ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

सावधान :- काली करतूत और जेल – ISI की महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसे सेना के 45 जवान, कॉल कर अश्लील डांस दिखाती थी कराची की ‘अनिका चोपड़ा

ISI की महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसे सेना के 45 जवान, कॉल कर अश्लील डांस दिखाती थी कराची की ‘अनिका चोपड़ा

: एक जवान ने तो हमारे इस चीज का वीडियो भी पाकिस्तान भेज दिया

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की लेडी एजेंट ने जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन के आर्म्ड (टैंक यूनिट) सिपाही सोमवीर सिंह को ही नहीं, बल्कि सेना के 45 जवानों को हनी ट्रेप में फंसाया है। सोमवीर सहित कई जवानों से सूचनाएं उगलवाने के लिए वह वीडियो कॉल कर न्यूड डांस तक करती थी।
एजेंट के जाल में फंसकर सेना की खुफिया जानकारियां देने वाले जवान सोमवीर से हुई पूछताछ और जांच के बाद ये खुलासा हुआ है। जयपुर में दो दिन पहले ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट में मामला दर्ज कर सोमवीर को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेडी एजेंट ने ‘अनिका चौपड़ा’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जवानों से दोस्ती की।

कराची की है लड़की, वर्दी में फोटो देखकर फंसाती गई शिकार

आईएसआई ने भारतीय सेना में भर्ती होने वाले नए सैनिकों को फंसाने की जिम्मेदारी कराची की महिला एजेंट को सौंपी थी। उसने सन् 2016 में सबसे पहले फौजी वर्दी में सोमवीर सिंह का देख फेसबुक पर दोस्ती की। वह जिस नंबर से कॉल करती थी उसका आईपी एड्रेस कराची का आ रहा है। सोमवीर के पकड़े जाने के बाद अनिका ने फेसबुक पर फ्रेंड्स की लिस्ट ब्लॉक कर दी, ताकि कोई देख नहीं सके।

अर्जुन टैंक की जानकारी ली, कई एजेंट भी सक्रिय

लेडी एजेंट ने सोमवीर से अर्जुन टैंक की एक्सरसाइज सहित कई वीडियो मांगने शुरू कर दिए। उसने सोमवीर को पैसे का लालच दिया और जून-2018 में उसके खाते में पांच हजार रु. दिल्ली के लाजपत नगर की एक डिपॉजिट मशीन से जमा करवा दिए। जुलाई में सोमवीर ने 10 हजार रुपए मांगे तो जैसलमेर में किसी एजेंट के माध्यम से भेजे थे, लेकिन सोमवीर को मिल नहीं पाए।

इस यूनिट के कई जवान थे संपर्क में

सोमवीर सहित कई जवानों से सूचनाएं उगलवाने के लिए आईएसआई की महिला एजेंट वीडियो कॉल के दौरान उनको बेपर्दा होकर डांस दिखाती थी। सोमवीर के मोबाइल से उसकी नग्न तस्वीरें भी मिली हैं। सोमवीर के अलावा वह इसी आर्म्ड यूनिट के 4-5 अन्य जवानों के संपर्क में थी और उन्हें भी वीडियो काॅल में नग्न होकर डांस दिखाती थी। वह जवानों को खुद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की कैप्टन बताते हुए शादी का झांसा भी देती थी। जब वह सूचनाएं पूछने लगी तो दो-तीन जवानों ने किनारा कर लिया, लेकिन सोमवीर उसकी गिरफ्त में था। हालांकि साथियों ने उसे आगाह भी किया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।

जदूर की किस्मत चमकी मिला एक करोड का हीरा
18 कैरेट का बड़ा हीरा
कार्यालय में जमा किया गया

पन्ना जिले की हीरा धरित बसुंधरा से लगातार गरीब मजदूरो की किस्मत चमक रही है फिर से 1 हीरा खोदने वाले मजदूर को 18.59 कैरेट का हीरा मिला है जिससे खुशी का माहौल व्याप्त है जानकारी के अनुसार जनकपुर निवासी राधे श्याम सोनी को कल्याणपुर ग्राम की पटी बजरिया खदान मे सुबह 18.59 कैरेट का हीरा खदान खोदते हुए मिला है


जिसे उसके द्वारा हीरा कार्यालय मे जमा किया गया राधे श्याम सोनी ने बताया की वह अपने 8 साथियो के साथ हीरा की खदान लगाये हुए था उसे यह जेम्स क्वाल्टी का हीरा प्राप्त हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड के लगभग है

अभी तीन माह पूर्व 1 मजदूर को 42 कैरिट से अधिक का हीरा मिला था जो नीलामी मे 2.50 करोड में बिक्री हुआ है इस प्रकार लगातार जिले की उत्थली हीरा खदानो से बडे हीरे मिल रहे है खनिज अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य की बात है और यह बड़ा हीरा मिला है इसमें लोगों में उत्साह है और पन्ना में हीरा व्यापार बढ़ेगा

जिससे जिले के लोगो में उत्साह का महौल है तथा मध्य प्रदेश शासन को भी राजस्व की प्राप्ती हो रही है।

पट्टी बजरिया में जो बड़ा हीरा मिला था उसकी चर्चा दूर तक है और इस हीरा का के कार्यालय में जमा होने से लोगों में खुशी है सरकार अगर हीरा उद्योग पर ध्यान दें तो पहले की तरह हीरा उद्योग पुनर्जीवित हो सकता है क्योंकि अधिकांश से हीरा खदानें राजस्व एवं भूमि विवाद के कारण बंद हो गई है लोग खदान खोलना चाहते हैं पर जगह नहीं मिलती पत्थर की खदानें बंद होने से बेरोजगारी का आलम है यदि जायज रूप से राजस्व और भूमि का विवाद खत्म कर दिया जाए तो यह बड़ी मात्रा में पत्थर और हीरा खदानें शुरू होंगी और यहां का खनिज पन्ना का दूर तक नाम रोशन करेगा

ज्ञात हो कि पन्ना में भारी मात्रा में पहले हीरे निकलते थे कुछ वर्षों से राजस्व और वन भूमि विवाद के कारण अच्छे ही रे उड़ने वाले क्षेत्र और घाट में अधिकृत रूप से पट्टा देना बंद कर दिया गया है जबकि यह क्षेत्र राजस्व क्षेत्र है जब राजस्व क्षेत्रों में ही हीरे खोजने की अनुमति नहीं मिल रही तो लोग अवैध रूप से जंगल और हीरा धारी क्षेत्र में हीरा खोते हैं दुनिया का खूबसूरत रत्न सिर्फ अन्ना में मिलता है यदि इसे ही उत्खनन के लिए बंद कर दिया गया तो पन्ना से हीरे का नाम खत्म हो जाएगा लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो बड़े-बड़े ही रे मिले हैं इस उद्योग को संरक्षित करने की आवश्यकता है तभी बन्ना का नाम बचेगा सरकार को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व एवं भूमि विवाद खत्म करना चाहिए