
✎ शिव कुमार त्रिपाठी
वैभव पवार का ध्रुव चौबे ने किया स्वागत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का देवेंद्रनगर में जोरदार स्वागत हुई आतिशबाजी
पन्ना ! भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार अल्प समय के लिए देवेंद्रनगर आए और उन्होंने युवा मोर्चा के जिला मंत्री ध्रुव चौबे के निवास पर मुलाकात की इस दौरान वैभव पवार का देवेंद्रनगर में जोरदार स्वागत हुआ और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने नारेबाजी की
वैभव पवार ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्रिय संगठन है पन्ना में हमारी युवाओं की अच्छी टीम है आगामी समय में हमारी युवा मोर्चा की कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे उन्होंने देवेंद्रनगर में ध्रुव चौबे के कार्य की प्रशंसा की इस दौरान उनके निवास पर वशिष्ठ कुमार उर्फ मनु चौबे एवं ध्रुव चौबे ने वैभव पवार को शाल श्रीफल एवं माले के साथ स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट की उनके साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर पांडे, जिला महामंत्री धीरू बाजपेई, युवा मोर्चचा सतना की जिला अध्यक्, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जिला मंत्री सचिन अर्जरिया देवेंद्रनगर मंडल अध्यक्ष उमेश पाठक, कृष्णा पाठक सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे