ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने लापरवाह वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने लापरवाह वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, लापरवाही पर हो कड़ी कार्यवाही – सांसद

वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

एसपी और कलेक्टर को जांच कराने के दिए निर्देश

(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने टाइगर का शिकार किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है और इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने नाराजगी जताई है और फोन पर वन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई कहा बड़ी मेहनत से पन्ना में बाघ बचाए गए हैं टाइगर पन्ना की शान है इसपर लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि निश्चित ही किसी शिकारी ने इस को निशाना बनाया है संभव है खाल निकालने के लिए पेड़ टांगा गया हो इसलिए मैंने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एसपी धर्मराज मीणा से बात कर पूरे मामले की अलग से जांच करने और दोषियों को पकड़ने के लिए कहा है सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की और कहा कि बाघों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश देने को कहा है

फाइल फोटो –पन्ना टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान ,टाइगर के संबंध में चर्चा करते हुए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक

विष्णु दत्त शर्मा ने आगे कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि पूरे मामले में वन विभाग में पारदर्शिता का अभाव है और लापरवाही की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी पत्रकारों को इसका फोटो और वीडियो भी नहीं बनाने दिया गया सांसद को जानकारी दी है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को नजदीक नहीं जाने दिया और इसके पूर्व ही फंदे से बाघ को निकाल लिया जो मामले को संदिग्ध बनाता है जिस पर सांसद ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं में पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है श्री शर्मा ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो बड़े स्तर से जांच कराई जाएगी और विशेष जांच दल गठित कर दोषियों को पकड़ा जाएगा कोई भी दोषी बच नहीं सकता

 

ज्ञात हो कि पन्ना के बाद 2009 में पूरी तरह खत्म हो गए थे बाहर से पांच टाइगर लाकर यहां बसाए गए और करोड़ों खर्च कर बड़ी मेहनत से बाघों की संख्या बढ़ी है अब लगातार बाघों का शिकार हो रहा है जो भी टाइगर रिजर्व से बाघ बाहर जाते हैं उनका शिकार हो जाता है जो गंभीरता का विषय है इसी पर  सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गंभीरता से लिया है और चिंता व्यक्त की है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी