ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

बेबसी और  मजबूरी की यात्रा,,, ट्रक से यात्रा कर रहे परेशान मजदूरों की परेशानी और मदद

बेबसी और  मजबूरी की यात्रा,,, ट्रक से यात्रा कर रहे परेशान मजदूरों की परेशानी और मदद

दुर्घटनाओं की बावजूद नहीं रुक रही ट्रकों से मजदूरों की यात्राएं

युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी ने की मदद

राजस्थान से आकर साइकिल से झारखंड जाते दिखे मजदूर

मजबूरी के मारे इन प्रवासी कामगारों की मदद की दरकार

– देश में बड़ी ट्रक दुर्घटनाएं और कई मजदूरों की मौत के बावजूद भार वाहनों में मजदूरों को भरकर यात्राओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है यह यात्राएं बेहद खतरनाक है इसके बावजूद मजदूर  ठसा ठस  लादकर छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ मजबूरी मे  यात्रा कर रहे यह लोग ट्रक में 3दिन रात   की यात्रा कर यहां पहुंचे रास्ते में में भी इन्हें रोकने वाला कोई नहीं ऐसा ही एक ट्रिक मुंबई से चलकर पन्ना पहुंचा जो खराब हो गया तब मजदूर परेशान होते रहे मजदूर कहते हैं समस्याएं हैं पर घर जाना है

यह तस्वीर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में फिर दिखी भार वाहनों से खचाखच भरे मजदूरों की यात्रा की तस्वीर मुंबई से चलकर फैजाबाद जा रहे हैं ट्रक  खराब हुआ चारों ओर से बंद ट्रक में सास लेना भी मुश्किल है फिर भी मजदूर यात्रा कर रहे हैं ,,,तस्वीर तो ऐसी की ऐसी इसी ट्रक को घर बना लिया झाड़ू भी लगाते हुए छोटे-छोटे बच्चे मासूम ट्रक खराब होने से परेशान है बेबसी और  मजबूरी की यात्रा की बात कहते हैं कि क्या करें घर जाना है

  मजदूर रहीस कहते हैं कि गांव में काम नहीं था इसलिए मुंबई कमाने गए थे लाख डाउन के कारण काम बंद हो गया पैसे खत्म हो गए अब मजबूरी में इस तरह परेशान होकर घर जाना पड़ रहा है इन लोगों को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जाना है राजेश कहते हैं कुछ भी हो जाए सिर्फ घर जाना है

  ऐसी ही एक और तस्वीर देखने को मिली जिसमें राजस्थान के बीकानेर से झारखंड के 6 मजदूर 4 साइकिल से झारखंड जा रहे हैं 8 दिन बाद पन्ना पहुंचे और 10 दिन और साइकिल चला कर घर पहुंच पाएंगे लोग ऐसी तस्वीर दुखी हो जाते हैं हर दिन मजबूरी कि ऐसे ही दृश्य दिख रहे हैं यह मजदूरों की दशा देख स्थानीय युवकों ने खाने-पीने की मदद की

जब इन परेशान मजदूरों की खबर युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी को लगी तो वह मदद करने पहुंचे और उन्हें भोजन दिया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी