ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

मैटिंग के लिए आपसी संघर्ष में मारा टाइगर,,, पन्ना में फिर बाघ मौत

मैटिंग के लिए आपसी संघर्ष में मारा टाइगर,,, पन्ना में फिर बाघ मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर एक नर बाघ की मौत ,,मचा हड़कंप

7 माह में 5 टाइगर मरे

आपसी लड़ाई में मारा टाइगर – भदौरिया

केन नदी के किनारे सकरा में मारा

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर हिनौता रेंज के गगऊ बीट के सकरा में एक नर बाघ की सड़ी गली लाश मिली जिससे हड़कंप मच गया है लगातार हो रही बाघों की मौतों के कारण टाइगर रिजर्व चर्चा में है

आज बाघ यानी टाइगर पी 123 की लाश केन नदी के पानी में तैरती हुई प्राप्त हुई है बताया जा रहा है इसकी मेल टाइगर है P-431 से लड़ाई हुई थी खोजने के बाद नदी के पानी में शव मिला है शव को को मगर और जानवरों ने खा भी लिया है फील्ड डायरेक्टर k.s. भदौरिया ने बताया कि 7 अगस्त के दिन 2 मेल टाइगरो में मेटिंग को लेकर लड़ाई हुई थी जिसमें युवा बाघ पी 123 घायल हो गया था पर सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि जब प्रबंधन को यह पता था कि टाइगर घायल है तो नदी में कैसे डूब कर मर गया और 3 दिन बाद कैसे लाश मिली ये टाइगर T-6 से मैटिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे शव 8km पानी मे बहकर पाठा। कैम्प ने शार्चिग के लाश मिली

ज्ञात हो कि 2009 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ दिन हो गया था इसके बाद बाहर से टाइगर लाकर यहां बताए गए अब इनकी संख्या 50 से अधिक हो गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार टाइगर मर रहे हैं और इनकी क्षत-विक्षत लाशें मिल रही हैं 7 माह के अंदर यह पांचवी टाइगर की मौत है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी