुई मौत मामले में वन विभाग ने कार्यवाही की  रेंजर एवं बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है गले में क्लिच वायर शिव फांसी का फंदा लगाकर आश्चर्यजनक तरीके से हुई बाघ की संदिग्ध मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त बैठक कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे अब डिप्टी रेंजर अजीत खरे और बीट गार्ड अरुण त्रिवेदी को निलंबित कर दिया DFO बेनी प्रसाद दोतनियां ने बताया कि हमने 2 कर्मचारियों  को निलंबित किया है इसके अलावा शिकार का फंदा लगाने वाले दो ग्रामीणों को नेपाल सिंह और इंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है एक आरोपी फरार है जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है इस पूरे मामले में तीन आरोपी हैं डीएफओ बेनी प्रसाद दोतनिया ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है उच्च अधिकारी लगातार इस पूरी घटना की निगरानी कर रहे हैं हम शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करेंगे

 


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी