✎ शिव कुमार त्रिपाठी
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना टाइगर रिजर्व में लॉकडाउन के बीच 4 शावक की मां एक युवा बाघिन
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
p-213(32) की मौत हो गई है इस वयस्क बाघिन की मौत से प्रबंधन में खलवाली फैदा कर दी है पन्ना में ही पैदा हुई और यही के जंगलों पली-बढ़ी युवा बाघिन p-213(32) की टाइगर रिजर्व के गहरी घाट रेंज की कोनी बीट में मौत
हो गई थी इससे चार शावक अनाथ हो गए इन को सुरक्षित बचाने के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने तलाशी अभियान शुरू किया है पर अब तक सबको का कोई पता नहीं चला जंगल में टाइगर रिजर्व की टीमें दिन-रात सर्चिंग कर रही है क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जिस जगह टाइग्रेस मृत्य मिली थी वही मेल टाइगर p-243 मौके पर मौजूद है इस कारण हमें खोजने में दिक्कत हो रही है मैदानी अमला पैदल सर्चिंग नहीं कर पा रहा है फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि 5 हाथियों की 3 टीम बनाई गई है तीन टीमों में हमारे मैदानी कर्मचारी और अधिकारी दिनभर सर्चिंग करते रहे क्योंकि कोनी नाले की लंबाई अधिक है छोटे-छोटे नाले भी आकर मिलते हैं कई जगह बहुत सारी गुफाएं हैं इस कारण शावको को खोजने में परेशानी हो रही है यदि यह शावक हमें मिल जाते हैं तो तत्काल रेस्क्यू करने का प्रयास करेंगे फील्डडायरेक्टर ने कहा जो बाघ मौके पर है वह शावको का पिता है क्योंकि इसमें दो नर और दो मादा शावक है इसलिए इन बच्चो को बचाना भी बहुत जरूरी है यदि नर बाघ इन बच्चों की मदद करेगा तो ज्यादा सुरक्षित रह पाएंगे पर जंगली जानवरों के व्यवहार पर कोई अंदाज नहीं लगाया जा सकता उत्तम कुमार शर्मा ने आगे कहा कि हमने लगातार ट्रेसिंग और ट्रैकिंग की योजना बनाई है 10 कैमरे भी लगाए हैं जहां भी इनकी फोटोग्राफ्स मिलेंगे वहां खोजने का प्रयास करेंगे संभव है मां की मौत के बाद यह शावक कहीं आस-पास गुफाओं में घुस गए हो हमें उम्मीद है कि यह शावक मिल जायेगे और हम इन को सुरक्षित बचा पाएंगे
रेस्क्यू करना भी कठिन
अभी तो टाइगर रिजर्व प्रबंधन को यह शावक मिले ही नहीं है जब शावक मिल जाएंगे तो घनघोर जंगल , बहुत सारी छोटी-छोटी गुफाएं और नाले के बीच में इन शावको का रेस्क्यू करना भी एक बड़ी चुनौती होगा क्योकि पैदल भी इस इलाके में भ्रमण नहीं कर सकते क्योंकि बाघिन की मौत के बाद पिता टाइगर खतरनाक व्यवहार भी कर सकता है ऐसे में कठिन चुनौतियों के बीच टाइगर के बच्चों को खोजना भी एक बडा चैलेंज होगा