
✎ शिव कुमार त्रिपाठी

भगवान दाऊ दयाल के दर्शन करते हुए
!! शिवकुमार त्रिपाठी !! मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पन्ना पहुंची और रति विश्राम किया और उन्होंने भगवान जुगल किशोर जी बलदेव जी मंदिर एवं प्राणनाथ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी अपने हृदय से चिंतन प्रकट करते हुए कहा कि हमारा देश पहले बहुत मजबूत था कलिंजर जैसे किले बनाये हमारी विरासत बहुत मजबूत रही है अब हम कमजोर हो गए हैं उन्होंने कहा जब मैं कालिंजर के किले से निकल रही थी तब मन में विचार आया कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्ध है पर हमारा समर्थ कमजोर हो गया संस्कृति और समर्थ का मेल होना चाहिए हम इतनी तादात में है लेकिन 2 लाख अंग्रेज आए और उन्होंने हमें गुलाम बना लिया कई अधीनताएं झोली हे इतना सब कुछ होने की बावजूद हम इस तरह क्यों कमजोर होती जा रहे हैं इसके बारे में हमें चिंतन करना चाहिए
उमा भारती ने कहा कि पहले हम बहुत समर्थ थे अब हम इंडिविजुअल कमजोर हो गए हैं हम गंगा, गाय और प्रकृति की रक्षा करें तभी समर्थवान बनेंगे यदि हमने इन चीजों का संरक्षण नहीं किया तो बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए मैं सभी से अपील करती हूं कि गाय गंगा संस्कृत की संरक्षण के लिए मन में अच्छे विचार रख भारत बनाने में अपना योगदान दे

बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने के सवाल पर कहा कि “हमारी पार्टी छोटे राज्यों के गठन का समर्थन करती है, क्योंकि इससे प्रशासनिक सुविधा और विकास की गति बढ़ती है। लेकिन अभी तक जो मांग की जाती रही है उसे दो राज्यों से अलग बुंदेलखंड की मांग उठाते रहे हैं पर मध्य प्रदेश के लोग उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में मिलना नहीं चाहती इस कारण से एक प्रदेश से अलग बुंदेलखंड की मांग की जाए तो बेहतर होगा और मैं इसका समर्थन करती हूं

वहीं बागेश्वर धाम की पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि “धीरेंद्र शास्त्री जी की यात्रा का मैं सम्मान करती हूं, वह अपनी यात्रा करें — लेकिन मैं उनकी यात्रा में शामिल नहीं होऊंगी, उन्होंने कहा कि वह हमारे बुंदेलखंड के हैं उनके साथ लोग चल रहे हैं वहीं उनके साथ चले जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इस पर मुझको कुछ भी नहीं कहना है

गंगा संरक्षण पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि “गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की आत्मा है, उसकी स्वच्छता और संरक्षण बेहद जरूरी है।” गंगा, गाय, प्रकृति इसका संरक्षण बहुत जरूरी है तभी समाज और राष्ट्र का कल्याण होगा

इस दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भविष्य में उन्हें राजभवन या राजनीति में सक्रिय भूमिका में देखा जा सकता है, तो उमा भारती ने मुस्कराते हुए कहा — “इस तरह की बात मत करें… छी छी छी!” उमा भारती राजनीति के मुद्दे को इस तरह से टल गई जैसे अब उनका राजनीति से कोई लेना देना ही ना हो

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा को जैसे ही उमा भारती के पन्ना में मौजूद होने की जानकारी लगी वह एक कार्यक्रम के बाद उनसे मिलने पहुंचे और सर्किट हाउस में पहुंचकर उमा भारती का सम्मान किया और पन्ना के विकास के मुद्दे को लेकर बातचीत की
दो
पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भी उमा भारती से मिलने पहुंचे और किशोर जी मंदिर तथा जुगल किशोर मंदिर में उनके साथ दर्शन किए इस दौरान विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कराए गए कार्य गिनाये कहां जुगल किशोर लोक बनवा रहे हैं पन्ना के विकास की जानकारी दी तब उन्होंने कहा कि यह सब तो ठीक है जुगल किशोर लोक से ज्यादा महत्वपूर्ण अस्पताल और अस्पताल में मिलने वाला इलाज है हैं प्लास्टिक से पूरा मंदिर परिसर गंदा हो गया है अस्पताल में मरीजों को दबाए और डॉक्टर नहीं मिलते अस्पताल सुधार दो तो सब कुछ ठीक हो जाएगा

पन्ना दौरे के दौरान उमा भारती के तेवर सधे हुए लेकिन स्पष्ट दिखे — सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर उनकी चिंता झलकी, जबकि राजनीतिक अटकलों से उन्होंने दूरी बना ली बुंदेलखंड की कद्यावर जनाधार वाली नेता इन दोनों राजनीतिक हासिये में चल रहे हैं उनका यह बयान इसे जोड़कर भी देखा जा रहा है
शिवकुमार त्रिपाठी पन्ना