ताज़ा खबर
पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया

सांसद बीडी शर्मा ने बुद्धिजीवियों के घर जाकर मुलाकात की,, कश्मीर में धारा 370 पर सरकार की नीति और उसकी पहलुओं को बताया

सांसद बीडी शर्मा ने बुद्धिजीवियों के घर जाकर मुलाकात की,, कश्मीर में धारा 370 पर सरकार की नीति और उसकी पहलुओं को बताया

भारतीय जनता पार्टी की नीति और संसद में भाषण को लेकर भी विचार रखे
सांसद बीडी शर्मा ने धारा 370 के पहलुओं को बताया
एचएन शर्मा और नायक के घर पहुंचे बीडी

खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से घर-घर जाकर मुलाकात की एवं भारतीय जनता पार्टी की धारा 370 पर अब तक की गई कार्यवाही और धारा 370 में किए गए प्रावधानों पर चर्चा की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा संघर्ष के दौरान से ही भारतीय जनता कश्मीर पर धारा 370 को लेकर अपनी विचारधारा को बताया और बीडी शर्मा ने एक पुस्तक भेंट कर कहा कि तत्कालीन सरकार के मुखियाओ ने कितनी खतरनाक धारा कश्मीर पर जोड़ी थी जो वहां के लोगों को हमारे देश से अलग कर सकती थी
भाजपा सरकार ने अभी हाल में जो धारा 370 हटाई है और क्यों जरूरी थी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो संसद में अपने विचार रखे और प्रयास किए उस पर चर्चा की और बताया कि अब कश्मीर में खुशहाली आ रही है और शीघ्र ही कश्मीर का विकास होगा

सांसद बीडी शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पन्ना जिले के रिटायर्ड सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर एचएन शर्मा नगर के प्रतिष्ठित कवि नायक के घर पहुंचे उन से चर्चा करते हुए कहा की एक देश एक कानून की पक्षधर भारतीय जनता पार्टी पहले से रही है एक विधान एक निशान की बात की बुद्धिजीवियों को कई पहलुओं की जानकारी दी कि यहां की बेटी अगर किसी भारतीय से शादी करे तो उसकी नागरिकता और संपत्ति का अधिकार समाप्त हो जाता था पर यदि पाकिस्तान के नागरिक से शादी कर ले तो उसे कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी जो देश के लिए घातक थी

उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेक मिश्रा उपाध्यक्ष तरुण पाठक डब्बू मिश्रा शीलू मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोक शामिल हुए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी