✎ शिव कुमार त्रिपाठी
•78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने बंगले में ध्वजारोहण किया
नगर पालिका में मीना पांडे ने फहराया तिरंगा
कांग्रेस ने बड़ा बाजार चौराहे में ध्वजारोहण किया
( शिवकुमार त्रिपाठी ) : 15 अगस्त, 2024
देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को जिले में भी हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर श्री कुमार ने खुली जिप्सी में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और आकाश में गुब्बारे छोड़े। समारोह में परेड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा पुलिस बैण्ड की सुमधुर ध्वनि के बीच आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी हुआ। मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से पीटी का प्रदर्शन किया गया और सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा सामूहिक गीत का गायन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सहित शहर के छः स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। सशस्त्र और गैर शस्त्र परेड का प्रदर्शन भी किया गया।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कारों का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सीनियर वर्ग में सीएम राइज स्कूल को प्रथम, शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और सरस्वती उ.मा. विद्यालय को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में डायमंड पब्लिक स्कूल को प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय को द्वितीय और जवाहर नवोदय विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर परेड प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कार वितरित किए गए। सशस्त्र बल परेड वर्ग में होमगार्ड की टुकड़ी को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष की टुकड़ी को द्वितीय और विशेष सशस्त्र बल की 10वीं वाहिनी सागर हॉल कैंप पन्ना को तृतीय स्थान मिला।
इसी तरह गैर शस्त्र परेड के सीनियर वर्ग में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी टुकड़ी को प्रथम, उत्तर वन मंडल की टुकड़ी को द्वितीय और छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी महिला टुकड़ी को तीसरा स्थान मिला,
जबकि जूनियर वर्ग में शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय के रेड क्रॉस दल को प्रथम एवं गाइड दल को द्वितीय तथा डायमण्ड पब्लिक स्कूल के स्काउट दल को तृतीय स्थान मिला। इसके अतिरिक्त विभिन्न शासकीय दायित्वों के निर्वहन में बेहतर कार्य के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया।जिला प्रशासन द्वारा पहली बार प्रारंभ किए गए विशेष टर्नआउट पुरस्कार की श्रेणी में उपनिरीक्षक सोनम शर्मा को प्रथम और छत्रसाल महाविद्यालय की एनसीसी दल नायक लवली अहिरवार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सामूहिक पीटी प्रदर्शन के लिए भी सामूहिक रूप से व कार्यक्रम संचालन के लिए भी विशेष पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया।
बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण
पन्ना के प्रमुख स्थानों में ध्वजारोहण किया गया पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया सिविल लाइन में किए गए इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे, सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वहीं भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा उर्फ डब्बू ने ध्वजारोहणकर पार्टी का संदेश दिया, नगर पालिका में अध्यक्ष मीना पांडे ने धारचू आरोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी
कलेक्टर ने रक्सेहा में बच्चों के साथ किया विशेष भोज
कलेक्टर सुरेश कुमार पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात ग्राम रक्सेहा के पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल पहुंचे और बच्चों के साथ विशेष भोज किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों से भेंट कर संवाद भी किया गया। विशेष भोज में नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
पंकज नगारया सम्मानित
कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 15 अगस्त को शासकीय दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना में पदस्थ पंकज नगारया को भी नियमित रूप से शासकीय कार्यक्रमों व गतिविधियों के प्रचार-प्रसार कार्यों और अन्य गतिविधियों में सहयोग सहित विभिन्न शासकीय कार्यों में आवश्यक सहयोग प्रदान करने पर सम्मानित किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घर में फहराया तिरंगा
घर-घर तिरंगा अभियान की की शुरुआत
पन्ना में बाइक रैली निकालकर लोगों से की अपील
बुजुर्गों ने की दीनदयाल और अटल जी की घटनाओं की चर्चा
गुनौर में नगर पंचायत के सहयोग से भाजपा ने किया आयोजन
– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज अपने संसदीय क्षेत्र पन्ना पहुंचे और उन्होंने घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए अपने घर में तिरंगा फहराया, इसके बाद बुजुर्ग नेताओं के घर जाकर तिरंगा अभियान शुभारंभ करते हुए लोगों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, बीडी शर्मा ने पन्ना नगर में बाइक रैली निकाली जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया, इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खास रूप से स्वागत किया इस दौरान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपील की है वह घर-घर पहुंचे और देश भावना से प्रेरित होकर लोग अपने घर तिरंगा फहराएं इसकी अपील करने आया हूं अभियान की अपील करते हुए एक मंची कार्यक्रम को संबोधित किया और बाइक रैली निकाली, हेलमेट लगाकर स्वयं गाड़ी चलाई और उनके पीछे पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह थे
-इस दौरान पत्रकारों का सवाल का जवाब देते है उन्होंने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से रेप की घटना की निंदा की और कहां ममता बनर्जी के शासन में लोग दुखी है सरेआम अत्याचार हो रहा है और उन्होंने इस घटना की आलोचना करते हुए सरकार पर प्रहार किए
उन्होंने कहा कि दिनेश फोगाट भले ही स्वर्ण न जीत पाई हो और टेक्निकल उन्हें स्वर्ण न मिला हो लेकिन हमारे लिए वह स्वर्ण विजेता है और पूरा देश स्वर्ण विजेता की तरह स्वागत कर रहा है
विमान से खजुराहो पहुंचने के बाद विष्णु दत्त शर्मा जैसे ही पाना पहुंची जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और लोगों से अपील की भाजपा पदाधिकारी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जाने और क्षेत्र के विकास पर चर्चा की पन्ना नगर और गुनौर में तिरंगा रैली निकाली,
मीसाबंदी और वरिष्ठ भाजपाई शिवबिहारी श्रीवास्तव के घर पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा घर-घर झंडा अभियान के तहत मीसाबंदी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिव बिहारी श्रीवास्तव के घर पहुंचे और उनके घर पर तिरंगा फहराया इस दौरान उन्होंने अपने साथ दीनदयाल उपाध्याय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से मुलाकातों की चर्चा की, उनका स्वागत किशोर श्रीवास्तव ने किया
गुनौर थाने का किया उद्घाटन जगह-जगह हुआ स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज एसपी साइन कृष्णा थोटा एवं कलेक्टर सुरेश कुमार की मौजूदगी में गुनौर थाना भवन का उद्घाटन किया गया इस दौरान विधायक राजेश वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ की कहा कि नगर का जो विकास हो रहा है मां बीडी शर्मा जी नहीं पैसे दिलाए हैं और यह जो थाना बना है इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं इस बीच विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दंड प्रक्रिया संहिता को संबोधित कर न्याय प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है हमें उम्मीद है कि यहां से आम लोगों को न्याय मिलेगा इस बीच नगर पंचायत में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया और मलखान सिंह ने मांग की की क्षेत्र के विकास के लिए और धन उपलब्ध कराया जाए जिससे यहां विकास हो और विधायक राजेश वर्मा ने विष्णु शर्मा की तारीफ की
पूर्वी दौरान गवर्नमेंट में बाइक रैली निकाली गई मोटरसाइकिल से चलती हुई प्रदेश अध्यक्ष और सभी के हाथों में तिरंगा थे और देशभक्ति के जयकारे लगा रहे थे