ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

पन्ना शहर में पानी के बर्बादी की शर्मनाक तस्वीरें, टूटी पाइप लाइनों से लाखों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद

 पन्ना शहर में जगह-जगह महीनों से टूटी पड़ी है पाइप लाइन

हर रोज सड़को , नालियों में बह रहा है पीने का पानी

 अगर पानी नहीं सहेजा तो गर्मियों में होगा भीषण जल संकट से सामना

  1. (शिवकुमार त्रिपाठी)   पन्ना शहर में पीने के पानी का एकमात्र साधन राजाशाही जमाने के तालाब है जिसमें बरसात के पानी का संग्रहण होता है और वर्षभर इन्हीं तालाबों के पानी को फिल्टर कर शहर में पीने की आपूर्ति की जाती है बाहर से पानी लाने की योजना अब तक नहीं बनी इस कारण इन्हीं तालाब के पानी से पूरे वर्ष भर शहर के लोगों को गुजारा करना पड़ता है तभी तो कई बार शहर को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण हर रोज शहर में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है क्योंकि कई जगह पाइप लाइन टूटी पड़ी है
  2. महीनों से पानी बह रहा है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है शहर के मिर्जा राजा तलैया के पास निर्मित छोटे-छोटे पुलिस आवास के सामने कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है इसी तरह नेशनल हाईवे में जगह-जगह पाइपलाइन टूटती है और पानी बहता रहता है अस्पताल के सामने पाइपलाइन टूटी पड़ी है जिससे सड़क और नालियों में पानी बहता है कमोवेश यही हाल शहर के कई इलाकों में है 50 से अधिक ऐसी सपोर्ट है जहां पाइपलाइन टूटी पड़ी है जिससे फिल्टर पीने युक्त तैयार किया गया पानी इन टूटी पाइप लाइन और खुले पड़े नलों के माध्यम से बर्बाद हो रहा है ना तो इसका कोई उपयोग है नहीं इसको कोई देखने तक ने वाला इन तस्वीरों को देखने तो चिंता और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि पन्ना में सीमित मात्रा में पानी है और इस तरह से यदि बर्बाद होता रहा तो गर्मियों में इसकी क्या हाल होंगे समाचार माध्यमों से प्रशासन तक यह बात पहुंची भी है पर पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया

हाईवे के नीचे दबा दी पाइप लाइन इसलिए रोज टूटती है

पन्ना शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मोहन निवास चौराहे से डायमंड चौराहे की बीच में फील्डिंग और आपूर्ति दोनों पाइपलाइन सड़क से होकर गुजरती थी जब अब यह रोड का चौड़ीकरण किया गया है तो दोनों पाइप लाइनों को बीच सड़क में ही दबा दिया गया जिससे हेवी लोड ट्रक जब निकलते हैं तो यह अंदर से पाइप टूट जाते और पानी का रिसाव शुरू हो जाता है इससे पानी की बर्बादी तो होती ही है नवनिर्मित सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते और आवागमन अवरुद्ध हो जाता है जबकि नेशनल हाईवे के बाजू में एक पाइप लाइन डाली जा चुकी है पर उस काम को पूरा कर बगल से पाइप के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के प्रयास अभी तक नहीं किए गए

कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान

नगर पालिका के प्रशासक की कुर्सी में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र विराजमान है भले ही उन्होंने जिले में व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास किया हो पर सच यह है कि नगरपालिका की ही व्यवस्थाएं नहीं सुधार पा रही हैं टूटी हुई पाइप लाइन से बर्बाद होते लाखों लीटर पीने के पानी पर नजर तो उनकी भी पड़ी होगी अगर नहीं पड़ी तो अब अवश्य ध्यान देकर इस पाइपलाइन को सुधारने के शीघ्र आदेश देने होंगे यदि नहीं दिए तो गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन्हीं को करना पड़ेगा क्योंकि शहर ही नहीं पूरे जिले की जिम्मेदारी भी कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के ऊपर ही जाएगी

यूआइडीएसएसएमटी योजना के 20 करोड़ खर्च होने के बाद व्यवस्था ढाक के तीन पात

पन्ना शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए बीते 10 साल में जानकारी के अनुसार यूआइडीएसएसएमटी योजना के तहत पाइप लाइन और फिल्टर निर्माण के लिए करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं पर अब तक न तो शहर के सभी कोने में नई पाइपलाइन पहुंची पानी की बर्बादी रोकी शहरवासी अभी कई इलाकों में पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं  उन्हें पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है सरकार का इतना सारा पैसा खर्च हो चुका लेकिन लापरवाही ऐसी की ना तो पानी की बर्बादी रुक रही है और न शुद्ध पेयजल मिल पा रहा क्योंकि इन्हीं फूटी हुई पाइप लाइनों से नाली का दूषित गंदा पानी पुनः  आपूर्ति पाइप लाइन में पहुंच जाता है और यही गंदा पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है

नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी का जोरदार स्वागत

सौरभ पटेरिया के गले में पड़ी माला

पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में युवाओं की टीम जुटी

कांग्रेस पार्टी के अभी हुए चुनाव में युवक कांग्रेस के निर्वाचित जिलाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी का विजय जुलूस बड़े तामझाम के साथ निकाला गया युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटेरिया सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर दिक्षित नरेंद्र तिवारी सहित कई पदाधिकारी इस जुलूस में शामिल हुए यह

विजय जुलूस पुराने कलेक्ट्रेट याद इतनी महेंद्र भवन से प्रारंभ होकर गांधी चौक कटरा मोहल्ला बड़ा बाजार होता हुआ पूरे नगर से निकला युवाओं के इस जुलूस का आतिशबाजी कर जगह-जगह स्वागत किया गया और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को लोगों ने मालाएं पहनाई और मुंह मीठा कराया जिसे अचानक कांग्रेश पार्टी की सक्रियता तेज हो गई है इस विजय रथ में गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी महिला नेत्री आस्था दीपक तिवारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा महामंत्री सुनील अवस्थी कांग्रेसी नेता मार्तंड देव बुंदेला Ashu Pathak 

आशु पाठक रोहित शर्मा वैभव थापक   सेवादल के राम बहादुर द्विवेदी कदीर खान रियासत खान अनीश खान अक्षय जैन सत्यजीत सिंह बाबा सुधु मनोज सेन हीरालाल विश्वकर्मा रेवती रमण दीक्षित अंका रिछारिया सौरव रैकवार शेख जाफर योगेश रजक  वैभव  देवरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हुए

(more…)

छत्रसाल स्टेडियम इनडोर हॉल में खेला जा रहा है टूर्नामेंट

जिला बैडमिंटन संघ पन्ना के तत्वाधान में आयोजित

स्वर्गीय राम सिंह परमार स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का 

 

 

 

नियमानुसार नौकरी दिए जाने की मांग

जिले में दो नीतिया अपना रहा है रेलवे विभाग

संसद के आश्वासन और वादे  का असर नहीं

किसानों और बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम चल रहा है । जिसमे किसानो की भूमि का अधीग्रहण किया गया था । और किसानों को या किसानों के आश्रितों को रेलवे में नोकरी देने का अस्वासन दिया गया था । लेकिन किसानों ने बताया कि रेलवे विभाग अब अपने वादे से मुकर रहा है । और किसानों को नोकरी नही दी जा रही है । जिससे किसानों में आक्रोश का माहौल है । और कई बार जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन के माध्यम से किसानों की इस गंभीर समस्या के विषय मे अवगत भी करा दिया है । लेकिन आज दिनांक तक किसानों की समस्या का कोई निदान नही किया गया है । इसलिए आज फिर रेलवे में भूमि अधिग्रहित से प्रभावित किसानों ने एकजुट होकर पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से रेलवे में किसानों को या उसके आश्रितों को नोकरी दिलवाने की मांग की है । वही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने के साथ साथ रेलवे का काम रुकवाने की चेतावनी दी है ।किसानों ने साफ तौर पर इस बार जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जबतक रेलवे विभाग से किसानों को नोकरी दिलवाने का मामला नही सुलझाया जाता तबतक पन्ना जिले में रेलवे का कोई काम नही होगा । हालांकि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने   बात गंभीरता से सुनते हुए किसानों को रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित कार्यवाही व किसानों के हित में काम करने का अस्वासन दिया है ।वही ज्ञापन में रेलवे में भूमि अधिग्रहित किसानों के साथ साथ किसान नेता भी शामिल रहे ।

 

 क्या है मामला

 

दरअसल पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन  के  चतुर्थ फेज में पन्ना में भूमि अधिग्रहण का काम किया गया है जिसमें देवेंद्रनगर तक जो भूमि का अधिग्रहण हुआ उन्हें नौकरी दिए जाने की लिस्ट जारी हो गई और सत्यापन का कार्य किया जा रहा है पर पन्ना में 2017 में भूमि का अधिग्रहण किया गया और मुआवजा राशि खाते में लेट भेजी गई इसी दौरान 11 नवंबर 2019 को एक पत्र लिख रेलवे विभाग में नौकरी न देने की बात कह दी किसानों का कहना है कि जब हमारा 2017 में भूमि का अधिग्रहण हो गया था तो 2019 का आदेश कैसे लागू हो सकता है पर रेलवे विभाग मनमानी कर रहा है पहले तो जबलपुर और भोपाल में फार्म ही नहीं लिए जा रहे थे जिन किसानों ने फार्म जमा किए हैं उन्हें उनके आवेदन पर विचार न करने का पत्र जारी कर दिया गया जिससे किसान आक्रोश में है

सांसद विष्णु दत्त शर्मा से कई बार किसान मिले और बेरोजगारों ने अपना दर्द सुनाया सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेलवे को पत्र लिखा पर उनकी बातों और पत्रों को अनदेखा कर रेलवे नौकरी देने की से मुकर रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है अब नाराज लोग रेलवे का काम रोकने की धमकियां दे रहे हैं जिले में जिस तरह से रेलवे विभाग ने 2 तरीके की नीति अपनाई है वह गलत है अतः जनप्रतिनिधियों को आगे आकर किसानों का दर्द सुनना चाहिए और बेरोजगारों को भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार दिलाने की नीति का पालन कराना चाहिए


टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित 

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस कर रही है है किसानों को गुमराह,,  किसानों के हित में है बिल

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आज किसान सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के किसान शामिल हुए यूं तो सभी ब्लाकों में किसान सम्मेलन आयोजित किए गए थे पन्ना इसमें खास था क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे उन्होंने किसानों को कृषि बिलों की फायदे की बारीकी से जानकारी दी

इसी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दुगनी हो अब तक जो हमने एमएसपी पर खरीदी की है कभी कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई हमने सबसे ज्यादा फसल का रेट दिया है हम लगातार किसानों को सशक्त बनाने की कदम उठा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपने घोषणापत्र में किसान हित की बात करते थे वही आज किसानों को गुमराह करने में लगे हैं मैं कभी भी अन्नदाता किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली बात नहीं सोच सकता प्रधानमंत्री ने कहा जिस तरह गंगा का जल पवित्र है नर्मदा का पानी शुद्ध है उसी तरह मेरी और मेरी सरकार की आत्मा किसानों के प्रति पवित्र है मैं कभी भी किसान के विरोध में कोई बात नहीं सोच भी नही  सकत

यही बातें मंच से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी कही उन्होंने कहा कि किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है भाजपा सरकार ने सोच-समझकर किसानों को फायदा देने वाला बिल पहुंचाया है इस बिल के माध्यम से किसानों का विकास होगा फसलों को उचित मूल्य मिलेगा किसान जहां चाहेंगे जब चाहेंगे वहां का फसल भी सकेंगे बृजेंद्र सिंह ने आगे कहा की किसानों की जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें हम दूर कर रहे हैं लेकिन सीधे सच्चे किसानों को कांग्रेस पार्टी के नेता गुमराह करने में लगे हुए हैं इतना अवश्य है इस बिल के माध्यम से जो किसानों की फसलों में बिचौलिए पल रहे थे वह भेजा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे इसलिए जो घोटाले की सरकार हुआ करती थी उन्हें बिचौलिए की भूमिका नहीं मिल पा रही है इसलिए उनके पेट में चूहे लौट रहे हैं

बृजेंद्र सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि जो कृषि बिल है उनका समर्थन करें और इसी बिल के माध्यम से ही खेती लाभ का धंधा बन पाएगा हमारा प्रयास है कि जिस तरह से सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति का लड़का सरकारी नौकरी चाहता है और किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता लेकिन हम उसे इतना कारगर बना देंगे कि किसान का बेटा भी किसान बनने की सोचने लगेगा मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी भाजपा नेता ब्रजेन्द्र गर्ग,कमल लालवानी,  कलेक्टर संजय मिश्र सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हो बातें सुनने के लिए जिले की सभी प्रमुख अधिकारी किसान और प्रबुद्ध जन मौजूद थे

स्वतंत्र अवस्थी को मिले 499 वोट,,,(मो-8770087723)

दीपक तिवारी बने किंगमेकर

दूसरे में रहे  अक्षय तिवारी

ब्लॉक अध्यक्ष के लिए 200 से अधिक वोटों से जीते सौरव पटेरिया

(शिवकुमार त्रिपाठी)  कांग्रेस पार्टी के लंबे समय से चल रही चुनाव प्रक्रिया अंततः आज पूर्ण हो गई युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव में एक माह की गहमागहमी के बीच आज परिणाम घोषित किए गए हैं जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार पन्ना जिले के लिए जिलाध्यक्ष के जो परिणाम सामने आए हैं उसमें स्वतंत्र अवस्थी निवासी बड़ा बाजार पन्ना को युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है स्वतंत्र अवस्थी को 499 वोट मिले वही दूसरे स्थान पर  अक्षय तिवारी रहे जिसको 423 वोट मिले हैं और और 327 वोट पाकर मृगेंद्र सिंह गहरवार तीसरे स्थान पर रहे इसी तरह पन्ना ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दूसरों की वोटों से अधिक अंतर से सौरव पटेरिया अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं

इसी चुनाव में अंकित शर्मा को युवक कांग्रेस का महासचिव चुना गया है

 

 

ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई

 

कांग्रेस पार्टी ने अपने जमीनी स्तर पर संगठन खड़ा करने के लिए युवाओं के बीच चुनाव संपन्न कराए हैं अभी तक जो प्रभारी या कार्यकारी अध्यक्ष हुआ करते थे उनके स्थान पर निर्वाचित अध्यक्ष चुने जाने के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का उपयोग किया गया जिसमें एक सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन वोट डाले जाने थे और जो सदस्य थे उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रहा था इसलिए आधुनिकता  के साथ युवाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार संगठन के पदाधिकारियों का वोट करा कर निष्पक्ष रूप से अध्यक्ष चुनने का फैसला किया है जो रिजल्ट सामने आए हैं उससे अब तय है कि कांग्रेश भी जमीनी स्तर पर अपना संगठन खड़ा करने के लिए आगे आ रही है

 

बागेश्वरधाम भक्त मंडल ने गौशाला में भ्रमण कर गायों को भूसा किया दान 

गौ सेवा का संकल्प लिया

 पन्ना के बागेश्वर धाम भक्त मंडल द्वारा आज पन्ना की अनाथ गायों के लिए संचालित बाईपास में गौ सदन का भ्रमण किया और गायों के लिए भूसा दान करने के साथ ही गौशाला की गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही सभी सदस्यों ने जिले में गौ संरक्षण के लिए काम करने और गोवंश की सेवा का संकल्प लिया बीते दिनों बैठक में तय हुआ था कि जिले में संचालित गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं है गाय भूखी परेशान रहती हैं कई ग्राम पंचायतों में जो गोशाला खोली गई है उनमें मवेशी भी नहीं रखे जाते इस स्थिति को देखते हुए भक्त मंडल ने गौ संरक्षण में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया है इसी क्रम में आज बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने एकत्र होकर शहर की गौशाला में भूसा दान करने के साथ जिले की अन्य गौशालाओं में नियमित भ्रमण करने की बात कही साथ ही यहां पहुंचे कई सदस्यों ने   कि वर्तमान में जो लोग सेवा दे रहे हैं अभी निशुल्क रूप से कार्य कर रहे हैं ऐसे में हम लोग भी समय निकालकर गोसेवा करेंगे और साफ-सफाई के साथ गोवंश को भोजन देने का काम करेंगे अब भक्त मंडल नियमित रूप से गायों की सेवाओं के लिए आगे आएगा
ज्ञात हो कि आए बागेश्वर धाम श्री धीरेन्द कृष्ण जी महाराज ने  इच्छा प्रकट की थी कि पन्ना में यहां का शिक्षण मंडल गोवंश के संरक्षण और धर्म संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए आगे आए और कार्य करें  क्योंकि भगाए भारतीय संस्कृति में प्रमुख तो है ही प्राकृतिक संतुलन के लिए भी जरूरी है गाय सेवा करने वाले वक्त निरोगी रहते हैं गायों से की सेवा से घर मे समृद्धि आती है प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय,  अनंत प्रकाश चतुर्वेदी, सुननु गुप्ता, सतानंद गौतम, राम अवतार पाठक, शिवकुमार त्रिपाठी कल्लू रावत   नरेंद्र शुक्ला, बबलू खरे , संजय सेठ अशोक कुमार अरविंद कुमार गुप्ता  पप्पू जी अभिषेक खरे,  कुंज बिहारी शर्मा सहित बैठक में प्रमुख  लोग  मौजूद रहे

गौशाला की  व्यवस्था में हुआ है सुधार

 पन्ना की बाईपास में संचालित गौ सदन में इस समय 120 गए हैं नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा संचालित अनाथ गोवंश की इस गौशाला में पहले स्थिति बहुत खराब थी भूख और प्यास से कई जानवर तड़प कर मर जाते थे ऐसे में नगर की कुछ युवकों ने समिति बनाकर निशुल्क रूप से सेवा करना शुरू किया है जिसमें 10  गो सेवक नियमित सुबह-शाम और दोपहर चारा भूसा साफ सफाई कर गायों की सेवा करते हैं जब से इन लोगों ने निशुल्क रूप से यहां सेवाएं देना प्रदान की है तब से गायो की स्थिति में सुधार हुआ है और गौशाला की व्यवस्थाएं अच्छे से संचालित होने लगी है पानी के लिए बोर करा दिया गया है और इस समिति के सदस्य हरी घास उगा कर गाय और बछड़ा को खिलाते हैं इन्हीं के साथ भक्त मंडल के सदस्य भी सेवाएं देंगे उम्मीद है पन्ना में गोवंश की अच्छे से सेवा होगी गौशाला में सेवा करने वाले  लोग दुर्घटनाग्रस्त घायल हुई गायों को लाकर इलाज और शिवा का भी काम करते हैं

 जिले में ग्राम पंचायतों में खोली गई गौशालाओं की स्थिति ठीक नहीं 

 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला खोली गई हैं जहां तार वारी लगा दी गई पर गाय नदारद हैं जगह-जगह आवारा गाय घूमती मिल जाएंगी पर इनको गौशालाओं में इन्हें नही रखा जाता है न खाना दिया जाता है इसलिए भक्त मंडल पूरे जिले में सभी गौशालाओं की जानकारी जुटाकर नियमित रूप से यहां भ्रमण करेगा उनकी दशा को समाज के सामने उजागर करेगा जिससे यहां होने वाला का दुरुपयोग ना हो और गायों की सेवा हो सके गाय सेवा और इनकी व्यवस्था में सुधार करने का संकल्प बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने लिया है

बागेश्वर धाम भक्त मंडल की बैठक संपन्न 

पद्मावती देवी मंदिर में हुई बैठक 

गोवंश के संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प

(शिव कुमार त्रिपाठी) पन्ना में श्री बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल की बैठक आज पद्मावती देवी मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें शिष्टमंडल ने पहली बैठक में   आयोजित की गई जिसमें शिशु मंदिर की गतिविधियों और आगे की जाने वाली कारों पर चर्चा की गई जैसा कि महाराज श्री की मंशा है कि लोगों को दैहिक दैविक और 

(more…)

 

पन्ना शहर का सुनियोजित विकास हमारी जिम्मेदारी : मंत्री

इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम में भूमिपूजन उपरांत सम्बोधित करते खनिज मंत्री।


 मंदिरों के शहर पन्ना को साफ सुथरा और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पन्ना शहर का सुनियोजित विकास हो, यह हमारी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन हर हाल में किया जायेगा, क्योंकि यहां की जनता ने हमें इसी मंशा से चुना है ताकि पन्ना का विकास हो। यह बात प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित मुक्तिधाम में अधोसंरचना विकास कार्य के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समय-सीमा में पूरे हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पन्ना महज नाम के लिए स्मार्ट सिटी न हो यहां उसके अनुरूप काम दिखना भी चाहिए।

खनिज मंत्री ने कहा कि शहर के सभी मुक्तिधामों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना तथा वहां का विकास हमारी प्राथमिकता है। यही वह स्थान होता है जहां आकर जीवन की वास्तविकता का बोध होता है। यह स्थल बुनियादी सुविधाओं से युक्त तथा यहां की आबोहवा और वातावरण ऐसा होना चाहिए कि लोग कुछ समय यहां शांतिपूर्वक बैठकर जीवन की सच्चाई से रूबरू हो सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक दिन सभी को यहां आना है, इसीलिए इस स्थल को धाम कहा जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर व नगर पालिका के प्रशासक संजय कुमार मिश्रा की ओर मुखातिब होकर कहा कि नई परिषद बनने से पहले मुक्तिधाम के कार्य पूरे हो जाएं इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं। मंत्री श्री सिंह द्वारा आज वार्ड क्रमांक 11 आगरा मोहल्ला के मुक्ति धाम में 34.70 लाख रूपये की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य, वेटिंग ऐरिया शेड निर्माण कार्य एवं चैकीदार क्वाटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके उपरांत आरटीओ आफिस के बगल में बीडी कालोनी के पास मुक्तिधाम की बाउण्ड्रीबाल लागत 13.32 लाख, इन्द्रपुरी कालोनी मुक्तिधाम में इन्टरलॉक पेवर ब्लॉक, आरसीसी वर्निंग शेड एवं बेटिंग एरिया शेड लागत 26.04 लाख तथा इन्द्रपुरी कालोनी के वार्ड क्र. 3 के पार्क की बाउण्ड्रीबाल पेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य लागत 7.60 लाख रूपये के कार्यो का शिलान्यास किया गया।

 विकास कार्यों के संबंध में मंत्री को सौंपा गया आवेदन

नगर की इकलौती सुव्यवस्थित नगर सुधार न्यास कॉलोनी में जन सुविधा की दृष्टि से आवश्यक कार्यों की ओर खनिज मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कॉलोनी वासियों ने इस मौके पर एक आवेदन भी सौंपा। आवेदन में मुख्य मार्ग से छात्रावास एवं मुक्तिधाम तक 5 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण तथा जल निकासी हेतु दोनों तरफ नाली निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन का निर्माण, आरक्षित भूमि पर पार्क का निर्माण, शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण, छात्रावास के सामने मार्ग पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण, कॉलोनी में साफ-सफाई तथा कचरा उठाने की समुचित व्यवस्था तथा खपत के अनुसार ट्रांसफार्मर की स्थापना व यहां स्थित एकमात्र मंदिर के विकास की मांग रखी गई। इन सभी मांगों को मंत्री श्री सिंह ने जरूरी बताया और इन्हें पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

समयसीमा में पूर्ण होंगे विकास कार्य – कलेक्टर

इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि नगर में नागरिक सुविधाओं एवं नगर को आकर्षक बनाने के लिए जिन कार्यो का शिलान्यास किया गया है उन सभी कार्यो को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है। मंदिरों के सौन्दर्यीकरण का कार्य एवं स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहाडकोठी पर डायमंड म्यूजियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पुराने पन्ना में पेयजल की समस्या के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आगामी आने वाले समय में पाइप लाइन डालकर प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। मंत्री श्री सिंह द्वारा भूमिपूजन करने तथा जनसुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने की उनकी द्रढ़ इच्छा शक्ति को देख नगरवासियों ने प्रशन्नता व्यक्त की।