पन्ना में दिग्गज हार गए चुनाव – पत्नियों के सहारे नेतागिरी चमकाने वाले राजनेताओं को जनता ने नकारा
राजनीति के दिग्गज हार गए चुनाव
पत्नियों के सहारे नेतागिरी चमकाने वाले राजनेताओं को जनता ने नहीं किया पसंद

जिला पंचायत के विजय प्रत्याशी
(रिपोर्ट – शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव संपन्न हुए हैं और इसमें जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है क्योंकि राजनेताओं ने अपनी पत्नियों के सहारे राजनीति को कब्जे में करने की कोशिश की पर जनता ने इन्हें नकार दिया है भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेश सभी दल के नेताओं ने अपनी पत्नियों के सहारे चुनाव लड़ा और हार गए अब चर्चा है जो महिलाएं अपने दम पर राजनीति करती है मतदाता उन्हें ही अवसर देंगे और जो नेता अपनी पत्नियों के सहारे जनप्रतिनिधि बनकर सेवा और मेवा चाहते हैं उन्हें अवसर नहीं मिलेगा कई दिग्गज नेता हैं जिनकी पत्नियां चुनाव हारी है लिस्ट देखें

अपने पति भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करते हुए गुनौर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया
1- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी श्रीमती रेखा चौरसिया वार्ड क्रमांक 7 से जिला पंचायत का चुनाव हारी
2 कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं अजयगढ़ जनपद के अध्यक्ष रहे भारत मिलन पांडे की पत्नी श्रीमती माया पांडे जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से हारी
3 — भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के भतीजे पार्थ महदेले पूर्व दाऊ जिला पंचायत का चुनाव हारे, लोधी बाहुल्य क्षेत्र से भाजपा की दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रही कुसुम महदेले के परिवार को चुनाव हारना चौंकाने वाला है उनके राजनैतिक उत्तराधिकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है
4- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी श्रीमती मोहिनी पांडे जिला पंचायत का चुनाव हारी
5- कांग्रेश पार्टी के प्रदेश सचिव दिल्ली तक कांग्रेस में तगड़ी पकड़ रखने वाले कांग्रेस ने वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी श्रीमती पूनम द्विवेदी जिला पंचायत का चुनाव हारी

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम
6 -जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता माधवेंद्र सिंह उर्फ मदधू राजा की पत्नी राजमणि बुंदेला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारी
7- भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जागेश्वर शुक्ला की पत्नी श्रीमती इंद्र शुक्ला जिला पंचायत की वार्ड क्रमांक 10 से सदस्य का चुनाव हार गई है
8–भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग पहाड़ीखेरा से सरपंच का चुनाव हारे
9– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय काशी बागरी की बहू श्रीमती प्रतिमा विजय बागरी जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव हारी
10- भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह ग्राम पंचायत पुरैना से चुनाव हारी नहीं बन पाई सरपंच
11- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बद्री गिरी गोस्वामी की पत्नी श्रीमती कमला गिरी गोस्वामी एवं मंडल अध्यक्ष राकेश गिरी गोस्वामी की माँ इटवाकला ग्राम पंचायत का चुनाव हारे
12- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह दीया ग्राम पंचायत का चुनाव हारे
13- भारतीय जनता पार्टी के रेपुरा मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी की पत्नी श्रीमती पुष्पा लोधी वार्ड क्रमांक 14 से जिला पंचायत का चुनाव हार गई है

जिला पंचायत की बहुचर्चित सीट से राघवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना राजा जीते कांग्रेसियों में खुशी
चित्रकूट में निकली भव्य और दिव्य शोभायात्रा,
जानकी कुंड के फलाहारी आश्रम में महान संत राजेंद्र दास जी की श्री प्रेम परमार्थ रामकथा
भक्ति मय हुआ माहौल , गूँजे वैदिक मंत्र
विशाल पंडाल सजाया गया
दूर-दूर से पहुंच रहे हैं भक्त,
रघुवीर मंदिर में हुई मलूक पीठाधीश्वर की आगवनी
सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने शोभायात्रा की आग मानी भी की

महाराज जी का स्वागत करने पहुंचा संत समुदाय
(शिवकुमार त्रिपाठी) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर श्री जुगल किशोर कुंज फलाहारी आश्रम में की बगिया में रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध संत राजेंद्र दास जी महाराज कथा कहेंगे आज से प्रारंभ होने वाली कथा के स्थापना दिवस पर भगवान राम और हनुमान के मिलन स्थल श्री रामघाट से 500 कलशों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ चित्रकूट के समस्त तपस्वी संत ,आचार्य एवं सभी आश्रमों के महंतों ने शामिल होकर इस विशाल शोभायात्रा को और भव्य दिव्य बना दिया
रामघाट से जानकीकुंड तक आयोजित इस विशाल शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए वैदिक मंत्रों की गूंज, संगीत की मधुर धुन और भक्ति भजन कुछ अलग ही माहौल पैदा कर रहे थे संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते
संगीत की मधुर लहरियों में गूंजते भक्ति गीत एवं जयकारों ने पूरे चित्रकूट का माहौल भक्तिमय बना दिया है
कथा की जानकारी देते जुगल विनोद कुंज के महंत श्री राम प्यारे शरण जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कथा का आयोजन मंदिर की बगिया यानी रघुवीर मंदिर गौशाला के नजदीक विशालकाय वाटरप्रूफ पंडाल में किया गया है जिसमें दूर-दूर के भक्त और संत महात्मा शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि नित्य प्रति भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, रामप्यारी शरण जी महाराज ने कहा कि इस शोभायात्रा मैं कन्याएं, देवियां , माताएं और भक्तगण शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज की कथा का पुण्य लाभ लेने के लिए दूर-दूर से भक्त तो आ ही रहे हैं चित्रकूट की संत महात्मा भी इस पवित्र कार्य में शामिल होंगे उन्होंने सभी भक्तों से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है
श्री रघुवीर मंदिर में हुई आगवनी
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक डॉ वीके जैन ने सपरिवार मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज की अगवानी की और शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की प्रेमपरमार्थ श्री मद रामकथा के आयोजन की , श्री राम कथा 4 जुलाई से 10 जुलाई तक सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक फल्हारी आश्रम बगिया में आयोजित की गई है सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी जैसे ही हाथी घोड़ा बैंड बाजों के साथ नाचते गाते भक्त रघुवीर मंदिर द्वार पर पहुंचे तो यहां के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की
डॉ जैन दंपति ने उतारी आरती
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संचालक एवं ट्रष्टि डॉ बीके जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा जैन ने मलूक पीठाधीश्वर एवं चित्रकूट के समस्त आश्रमों के महंतों की आरती उतारकर स्वागत किया और मालाएं पहनाई और इस रामकथा के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए संत समुदाय का आशीर्वाद लिया
चित्रकूट में जगह-जगह हुआ स्वागत
वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच रामघाट से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और जयकारे लगाते हुए भक्तगण राम कथा पंडाल तक पहुंचे फलाहारी आश्रम की महंत राम प्यारी शरण में संत समुदाय एवं भक्तों गणों से प्रेम परमार्थ आयोजित श्री मद रामकथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है
समस्त संत महंत हुए शामिल
इस विशाल शोभायात्रा में, कबीर आश्रम के महंत साहब बाबा जी, रामानंद आश्रम के महंत बलराम दास, श्री परमानंद आश्रम के महंत जगत प्रकाश त्यागी जी श्री जानकी महल के महंत श्री सीता शरण ,पंजाबी भगवान आश्रम के महंत संत नागाजी दिनेश दास जी रामसखा आश्रम के महंत जी, महंत मतंग ऋषि जी, करार आश्रम के महंत सुखराम दास जी सप्त ऋषि आश्रम के महंत जी दतिया आश्रम
के महंत राम कृपाल दास जी माधव दास जी संत सुखराम दास जी सरवन दास जी महंत राम प्रकाश दास जी, परमानंद आश्रम संत काव्यनंद जी दादराउआ सरकार के महंत जी शांति धाम आश्रम के महंत जी महंत स्वामी स्वर्गवास जी सहित बड़ी संख्या में संत महंत एवं श्रद्धालु भक्त शामिल हुए
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , विधायक प्रहलाद लोधी , भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया,,सतानंद गौतम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार अमिता बागरी और रवि राज यादव ने की हेलीपैड में आगमानी
पन्ना में मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित, पार्टी प्रत्याशीयों के समर्थन में किया रोड-शो
प्राचीन परंपराओं को बनाए रखते हुए इस शहर काआधुनिकीकरण के साथ किया जाएगा विकास –शिवराज सिंह चौहान
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज पन्ना पहुंचे श्री चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पन्ना प्राचीन नगरी है इसकी प्राचीनता को बनाए रखते हुए इसका आधुनिकीकरण के साथ विकास किया जाएगा मैं विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा
चौहान ने कहा कि पन्ना में पानी की कमी नहीं आने दूंगा इसके लिए मैं हर एक संभव प्रयास करूंगा
श्री चौहान भगवान श्री जुगल किशोर जी को स्मरण करते हुए बोले कि मैं जब भी पन्ना आता हूं मुझे लगता है कि मैं भगवान श्री जुगल किशोर जी के सामने बैठा रहूं उनके सामने ध्यान करने से मन में शांति प्राप्त होती है
श्री चौहान ने कहा कि बेरोजगारों के लिए एक लाख पच्चीस हजार से अधिक भर्तियां मैं आने वाले समय में करूंगा साथ ही पन्ना में रोजगार के लिए जो भी किया जा सकता है वह करूंगा चाहे वह धार्मिक आधार पर अथवा खनन के माध्यम से रोजगार के नए अवसरों को पैदा करने का काम मध्य प्रदेश की सरकार आने वाले समय में करेगी
मुझे लगता है कि काम करने वाली महिलाओं की आमदनी कम से कम ₹10000 हो जाए इसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं
रोजगार के नए अवसर लोगों को मिले मैं चाहता हूं कि युवा आगे आएं रोजगार लगाएं मामा एक लाख से डेढ़ लाख तक का लोन काम करने के लिए धंधे के लिए दे रहा है,
योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में कहा कि हमने विकास की योजनाएं चलाईं, कांग्रेस ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए संबल योजना पर कैची चलाई, लाडली लक्ष्मी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा दिया। हमने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाईं थीं। 15 महीने सत्ता में रही कांग्रेस ने सभी योजनाएं बंद कर दीं अब कांग्रेस को परमानेंट बंद कर दो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा की सरकार है, जनकल्याण की योजनाएं हमने फिर से शुरू कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशीयों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को जिताएं पन्ना के सपनों को हम पूरा करेंगे।
कांग्रेसी बड़े मायावी, उनसे सावधान रहें : शिवराज सिंह चौहान
मैं सावधान करने आया हूॅ कि कांग्रेसी बड़े मायावी हैं, चुनाव में कांग्रेसी आयेंगे, साड़ी और पैसा लायेंगे, जाल बिछायेंगे, लेकिन हमें फसना नहीं है।
हमें सावधान होकर पन्ना के विकास के लिए मतदान करना है और भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से
भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की,
श्री चौहान ने उत्तराखंड में पन्ना जिले के जो लोग दुर्घटना में मृत हुए थे उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मेरा धर्म था कि मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति यदि दुखी होता है परेशान होता है तो मैं उसकी मदद के लिए जाऊं जब मैं अपने सीएम हाउस में था मुझे सूचना मिली कि उत्तराखंड में मध्यप्रदेश के लोग दुर्घटना में मृत हुए हैं तभी मैंने सांसद विष्णु दत्त शर्मा व अपने सहयोगी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत की और हम लोग उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पहुंचे मैंने वहां की सरकार से कहा कि यह हमारे मध्य प्रदेश के लोग हैं मेरे परिवार के लोग हैं जिन को बचाया जा सकता है उन्हें बचाएं जो मृत हो गए हैं उनके शव सुरक्षित तरीके से मध्यप्रदेश भेजने में मदद करें ,
यदि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में होती तो क्या होता कांग्रेसी कुछ नहीं करते कांग्रेस ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में भी कुछ नहीं किया केवल और केवल जनता को धोखा देने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ ने किया दिग्विजय सिंह ने किया यह केवल अपने लिए और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं इन्हें जनता के दुख से कोई लेना देना नहीं है सभा में उपस्थित सभी वार्ड प्रत्याशियों ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी से अपील की कि पन्ना में जो जल संकट है उसे निराकृत करने में मदद करें और आपने जो घोषणाएं पूर्व में की हैं उन घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन हो जाए जिससे पन्ना में जल संकट समाप्त हो जाएगा
मंत्री श्री सिंह ने उत्तराखंड में दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों की मदद किस तरीके से की जा सकती थी उसके बारे में बताया श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता के कारण ही उत्तराखंड में लोगों की मदद की जा सकी है भारतीय जनता पार्टी के पन्ना नगर पालिका के सभी भाजपा प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे साथ ही पन्ना शहर के रोड शो में शहर की जनता द्वारा उनका स्वागत किया गया और जन समर्थन भाजपा के पक्ष में दिया गया
जिला पंचायत चुनाव वार्ड नंबर 1 और 4 से संतोष यादव जीते,,,
3 नंबर से भुर्जी की जीत
वार्ड 2 में भरत मिलन और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला, भरत मिलन 500 वोट से जीत मान रहे और पटेल 300 वोट से जीता बता रह
अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं
(शिवकुमार त्रिपाठी) , पन्ना जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव की वोटिंग 25 जून को की गई मौके पर ही मतगणना के प्रावधान थे लिहाजा देर रात तक चली वोटिंग के बाद पूरी रात गिनती की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के परिणाम की तस्वीर सुबह तक पूरी तरह से क्लियर नहीं हुई थी हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की जानी है इसके बावजूद जो पंचायतों में मत टेबल प्राप्त हुए हैं
इसी तरह वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी और पटेल के बीच कांटे का मुकाबला है जिसमें अभी पूरी तरह से तस्वीर क्लियर नहीं हो पाई है क्योंकि दूरदराज की पंचायतों की मतगणना टेबल ही प्राप्त नहीं हो सकी
जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले के भतीजे पार्थ मेहंदले की हार हुई अधिकृत घोषणा नहीं हुई वार्ड क्रमांक 3 में हनुमंत प्रताप सिंह उर्फ रजऊ राजा के समर्थित प्रत्याशी की जीत हो गई है और यहां प्रत्याशी राजेश भुर्जी जीते हैं
इसी तरह बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 4 का मुकाबला भी संतोष यादव के नाम रहा है यादव महासभा के अध्यक्ष संतोष यादव और माधवेंद्र सिंह की पत्नी के बीच में मुकाबला था जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह उर्फ मधु को अच्छे मत प्राप्त हुए पर संतोष के सामने टिक नही पाए उनको अपने गढ़ में जितना अच्छा करने की उम्मीद थी वह मत प्राप्त नहीं हुई लिहाजा संतोष यादव की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है
ग्राम पंचायत गौरा में निर्विरोध निर्वाचित हुुई सरपंच व पंच
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर बिंदिया मनु चौबे ने लिया नामांकन वापस

नामांकन वापस लिएलेते श्रीमती बिंदिया मन चौबे
पन्ना। — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के कहने पर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से प्रत्याशी श्रीमती बिंदिया मनोज चौबे से नामांकन वापस ले लिया है उन्होंने कहा की मैन bjp प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में नामांकन वापस ले लिया है आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन श्रीमती बिंदिया अपने पति मनु चौबे , एवं देवर एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ध्रुव चौबे साथ फार्म वापस लेने पहुंचे
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी एवं जनपद अध्यक्ष गुनौर श्रीमती रेखा चौरसिया यहां चुनाव लड़ रही हैं अगर मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया मनु चौबे चुनाव लड़ती तो मामला त्रिकोणीय होता अब वार्ड क्रमांक 7 में सीधा मुकाबला वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा एवं जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया के बीच होगा
ज्ञात हो कि कांग्रेश नेता रमाकांत शर्मा की पत्नी श्रीमती ममता शर्मा लंबे समय से जिला पंचायत की सदस्य हैं और उनका क्षेत् में प्रभाव है इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया भी इसी इलाके से आते हैं उनका अपना प्रभाव है इस कारण मामला सीधा मुकाबला होगा और कांटे की टक्कर हो सकती है
उत्तराखंड बस हादसा′
स्थापित किया कंट्रोल रूम कलेक्टर और मृतकों के नाम
पन्ना में कलेक्टर कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है एसपी एवं कलेक्टर दोनों कंट्रोल रूम में मौजूद है समस्त जानकारी लेकर उनके परिजनों को दी जा रही है
पन्ना में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के नंबर 07732252342
07732250204

हर संभव मदद करेंगे बीडी शर्मा

पन्ना में भालू ने दो को जिंदा खाया 5 घंटे से डेड बॉडी पर करता रहा चहल कदमी,
तनाव का माहौल भीड़ इकट्ठी,
चाय की दुकान चलाकर भरण पोषण करते थे दंपति
सांसद बीडी शर्मा ने जताया शोक परिजनों से की मुलाकात

मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 रानीगंज के पास सुबह मंदिर दर्शन गए दंपति को भालू ने जिंदा खा लिया है खेरमाई मंदिर के नजदीक भालू ने उस समय हमला किया जब मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय घर वापस आ रही थी तभी आदम कद भालू ने हमला कर दिया और पूरे शरीर को नोच डाला जिसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए हैं पर भालू डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा

मौके पर मौजूद एसडीएम सत्यनारायण दर्रो कर्मचारियों को निर्देश देते हुए
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचे जिसे स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए थे लेकिन भालू इन दोनों के शव को नोचता रहा कभी घसीट कर पहाड़ी की ओर ले जाता तो कभी नोच नोच कर खा था यह वीभत्स दृश्य देखकर लोगों का आक्रोश और भी बढ़ गया घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सत्यनारायण करो डीएफओ गौरव शर्मा टीआई अरुण सोनी तहसीलदार दीपाली जाधव रेंज ऑफिसर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा पर भादू के सामने सभी नाकाम साबित हुए क्योंकि भालू बड़ी बेरहमी से क्षत-विक्षत शवों को नोच रहा था और वह लोगों पर हमला कर सकता था क्यों उसे पकड़ने के लिए यह जा रहे प्रयास ना काफी हो रहे थे क्योंकि पन्ना टाइगर रिजर्व में मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता अवकाश में थे और उनकी रेस्क्यू टीम पहुंचने में भी देर हुई जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता गया सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद भीड़ चिंतित ही क्योंकि जिस तरह से भालू ने हमला किया था वह लोगों को और भी चिंतित कर रहा था
प्रत्यक्षदर्शी संदीप यादव का कहना है कि 3 घंटे बाद तक वन विभाग और पुलिस की टीम न पहुंचने से लोगों में आक्रोश था
जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी s.d.f. सत्यनारायण करो तहसीलदार दीपाली जाधव टीआई अरुण सोनी डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भालू को बेहोश कर उसे पकड़ा गया तब तक मृत शरीर को क्षत-विक्षत कर चुका था
चाय की दुकान चलाते थे मृतक दंपति
बलदेव जी मंदिर के पास चाय की दुकान चलाकर पोषण करने वाले प्रत्येक दंपति के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे रानीगंज मोहल्ले में शोक का माहौल है तक मुकेश राय मिलनसार और सहयोगी व्यक्ति थे वन्य प्राणियों की द्वारा इस तरह से किए जा रहे हमले लोगों को चिंतित कर रहे हैं
8 लाख आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता DFO

मौके पर रेस्क्यू कराते डीएफओ गौरव शर्मा
;घटना की सूचना के 4 घंटे बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची जिससे लोगों में नाराजगी है इसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने इस भालू को बेहोश कर पकड़ लिया है जब भालू को बेहोश कर पकड़ा गया तब कहीं मृत मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया के आधे से अधिक शरीर को बरामद किया जा सका उत्तर बन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा का कहना है किस शासन के नियमानुसार 4 -4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी और इस भालू को चिड़ियाघर भेजा जाएगा
परिजनों ने रखी आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग
वही नाराज परि
जनों ने कुछ देर तक हंगामा किया इसके बाद गरीब परिवार को आर्थिक मदद के साथ नौकरी की मांग की है परिजनों को का कहना है कि यदि नौकरी दी जाती है तो यह परिवार और इनके आश्रित भरण-पोषण कर सकेंगे पन्ना की यह पहली घटना है जो शहर के नजदीक इस तरह दो लोगों को एक भालू जिंदा खा गया और 5 घंटे तक मृत शरीर पर चहलकदमी करता रहा और नोचता रहा पर प्रशासन कुछ नहीं कर पाया जिससे लोगों में दुख और नाराजगी है
मृत दंपति के परिजनों से सांसद बीडी शर्मा ने की मुलाकात, शोकसंवेदना व्यक्त की

मृत दंपति के पुत्र को सांत्वना देते सांसद बीडी शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पन्ना में हुई है ह्रदय विदारक घटना के बाद संवेदनाएं व्यक्त की है घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद बीडी शर्मा ने मृत दंपति के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की और उनकी बेटी और बेटा को ढाढस बंधाया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त की कहा आचार संहिता के दौरान कोई घोषणाएं नहीं कर सकता पर नियमानुसार जो मदद होगी की जाएगी भारतीय जनता पार्टी दुखी पीड़ित परिवार के साथ है ज्ञात हो कि मंदिर से लौटने के दौरान शहर के रानीगंज में एक भालू ने हमला मुकेश राय एवं उनकी पत्नी गुड़िया राय को मार डाला और 5 घंटे बाद तक डेड बॉडी पर चहलकदमी करता रहा फॉरेस्ट विभाग लेट पहुंचा जिससे लोगों में नाराजगी थी सांसद ने दुखी परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है
वन्य प्राणियों से सुरक्षा पर गम्भीरता से हो विचार: श्रीकान्त दीक्षित
जिले में वन्य प्राणियों तथा मनुष्यों के बीच संघर्ष की स्थितियां जगह-जगह पर बन रहीं हैं। रविवार को जिस तरह से खेर माता स्थल के समीप भालु के हमले में शहर के राय दम्पत्ति की मौत हुई है, इसने सभी को झकझोर दिया है। अब वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा पर गम्भीरता से विचार किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। यह बात कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने जारी एक बयान में कही। श्री दीक्षित ने कहा कि वन विभाग को चाहिए कि वह अपनी सीमाओं की फैन्सिंग कराये, ताकि वन्य प्राणी शहरी इलाकों के समीप न आयें। इसके साथ ही जहां कहीं भी फैन्सिंग नहीं है और आमजन का आना-जाना लगा रहता है, वहां पर वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखनी चाहिए। ताकि कोई भी वन्य प्राणी लोगों पर हमला न कर सके। इसके साथ ही वन विभाग को चाहिए कि हेल्पलाईन नम्बर जारी करें, ताकि मुश्किल के वक्त सूचना आमजन तुरंत ही वन विभाग को दे सकें। आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वन विभाग को चाहिए कि सुरक्षा दस्ते का गठन करें, जो सूचना पाते ही तुरंत स्थल पर पहुंचे। श्री दीक्षित ने भालू के हमले में हुई राय दम्पत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
जिला पंचायत के लिए कई दिग्गजों ने किया नामांकन,
वार्ड 7 से मनु चौबे की पत्नी बिंदिया चौबे ने किया नामांकन
भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी गुनौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया,
10 से भाजयुमो अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी
13 से कांग्रेस नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम ने नामांकन दाखिल किया
(शिवकुमार त्रिपाठी) त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है शनिवार के दिन 4 जून को कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है सबसे ज्यादा नेताओं की पत्नियां चुनाव लड़ रही है क्योंकि इस बार जिले की शत-प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रखी गई है आज पन्ना कलेक्ट्रेट में भारी सरगर्मी रही जिसमें नामांकन दाखिल करने के लिए पूरे जिले से लोग आए कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने जोर लगा कर चुनाव में के समर में उतरने की तैयारियां कर ली है जिसमें आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है
भाजपा से ताल्लुक रखने वाले वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे की पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे का का नामांकन भी सुर्खियों में रहा उनकी पत्नी श्रीमती बिंदिया चौबे वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ेंगी, बिंदिया चौबे ने वार्ड क्रमांक सात के अलावा वार्ड नंबर 4 से भी नामांकन दाखिल किया है क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य यानी अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व है इस कारण महिलाएं ज्यादा नामांकन दाखिल कर रहे हैं इसी क्रम में मनु चौबे ने अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतारा है लाव लश्कर के साथ पहुंचे मनु में जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा की समझ दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन दाखिल किया है उन्हें लोगों का खूब जन समर्थन भी प्राप्त हो रहा

अपने पति भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करते हुए गुनौर की जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया
आज कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया की पत्नी जनपद पंचायत गुनौर की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरसिया भी नामांकन दाखिल करने में शामिल है राम बिहारी चौरसिया की पत्नी रेखा सलेहा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 से अपना भाग्य आजमा रहे हैं
इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे की पत्नी मोहिनी भास्कर पांडे ने वार्ड क्रमांक 10 से नामांकन दाखिल किया उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी नामांकन दाखिल करने पहुंचे और उन्होंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी
वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेसी नेता वीरेंद्र द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेश प्रदेश सचिव वीरेंद्र वेदिके प्रभाव क्षेत्र का वार्ड है इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 से ही मोहंद्रा की पुरुषोत्तम पांडे उर्फ दीपू पांडे की पत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडे ने भी नामांकन दाखिल किया ह

श्रीमती प्रतिभा पांडे ने प्रचार ही शुरु कर दिया

नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
स्थानीय चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जे.एस. मण्डलोई (9425018822) को पन्ना जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से प्रेक्षक श्री मण्डलोई का संपर्क अधिकारी आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय (9039438781) को बनाया है।
रविवार को नामांकन दाखिल नहीं होंगे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत 5 जून को रविवार अवकाश दिवस में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे। इस संबंध में सर्वसाधारण और निर्वाचन से संबंधित सभी शासकीय सेवकों को सूचित किया गया है।
अंतिम दिवस नामांकन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
पन्ना जिले मंे त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। सोमवार, 06 जून को नामांकन के अंतिम दिवस अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की संभावना के दृष्टिगत नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पांच अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को व्यवस्था संचालन और परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार को उद्घोषणा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की प्रारम्भिक जांच के लिए भी ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड क्रमांक 01 से 05 के लिए प्रभारी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रेम नारायण सिंह और वार्ड क्रमांक 11 से 15 के लिए नायब तहसीलदार अखिलेख प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र, सभी नगरी निकाय चुनाव जीतने का लक्ष्य
तारीखों का एलान, दो चरणों में पन्ना जिले में होगा मतदान
०६ जुलाई को पन्ना नगर पालिका सहित ककरहटी, अजयगढ़ देवेन्द्रनगर में होगी वोटिंग
१३ जुलाई को पवई, अमानगंज, गुनौर परिषद में मतदान का कार्यक्रम हुआ तय

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की परखी नजरें
(शिवकुमार त्रिपाठी) नगरी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही भाजपा ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जिले की समस्त जिला पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , निर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सक्रिय और प्रभावशाली भाजपा नेताओं को भोपाल बुलाकर नगरी निकाय चुनाव में जीत की मंत्रणा की है और इस बहुप्रतीक्षित चुनाव में जीत का मंत्र दिया है जिले की सभी नगरीय निकायों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में उत्साहित भाजपा नेताओं ने भी जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं सभी पार्षदों और परिषद के अध्यक्ष पदों में जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निजी लगाओ भी पन्ना जिले से होता है लिहाजा जिले के संपूर्ण विकास एवं लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए संस्थागत नेतृत्व भाजपा के हाथों में हो यह उनका व्यक्तिगत प्रयास है लिहाजा हर जीत पद पर जीतने वाले प्रत्याशी को ही जी टिकट दी जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश में सभी पदाधिकारी उत्साह से लबरेज है और जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ भी कर दिया है लिहाजा सक्रीय, व्यवस्थित, सामूहिक प्रयास से भाजपा नगरी निकाय चुनाव जीतना चाहती है जहां कांग्रेसमें अभी गुट और निष्क्रियता दिख रही है वहीं भाजपा ने जिले में चुनावी कार्य प्रारंभ कर दिया है
6 और 13 जुलाई को पन्ना जिले में दो चरणों में होगी वोटिंग पूरा समाचार
नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निर्वाचन द्वारा आज भोपाल में चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही बहुप्रतिक्षित चुनाव का शंखनाद हो गया है। पन्ना जिले के नगरीय निकायों में मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में पन्ना नगर पालिका सहित नगर परिषद ककरहटी, अजयगढ़, देवेन्द्रनगर में मतदान की तारीख निर्वाचन आयोग द्वारा तय कर दी गई है जबकि द्वितीय चरण में जिले की तीन नगर परिषदों में दिनांक १३ जुलाई को वोटिंग होगी। नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर परिषदों में जनता पार्षद पद के लिये मतदान करेगी। वहीं चुने गये पार्षद अपने बीच से अध्यक्ष पद का निर्वाचन करेगें जिसकी कार्यवाही चुनाव संपन्न होने बाद होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधी जो कार्यक्रम जारी किया गया है उसके अनुसार दिनांक ११जून को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन की कार्यवाही सुबह १०:३० बजे से शुरू हो जायेगी। प्रतिदिन सुबह १०:३० बजे से अपरान्ह ३ बजे तक की जायेगी। नाम निर्देशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि १८ जून निर्धारित की गई है। दिनांक १९ जून को नाम निर्देशन फार्म की समीक्षा होगी तथा दिनांक २२ जून को अपरान्ह ३ बजे तक अभ्यर्थी नामाकंन वापस ले सकेगें। नाम वापसी के समय उपरांत २२ जून को ही चुनाव मैदान में रहे शेष अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जायेगा। प्रथम चरण में शामिल जिले की नगरीय निकायो नगर पालिका पन्ना,नगर परिषद ककरहटी अजयगढ़,देवेन्द्रनगर के लिये मतदान दिनांक ०६ जुलाई को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक होगा तथा इन नगरीय निकायों के मतों की गणना दिनांक १७ जुलाई को संपन्न होगी तथा परिणाम घोषित किये जायेगें। वहीं द्वितीय चरण शामिल जिले के तीन नगरीय निकायों नगर परिषद पवई,अमानगंज,गुनौर मतदान दिनांक १३ जुलाई २०२२ को सुबह ०७ बजे से शाम ०५ तक संपन्न होगा एवं इनकी मतों की गणना दिनांक १८ जुलाई २०२२ को होगी तथा परिणामों की घोषणा होगी।
जिले के ०७ नगरीय निकायों में ईव्हीएम से चुने जायेगें ११८ पार्षद
नगर पालिका तथा नगर परिषदों में सिर्फ पार्षद पद के लिये वोटिँग होगी। मतदान के लिये ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जायेगा जिले के ०७ नगरीय निकायों में प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया से जिले में कुल ११८ पार्षद चुने जायेगें। जिनमें पन्ना नगर पालिका में सर्वाेधिक २८ पार्षद चुने जायेगें शेष ०६ नगरीय निकायों अयजगढ़, ककरहटी, देवेन्द्रनगर, गुनोैर, अमानगंज, पवई में १५-१५ पार्षद कुल ९० पार्षद चुने जायेगें। नगर पालिका तथा नगर परिषदों में के अध्यक्ष पार्षदों से चुने जाने है जिसके चलते इस बार वार्ड पार्षद का चुनाव अहम हो गया है।
जिले की नगर पालिका सहित सभी ०६ नगरीय निकायों में होगा महिला राज
-
नगरीय निकायों निर्वाचन के कार्यक्रम जारी किये जाने के एक दिन पूर्व मध्य प्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा राजधानी भोपाल में नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण की कार्यवाही पूरी की गई जिसमें जिले की एक नगर पालिका सहित सभी ०६ नगर परिषदों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिये आरक्षित हुये है पन्ना जिले नगरीय क्षेत्रो में पहली बार ऐसी ँिस्थति होगी जब जिले की सभी नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर महिलाओं का काबिज होना तय हो गया है। भोपाल में हुये आरक्षण में जिले की नगर पालिका परिषद पन्ना महिला अनारक्षित हुई है इसके साथ-साथ नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्रनगर, गुनौर में भी नगर परिषद अध्यक्ष का पद महिला अनारक्षित हुआ है वहीं नगर परिषद ककरहटी, पवई, अमानगंज अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुई है। जिले के किसी भी नगरीय निकाय में ओबीसी अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग को अध्यक्ष पद पर आरक्षण नही मिला है।
जिले के नगरीय निकायों में अध्यक्ष आरक्षण एवं वार्डो की स्थितिनिकाय का नाम वार्ड संख्या आरक्षण स्थिति