SP मयंक अवस्थी का कटनी स्थानांतरण,,, धर्मराज मीणा होंगे पन्ना के नए कप्तान
मिलनसार और बेदाग छवि के एसपी रहे मयंक अवस्थ
कटनी जिले का की जिम्मेदारी सौंपी गई
2015 बैच के आईपीएस धर्मराज मीणा को बनाया गया पन्ना का नया कप्तान
·
(शिव कुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जिसमें पन्ना के एसपी मयंक अवस्थी को पन्ना से स्थानांतरित कर कटनी जिले का नया कप्तान बना कर भेजा है पन्ना में 2 वर्ष से अधिक समय तक कार्यभार संभालने वाले मयंक अवस्थी बेदाग छवि और सक्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं मिलनसार और हर छोटे आदमी की बात आसानी से सुनने वाले पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के स्थानांतरण की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोगों ने कहा नया अधिक अच्छा अधिकारी का स्थानांतरण हो गया हालांकि सरकार ने उन्हें कटनी जैसे जिले की जिम्मेदारी सौंपी है रोना काल से लेकर विषम परिस्थितियों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आईटी का सहारा लेकर बड़े अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने वाले एसपी मयंक अवस्थी कुल्लू अच्छे कार्यकाल के लिए जानेंगे
धर्मराज बने नए कप्तान

पन्ना जिले में पदस्थ किए गए आईपीएस अधिकारी धर्मराज मीणा वर्तमान में छिंदवाड़ा की बटालियन में पदस्थ है 2015 बैच के आईपीएस धर्मराज मीणा की छवि एक शख्त अधिकारी के रूप में है धर्मराज मीणा की एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग है धर्मराज मीणा वर्तमान में छिंदवाड़ा में पदस्थ हैं
अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह का जिला अधिवक्ता संघ ने किया जोरदार स्वागत
बुंदेलखंड में पहली बार बने एडिशनल एजी
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्वागत कर जताई खुशी

पन्ना जिला अभिभाषक संघ ने आज मध्य प्रदेश सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार का अधिवक्ता संघ कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर जोरदार स्वागत किया और खुशी जाहिर की बुंदेलखंड में पहली बार कोई व्यक्ति महाधिवक्ता बना है इसकी जानकारी देते हुए शासकीय जिला अभिभाषक किशोर श्रीवास्तव ने बताया की पन्ना जिले के लिए खुशी की बात है कि पन्ना में पैदा हुए और यहीं से पले बढ़े मूलता पन्ना जिले के बरहा गांव निवासी धीरेंद्र सिंह परमार को मध्य प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया है

और पहली बार वार जिले से इस पद पर किसी व्यक्ति की नियुक्ति की गई है जिससे हमें खुशी है कि हमारे ही बीच के किसी व्यक्ति को कितने महत्वपूर्ण पद पर सरकार ने चुना है इनके सहयोग से पन्ना जिले के अधिवक्ताओं को भी सहयोग मिलेगा वही जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष जे के रावत तैलंग ने धीरेंद्र सिंह परमार का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और अपेक्षा की कि स्थानीय होने के साथ पन्ना बार काउंसिल के सदस्य के रूप में हमें पहचानते हैं

सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले धीरेंद्र सिंह परमार को इस पद में चुने जाने से पन्ना जिले की समस्त अधिवक्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे है और उम्मीद जताई की वे अभिभाषक संघ के सहयोग के लिए और जिले की सकारात्मक कार्यों में सहयोग देंगे इससे पूर्व समारोह में पहुंचे धीरेंद्र सिंह परमार का समस्त अधिवक्ताओं ने स्वागत किया जिस पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धीरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि मैं पन्ना के समस्त अधिवक्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने आमंत्रित कर मुझे सम्मानित किया है मेरा सभी से लगाओ रहा है उन्होंने कहा कि जब भी कोई सहयोग की बात होगी मैं कभी पीछे नहीं हटेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्ना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे उर्फ टिक्कू ने की
इस गरिमामय समारोह में अभिभाषक संघ पन्ना के सचिव आनंद त्रिपाठी ने संचालन किया इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ी केरलम आर बी पटेल विनोद तिवारी राकेश सिंह राम लखन विश्वकर्मा विनय पूनिया सुरेश कुमार मिश्रा अनंत कुमार तिवारी शांति मिश्रा चंद्र बदन तिवारी कोषाध्यक्ष अरविंद निगम राहुल खरे राहुल श्रीवास्तव की भी खरे रजनीश चंद्र जैन सुरेंद्र सिंह सुदर्शन खरे आरके निगम जीतेंद्र सिंह दिलीप चौरसिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे
एक लाख की रिश्वत लेते अजयगढ़ तहसीलदार गिरफ्तार,,,
सागर लोकायुक्त की कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी )तमाम प्रयासों और कार्यवाहीयों के बावजूद सरकारी विभागों में रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रहा है बड़े अधिकारी भी लगातार पकड़े जा रहे फिर भी रिश्वत कम नहीं हो रही है ऐसा ही एक मामला पन्ना के अजयगढ़ में सामने आया है जिसमें एक लाख की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर की लोकायुक्त टीम ने उनके कमरे से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिससे राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया इससे पहले गुनौर तहसीलदार भी इसी तरह पकड़े गए थे
पन्ना जिले के अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए सागर की लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है सरकारी रेस्ट हाउस में छापामार कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त की टीम ने पहले ट्रैप किया फिर तहसीलदार को कार्यवाही के लिए अजयगढ़ थाना ले गई जहां कार्यवाही जारी है
वही तहसीलदार उमेश तिवारी ने पकड़े जाने के बाद इस पूरे मामले को साजिश बताया है कहां कुछ विरोधी लोग फ़साने के प्रयास में साजिश में लगे थे और मेरे पीछे साजिश की गई है रिश्वत लेने से इनकार किया है
ज्ञात हो कि जिले मैं इन दिनों सबसे मलाईदार तहसील क्षेत्र अजयगढ़ है कुछ दिन पूर्व ही नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा गया था और उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी आज ट्रैप होने के बाद से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं की तरह मामला दर्ज किया गया है अब पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करेगी
लोकायुक्त का प्रेसनोट
*सागर लोकायुक्त की कार्यवाही* आवेदक- अंकित मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा 25 वर्ष निवास वार्ड क्र 14 अजयगढ जिला पन्ना
आरोपी-
1- उमेश तिवारी उम्र 29 वर्ष प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ पन्ना।
घटना स्थल:- रुम नं 3 रेस्ट हाउस अजयगढ़ पन्ना,
रिश्वत राशि:- 1,00,000 (एक लाख रुपये)
विवरण:- आवेदक के चाचा के प्लाट पर मकान निर्माण की अनुमति के संबंध में 100000/-रुपये रिश्वत की मांग की जो आज दिनांक 20.01.2021 को आरोपी आवेदक से 100000/-रु रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। ट्रेपकर्ता- उपुअ राजेश खेड़े विपुस्था सागर
करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन
शीघ्र मिलेगी हीरा परियोजना को वाइल्डलाइफ से एनओसी
विरोधियों के साथ मिलकर भी पन्ना के विकास की मंशा जताई
(more…)
सीएम शिवराज ने दिया भरोसा, बंद नहीं होगी एनएमडीसी खदान
पन्ना की हीरा खदान बंद होने से गर्माई प्रदेश की सियासत
-
खनिज मंत्री व सांसद ने रविवार को ही मुख्यमंत्री से की भेंट
 |
| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर चर्चा करते हुए मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह व सांसद बी.डी. शर्मा। |
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती हीरा उगलती है। बेशकीमती रत्न हीरों की उपलब्धता के कारण ही देश और दुनिया में डायमण्ड सिटी के रूप में पन्ना की पहचान है। लेकिन इस पहचान पर संकट के बादल तब मंडराने लगे जब नये वर्ष के पहले दिन ही यहाँ की मझगंवा स्थित एनएमडीसी हीरा खदान बंद हो गई। यह स्थिति वन्य जीव संरक्षण विभाग सहित पर्यावरण मंत्रालय से आवश्यक स्वीकृति न मिल पाने के चलते निर्मित हुई है। मालुम हो कि एनएमडीसी हीरा खदान पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभ्यारण्य अंतर्गत वन भूमि रकबा 74.018 हेक्टेयर में संचालित है। जिसके संचालन की अवधि 31-12-2020 को समाप्त हो गई है। खदान के बंद होने से प्रदेश की सियासत गर्माने लगी और जनाक्रोश भी प्रकट होने लगा। जिसे देखते हुए प्रदेश के खनिज मंत्री व स्थानीय विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा सक्रिय हो गये। मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों नेता रविवार को रात्रि में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनके निवास में जाकर इस सम्बन्ध में चर्चा की। सीएम शिवराज सिंह ने आश्वस्त किया है कि पन्ना की एनएमडीसी हीरा खदान बंद नहीं होगी।

मामले के सम्बन्ध में दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा ने एनएमडीसी परियोजना के उत्खनन कार्य की अनुमति को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री से भेंट कर उत्खनन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर चीफ सेक्रेटरी मध्यप्रदेश शासन को निर्देश दिये हैं कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के लिए बैठक आयोजित की जाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात कर एनएमडीसी को उत्खनन कार्य की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्खनन कार्य प्रारंभ हो जाने से पन्ना जिले के लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ जिले का विकास होगा। मालुम हो कि नए साल के पहले दिन केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जब एनएमडीसी परियोजना मझगवां पहुंचे थे तो कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते को ज्ञापन भी सौंपा था। कर्मचारियों ने मंत्री जी को परियोजना के संचालन में उत्पन्न संकट की विस्तार से जानकारी देते हुए बंद खदान को अविलम्ब चालू कराने की मांग की गई थी। यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया था कि खनिज संपदा प्रकृति में विशेष परिस्थितियों में निर्मित होती है, जिसका स्थानांतरण असंभव होता है। खनन कार्य खनिज संपदा के प्राप्ति स्थल पर ही करना होता है। ज्ञातव्य हो कि हीरा खनन परियोजना का प्रारंभ सन 1958 में हुआ था, जबकि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में लागू हुआ है। बीते 5 वर्षों में परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत 1037. 56 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। परियोजना बंद होने की स्थिति में पन्ना जिले के लोग मिलने वाले इस लाभ से वंचित हो जायेंगे।

विशेष गौरतलब बात यह है कि पन्ना की मझगंवा स्थित एनएमडीसी हीरा खदान न सिर्फ पन्ना अपितु प्रदेश की भी शान है। यह एशिया महाद्वीप की इकलौती मैकेनाइज्ड हीरा खदान है जहाँ वर्ष 1968 से लेकर अब तक लगभग 13 लाख कैरेट हीरों का उत्पादन किया जा चुका है। इस खदान में अभी भी 8.5 लाख कैरेट हीरों का उत्पादन होना शेष है। ऐसी स्थिति में आगे खदान संचालन की अनुमति यदि नहीं मिलती तो अरबों रुपये कीमत के हीरे जमीन के भीतर ही दफन रह जायेंगे। पन्ना की पहचान बन चुकी एनएमडीसी हीरा खदान के बंद होने से पन्ना के साथ – साथ प्रदेश की चमक भी फीकी पड़ जायेगी। इतना ही नहीं इस खदान के संचालन से हजारों लोगों को परोक्ष व अपरोक्ष रूप से जो लाभ मिलता है वह बंद हो जायेगा साथ ही रोजी रोजगार पर भी असर पड़ेगा। हीरा खनन परियोजना के आसपास स्थित ग्रामों के लोगों को दशकों से जो सुविधायें मिलती रही हैं उनसे भी वंचित होना पड़ सकता है।
00000
पन्ना शहर में जगह-जगह महीनों से टूटी पड़ी है पाइप लाइन
हर रोज सड़को , नालियों में बह रहा है पीने का पानी
अगर पानी नहीं सहेजा तो गर्मियों में होगा भीषण जल संकट से सामना

- (शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर में पीने के पानी का एकमात्र साधन राजाशाही जमाने के तालाब है जिसमें बरसात के पानी का संग्रहण होता है और वर्षभर इन्हीं तालाबों के पानी को फिल्टर कर शहर में पीने की आपूर्ति की जाती है बाहर से पानी लाने की योजना अब तक नहीं बनी इस कारण इन्हीं तालाब के पानी से पूरे वर्ष भर शहर के लोगों को गुजारा करना पड़ता है तभी तो कई बार शहर को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा लेकिन नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण हर रोज शहर में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है क्योंकि कई जगह पाइप लाइन टूटी पड़ी है
महीनों से पानी बह रहा है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है शहर के मिर्जा राजा तलैया के पास निर्मित छोटे-छोटे पुलिस आवास के सामने कई महीनों से लगातार पानी बह रहा है इसी तरह नेशनल हाईवे में जगह-जगह पाइपलाइन टूटती है और पानी बहता रहता है अस्पताल के सामने पाइपलाइन टूटी पड़ी है जिससे सड़क और नालियों में पानी बहता है कमोवेश यही हाल शहर के कई इलाकों में है 50 से अधिक ऐसी सपोर्ट है जहां पाइपलाइन टूटी पड़ी है जिससे फिल्टर पीने युक्त तैयार किया गया पानी इन टूटी पाइप लाइन और खुले पड़े नलों के माध्यम से बर्बाद हो रहा है ना तो इसका कोई उपयोग है नहीं इसको कोई देखने तक ने वाला इन तस्वीरों को देखने तो चिंता और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि पन्ना में सीमित मात्रा में पानी है और इस तरह से यदि बर्बाद होता रहा तो गर्मियों में इसकी क्या हाल होंगे समाचार माध्यमों से प्रशासन तक यह बात पहुंची भी है पर पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया
हाईवे के नीचे दबा दी पाइप लाइन इसलिए रोज टूटती है
पन्ना शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मोहन निवास चौराहे से डायमंड चौराहे की बीच में फील्डिंग और आपूर्ति दोनों पाइपलाइन सड़क से होकर गुजरती थी जब अब यह रोड का चौड़ीकरण किया गया है तो दोनों पाइप लाइनों को बीच सड़क में ही दबा दिया गया जिससे हेवी लोड ट्रक जब निकलते हैं तो यह अंदर से पाइप टूट जाते और पानी का रिसाव शुरू हो जाता है इससे पानी की बर्बादी तो होती ही है नवनिर्मित सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते और आवागमन अवरुद्ध हो जाता है जबकि नेशनल हाईवे के बाजू में एक पाइप लाइन डाली जा चुकी है पर उस काम को पूरा कर बगल से पाइप के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के प्रयास अभी तक नहीं किए गए
कलेक्टर पन्ना को देना होगा ध्यान

नगर पालिका के प्रशासक की कुर्सी में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र विराजमान है भले ही उन्होंने जिले में व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास किया हो पर सच यह है कि नगरपालिका की ही व्यवस्थाएं नहीं सुधार पा रही हैं टूटी हुई पाइप लाइन से बर्बाद होते लाखों लीटर पीने के पानी पर नजर तो उनकी भी पड़ी होगी अगर नहीं पड़ी तो अब अवश्य ध्यान देकर इस पाइपलाइन को सुधारने के शीघ्र आदेश देने होंगे यदि नहीं दिए तो गर्मियों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन्हीं को करना पड़ेगा क्योंकि शहर ही नहीं पूरे जिले की जिम्मेदारी भी कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के ऊपर ही जाएगी
यूआइडीएसएसएमटी योजना के 20 करोड़ खर्च होने के बाद व्यवस्था ढाक के तीन पात

पन्ना शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए बीते 10 साल में जानकारी के अनुसार यूआइडीएसएसएमटी योजना के तहत पाइप लाइन और फिल्टर निर्माण के लिए करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं पर अब तक न तो शहर के सभी कोने में नई पाइपलाइन पहुंची पानी की बर्बादी रोकी शहरवासी अभी कई इलाकों में पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं उन्हें पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है सरकार का इतना सारा पैसा खर्च हो चुका लेकिन लापरवाही ऐसी की ना तो पानी की बर्बादी रुक रही है और न शुद्ध पेयजल मिल पा रहा क्योंकि इन्हीं फूटी हुई पाइप लाइनों से नाली का दूषित गंदा पानी पुनः आपूर्ति पाइप लाइन में पहुंच जाता है और यही गंदा पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है
नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी का जोरदार स्वागत
सौरभ पटेरिया के गले में पड़ी माला
पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में युवाओं की टीम जुटी

कांग्रेस पार्टी के अभी हुए चुनाव में युवक कांग्रेस के निर्वाचित जिलाध्यक्ष स्वतंत्र अवस्थी का विजय जुलूस बड़े तामझाम के साथ निकाला गया युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटेरिया सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर दिक्षित नरेंद्र तिवारी सहित कई पदाधिकारी इस जुलूस में शामिल हुए यह

विजय जुलूस पुराने कलेक्ट्रेट याद इतनी महेंद्र भवन से प्रारंभ होकर गांधी चौक कटरा मोहल्ला बड़ा बाजार होता हुआ पूरे नगर से निकला युवाओं के इस जुलूस का आतिशबाजी कर जगह-जगह स्वागत किया गया और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को लोगों ने मालाएं पहनाई और मुंह मीठा कराया जिसे अचानक कांग्रेश पार्टी की सक्रियता तेज हो गई है इस विजय रथ में गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी महिला नेत्री आस्था दीपक तिवारी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा महामंत्री सुनील अवस्थी कांग्रेसी नेता मार्तंड देव बुंदेला Ashu Pathak

आशु पाठक रोहित शर्मा वैभव थापक सेवादल के राम बहादुर द्विवेदी कदीर खान रियासत खान अनीश खान अक्षय जैन सत्यजीत सिंह बाबा सुधु मनोज सेन हीरालाल विश्वकर्मा रेवती रमण दीक्षित अंका रिछारिया सौरव रैकवार शेख जाफर योगेश रजक वैभव देवरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हुए
(more…)
छत्रसाल स्टेडियम इनडोर हॉल में खेला जा रहा है टूर्नामेंट
जिला बैडमिंटन संघ पन्ना के तत्वाधान में आयोजित
स्वर्गीय राम सिंह परमार स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का
- पन्ना जिले की सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंट का सेमीफाइनल आज शाम इनडोर हाल में नव निर्मित वुडनकोर्ट में खेला जाएगा 17 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में खेला जा रहा है 50 प्लस समूह के मैचों में फाइनल दो टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें शिवराम गोस्वामी एवं संजय सिंह परिहार एवं द्वितीय टीम एंथोनी फसाना उर्फ बाबा एवं बबली शास्त्री सेमीफइनल जीतकर फाइनल में पहुंचे हैं इन दो टीमों के बीच 24 दिसंबर की शाम फाइनल खेला जाएगा
- इसी तरह अंडर 50 के समूह में आज शाम तू सेमीफाइनल खेले जाएंगे जिसमें प्रथम सेमीफाइनल में अमित परमार एवं उनके साथी डिंपल तिवारी का मुकाबला पप्पू गोस्वामी एवं शानू शर्मा की टीम से होगा वही दूसरा सेमीफाइनल वाजिद एवं फॉरेस्ट विभाग में एसडीओ हेमंत यादव की टीम का मुकाबला एजाज एवं मनोज पाटकर के बीच होगा क्योंकि यह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए बड़ा ही रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है
- इस मैचों की समय मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे
- ज्ञात हो कि श्री राम सिंह परमार की स्मृति में प्रत्येक वर्ष जिला बैडमिंटन संघ टूर्नामेंट कराता है इस वर्ष यह टूर्नामेंट 3 ग्रुपों में आयोजित किया गया है अंडर 25 एवं 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच एवं 50 वर्ष से ऊपर की खिलाड़ी रखे गए हैं सभी ग्रुपों के अलग-अलग फाइनल होंगे और जो फाइनल जीतेगा उन्हें ट्रॉफी प्रदान की जाएगी
- आकर्षण का केंद्र बुडनकोड
- इस बार टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इडोर स्टेडियम का नया वुडन कोर्ट लाखों रुपए की कीमत से बनकर तैयार हुआ है इस अत्याधुनिक कोर्ट में खेलने का अनुभव ही कुछ अलग है यानी बडे शहरों की तरह इस बार भी यहां के नव सुसज्जित हाल और नवनिर्मित कोड के बीच रोचक मुकाबला होगा आयोजकों ने बैडमिंटन प्रेमियों से इन रोचक मुकाबलों का आनंद उठाने की अपील की है
नियमानुसार नौकरी दिए जाने की मांग
जिले में दो नीतिया अपना रहा है रेलवे विभाग
संसद के आश्वासन और वादे का असर नहीं
किसानों और बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन का काम चल रहा है । जिसमे किसानो की भूमि का अधीग्रहण किया गया था । और किसानों को या किसानों के आश्रितों को रेलवे में नोकरी देने का अस्वासन दिया गया था । लेकिन किसानों ने बताया कि रेलवे विभाग अब अपने वादे से मुकर रहा है । और किसानों को नोकरी नही दी जा रही है । जिससे किसानों में आक्रोश का माहौल है । और कई बार जिला प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन के माध्यम से किसानों की इस गंभीर समस्या के विषय मे अवगत भी करा दिया है । लेकिन आज दिनांक तक किसानों की समस्या का कोई निदान नही किया गया है । इसलिए आज फिर रेलवे में भूमि अधिग्रहित से प्रभावित किसानों ने एकजुट होकर पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से रेलवे में किसानों को या उसके आश्रितों को नोकरी दिलवाने की मांग की है । वही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने के साथ साथ रेलवे का काम रुकवाने की चेतावनी दी है ।किसानों ने साफ तौर पर इस बार जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जबतक रेलवे विभाग से किसानों को नोकरी दिलवाने का मामला नही सुलझाया जाता तबतक पन्ना जिले में रेलवे का कोई काम नही होगा । हालांकि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बात गंभीरता से सुनते हुए किसानों को रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित कार्यवाही व किसानों के हित में काम करने का अस्वासन दिया है ।वही ज्ञापन में रेलवे में भूमि अधिग्रहित किसानों के साथ साथ किसान नेता भी शामिल रहे ।
क्या है मामला

दरअसल पन्ना जिले में ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के चतुर्थ फेज में पन्ना में भूमि अधिग्रहण का काम किया गया है जिसमें देवेंद्रनगर तक जो भूमि का अधिग्रहण हुआ उन्हें नौकरी दिए जाने की लिस्ट जारी हो गई और सत्यापन का कार्य किया जा रहा है पर पन्ना में 2017 में भूमि का अधिग्रहण किया गया और मुआवजा राशि खाते में लेट भेजी गई इसी दौरान 11 नवंबर 2019 को एक पत्र लिख रेलवे विभाग में नौकरी न देने की बात कह दी किसानों का कहना है कि जब हमारा 2017 में भूमि का अधिग्रहण हो गया था तो 2019 का आदेश कैसे लागू हो सकता है पर रेलवे विभाग मनमानी कर रहा है पहले तो जबलपुर और भोपाल में फार्म ही नहीं लिए जा रहे थे जिन किसानों ने फार्म जमा किए हैं उन्हें उनके आवेदन पर विचार न करने का पत्र जारी कर दिया गया जिससे किसान आक्रोश में है
सांसद विष्णु दत्त शर्मा से कई बार किसान मिले और बेरोजगारों ने अपना दर्द सुनाया सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेलवे को पत्र लिखा पर उनकी बातों और पत्रों को अनदेखा कर रेलवे नौकरी देने की से मुकर रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है अब नाराज लोग रेलवे का काम रोकने की धमकियां दे रहे हैं जिले में जिस तरह से रेलवे विभाग ने 2 तरीके की नीति अपनाई है वह गलत है अतः जनप्रतिनिधियों को आगे आकर किसानों का दर्द सुनना चाहिए और बेरोजगारों को भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार दिलाने की नीति का पालन कराना चाहिए
-
पन्ना के पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ किसान सम्मेलन
टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस कर रही है है किसानों को गुमराह,, किसानों के हित में है बिल

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना की पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आज किसान सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के किसान शामिल हुए यूं तो सभी ब्लाकों में किसान सम्मेलन आयोजित किए गए थे पन्ना इसमें खास था क्योंकि मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे उन्होंने किसानों को कृषि बिलों की फायदे की बारीकी से जानकारी दी
इसी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन के माध्यम से संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दुगनी हो अब तक जो हमने एमएसपी पर खरीदी की है कभी कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई हमने सबसे ज्यादा फसल का रेट दिया है हम लगातार किसानों को सशक्त बनाने की कदम उठा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपने घोषणापत्र में किसान हित की बात करते थे वही आज किसानों को गुमराह करने में लगे हैं मैं कभी भी अन्नदाता किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली बात नहीं सोच सकता प्रधानमंत्री ने कहा जिस तरह गंगा का जल पवित्र है नर्मदा का पानी शुद्ध है उसी तरह मेरी और मेरी सरकार की आत्मा किसानों के प्रति पवित्र है मैं कभी भी किसान के विरोध में कोई बात नहीं सोच भी नही सकत
यही बातें मंच से मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी कही उन्होंने कहा कि किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है भाजपा सरकार ने सोच-समझकर किसानों को फायदा देने वाला बिल पहुंचाया है इस बिल के माध्यम से किसानों का विकास होगा फसलों को उचित मूल्य मिलेगा किसान जहां चाहेंगे जब चाहेंगे वहां का फसल भी सकेंगे बृजेंद्र सिंह ने आगे कहा की किसानों की जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें हम दूर कर रहे हैं लेकिन सीधे सच्चे किसानों को कांग्रेस पार्टी के नेता गुमराह करने में लगे हुए हैं इतना अवश्य है इस बिल के माध्यम से जो किसानों की फसलों में बिचौलिए पल रहे थे वह भेजा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे इसलिए जो घोटाले की सरकार हुआ करती थी उन्हें बिचौलिए की भूमिका नहीं मिल पा रही है इसलिए उनके पेट में चूहे लौट रहे हैं
बृजेंद्र सिंह ने किसानों से आह्वान किया कि जो कृषि बिल है उनका समर्थन करें और इसी बिल के माध्यम से ही खेती लाभ का धंधा बन पाएगा हमारा प्रयास है कि जिस तरह से सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति का लड़का सरकारी नौकरी चाहता है और किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता लेकिन हम उसे इतना कारगर बना देंगे कि किसान का बेटा भी किसान बनने की सोचने लगेगा मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी भाजपा नेता ब्रजेन्द्र गर्ग,कमल लालवानी, कलेक्टर संजय मिश्र सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हो बातें सुनने के लिए जिले की सभी प्रमुख अधिकारी किसान और प्रबुद्ध जन मौजूद थे