ताज़ा खबर
देश की राजधानी से ब्रजधानी तक,, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर निकालेंगे हिंदू सनातन एकता यात्रा,,, प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच।

आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न ,,, जिले के होटल लॉज में रुकने वालों की पुलिस को सूचना देना जरूरी

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न

कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत त्यौहारों का आयोजन के लिए सर्वसम्मति

कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर मिश्र द्वारा शासन द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में दिए गए कोविड-19 संक्रमण रोकने संबंधी निर्देशों की जानकारी दी गयी। इस पर बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्म एवं समाज के प्रतिनिधियों द्वारा त्यौहारों का आयोजन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सहमति जताई गयी। कलेक्टर  ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार सभी लोग त्यौहारों को मनाएं। जिला प्रशासन द्वारा जो सहयोग अपेक्षित होगा नियमानुसार किया जाएगा।

कलेक्टर  मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के संबंध में दिशानिर्देश दिए हैं कि कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा आदि नही निकाली जाएगी। जो धार्मिक आयोजन किसी खुले मैदान में आयोजित किए जाएंगे उसमें 100 लोगों से अधिक एकत्र नही हो सकेंगे। इसी प्रकार किसी हाॅल या धार्मिक स्थल पर 200 से अधिक व्यक्ति एकत्र नही होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क एवं हांथों को बार-बार सेनेटाइज करना होगा। किसी भी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार किया जा सकेगा। प्रत्येक कार्यक्रम आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी तैयार कर 48 घण्टे के अन्दर जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।

उन्होंने कहा कि जिले के निवासियों की जागरूकता के चलते जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आयी है। यदि जिले के लोग कडाई से कोविड-19 संक्रमण रोकने संबंधी निर्देशों का पालन करते रहेंगे तो पन्ना जिले को बहुत जल्दी ही कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह बाद संभवतः वैक्सीन आ जाएगा जो प्राथमिकता के आधार पर सभी को लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री मिश्र ने मुख्य नगरपालिका को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान पूर्व की तरह ही साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करें। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि त्यौहार के अवसर पर निर्वाध रूप से विद्युत प्रदाय जारी रखें।

पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जो भी शासन द्वारा दिशानिर्देश दिए गए है उसके अन्तर्गत ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी सामुदाय कार्यक्रम आयोजित नही करेगा। शोभा यात्रा, जुलूस आदि निकालना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी भी व्यक्ति या समुदाय द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना की जाएगी तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुर्गा विसर्जन के संबंध में बताया कि जिला मुख्यालय के कमला बाई तालाब, दहलान ताल, धरम सागर के यादवेन्द्र क्लब के नीचे चैपरा में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते समय कोई जुलूस नही निकाला जाएगा। प्रत्येक विसर्जन स्थल पर समुचित व्यवस्था की गयी है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव की गति में कमी आई है। जिले में कुल 786 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं इनमें 765 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से लिए जा रहे 250 से 300 नमूनों में जांच के उपरांत एक या दो पाॅजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी समय में वैक्सीन आने वाला है। शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में वैक्सीन किसे लगाया जाना है इसकी जानकारी तैयार कर शासन को भेजी जा रही है।

सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के, अपर कलेक्टर  जे.पी धुर्वे, एसडीएम पन्ना  शेर सिंह मीणा, तहसीलदार पन्ना  दिव्या जैन, जनप्रतिनिधि के रूप में  रामबिहारी चैरसिया,  सतानन्द गौतम,  बाबूलाल यादव आदि के विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिले में सराय अधिनियम 1867 प्रभावशील

आवास स्थलों पर रूकने वाले व्यक्तियों की देनी होगी प्रतिदिन जानकारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संजय कुमार मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अवगत कराए गए शासनादेशों के परिपालन में जिले में सराय अधिनियम 1867 के अन्तर्गत धारा 3, 4, 5 एवं 8 के प्रावधानों को लागू किया गया है। इस आदेश के तहत जिले के सरायों, होटल, विश्रामगृह, छात्रावास, आश्रम, बोडिंग हाउस, धर्मशाला, रेस्ट हाउस होटल, लाॅज, मोटल, पेइंगगेस्ट, रिसाॅर्ट, प्रापटी पर रूकने वाले व्यक्तियों की जानकारी संधारित किया जाना आवश्यक है। क्योंकि ऐसे स्थानों पर असामाजिक एवं अवंछनीय गतिविधियों का संचालन किए जाने की प्रबल संभावना रहती है। अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी करना अत्यंत गठित होता है। जिससे शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न होने के साथ मानव जीवन एवं लोक सम्पत्ति की क्षति होने का भय बना रहता है।  

इस बात को दृष्टिगत रखते हुए सरायों के रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी संकलित किए जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस, राज्य अपराध ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय द्वारा बेव वेस्ट एप्लीकेशन आॅनलाइन सिटी विजिटर रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट तैयार किया गया है। जिसका यूआरएल ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद है डेस्कटाप, लैपटाप अथवा मोबाइल के माध्यम से अतिथि एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मिश्र ने जिले में सराय अधिनियम 1867 के अन्तर्गत धारा 3, 4, 5 एवं 8 के तहत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक परिशांति बनाए रखने हेतु जिले की भौगोलिक सीमा में पारित किए हैं।

इस अधिनियम की धारा 3 के अनुसार पन्ना जिले की सीमा में स्थित समस्त सराय (होटल/विश्रामगृह/छात्रावास आदि) के प्रबंधक को रजिस्ट्रीकृत किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है। सरायों को रजिस्ट्रीकृत किए जाने एवं रजिस्ट्रीकृत के उपरांत पूर्वगामी दिन या शाम के दौरान सराय में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त किए जाने के नियमित हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना को दायित्व सौंपा जाता है। समस्त सरायपाल बेव एप्लीकेशन के माध्यम से अपने आपको रजिस्ट्रीकृत करना सुनिश्चित करेंगे। सराय अधिनियम की धारा 4 के अनुसार रजिस्ट्रीकरण हेतु जिले की सीमाओं में स्थित सराय (होटल/विश्रामगृह/छात्रावास आदि) के प्रबंधक/स्वामी द्वारा सरायों एवं सरायपालों के नाम और निवास स्थलों तथा प्रत्येक सराय की अवस्थिति बेव एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।

सराय अधिनियम 1867 की धारा 5 के अनुसार आदेश जारी होने के दिनांक से एक माह के अन्दर सरायों को रजिस्ट्रीकृत न कराए जाने की स्थिति में सरायपाल द्वारा सराय में किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति नही होगी। अधिनियम की धारा 8 के अनुसार जिले की सीमाओं में स्थित समस्त सराय के प्रबंधक/स्वामी द्वारा रजिस्ट्रीकरण के उपरांत पूर्वगामी दिन या शाम के समय सराय में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी बेव एप्लीकेशन ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद के माध्यम से सतत उपलब्ध कराएंगे। आदेश के तीन बार उल्लंघन करने की स्थिति में सराय का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा।

यह आदेश जन साधारण की सुविधा एवं अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम, अपराधियों की पतारसी, धरपकड एवं जनमानस व लोक सम्पत्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। आश्रम, बोर्डिंग हाउस, सक्रिट हाउस, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, छात्रावास, होटल, लाॅज, मोटल, पेंइग गेस्ट, रिजाॅर्ट, रेस्टहाउस एवं किराए पर दी गयी प्रापर्टी आदि के सभी प्रबंधक/स्वामी इन निर्देशों के साथ-साथ ूूूण्ंजपजीपण्उचचवसपबमण्हवअण्पद से अपना रजिस्ट्रेशन कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

  1. पर्यटकों के भ्रमण को खुला पन्ना टाईगर रिजर्व

पर्यटकों के भ्रमण हेतु आज खोले गये मंडला प्रवेश द्वार का नजारा।

 

  1. (शिवकुमार त्रिपाठी),  कोरोना  के कारण लंबे समय से बंद पन्ना टाइगर रिजर्व टूरिस्टो के लिए  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोल दिया गया  बाघों के  दीदार  के लिए  मशहूर बुंदेलखंड  का खूबसूरत  टाइगर रिजर्व  में  पहले दिन ही देशी और विदेशी सैलानी पहुंची  कोरौना गाइडलाइन लिए के साथ  टाईगर रिजर्व के दोनों प्रवेश द्वारों मड़ला एवं हिनौता में फिर से चहल पहल शुरू हो गई है। पहले दिन आज टाईगर रिजर्व के मड़ला प्रवेश द्वार पर पार्क भ्रमण हेतु  आने वाले पर्यटकों का प्रातः 6 बजे  पन्ना टाइगर रिजर्व के पंजीकृत गाइड, क्षेत्र संचालक एवं अन्य स्टाफ तथा टूर आपरेटरों के द्वारा स्वागत किया गया। आज प्रातः मड़ला गेट से 10 पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये पार्क प्रबंधन द्वारा सभी जरुरी तैयारियां कर ली गई थीं। पार्क भ्रमण हेतु जाने वाले पर्यटकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नवागत क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने आज सुबह फीता काटकर विधिवत पर्यटक वाहनों को मंडला गेट से प्रवेश करने की इजाजत दी। बेहद खुशनुमा माहौल में आज सुबह मड़ला गेट से 10 पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया, जिनमें सभी भारतीय पर्यटक सवार थे। गौरतलब है कि पन्ना टाईगर रिजर्व का जंगल मौजूदा समय बाघों से गुलजार है। यहाँ के वन क्षेत्र में 27 वयस्क तथा 27 अर्धवयस्क बाघों सहित 9 शावक विचरण कर रहे हैं। जिससे पन्ना पार्क के प्रति देशी व विदेशी पर्यटकों का आकर्षण बढ़ा है। इस मौसम में टाईगर रिजर्व की हरी-भरी वादियां और गहरे सेहा भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं। बाघों का कुनवा बढने से बाघ दर्शन की संभावनायें भी पहले के मुकाबले बढ़ी हैं, जिससे पर्यटक पन्ना टाईगर रिजर्व के भ्रमण को प्राथमिकता देने लगे हैं। कोर क्षेत्र के अलावा पन्ना टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अकोला एवं झिन्ना को पर्यटन हेतु विकसित किया गया है।

 पन्ना जिले के इतिहास में सबसे बड़ी पंजीयन शुल्क मिली

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जेके सीमेंट से किया खनिज अनुबंध

(शिवकुमार त्रिपाठी) खनिज संसाधन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जे के सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में आज जिले के अमानगंज तहसील के ग्राम ककरा,  देवरा , कमथाना ,जुड़ी , स्पतिया देवरा पुरोहित की कुल 1594 हेक्टेयर भूमि का लाइमस्टोन के खनन हेतु 50 वर्ष की अवधि के लिए लीज डीड का निष्पादन किया गया

लीज डीड की रजिस्ट्रीकरण मैं आज राज्य शासन को की ओर से संजय कुमार मिश्र कलेक्टर पन्ना मध्य प्रदेश तथा जे के सेंटर लिमिटेड के प्रतिनिधि के द्वारा उप पंजीयक कार्यालय पन्ना में  ई पंजीयन के माध्यम से कराया गया जिसमें रजिस्ट्रीकरण का कुल 21 करोड़ 40 लाख 57 हजार ₹39 तथा पंजीयन शुल्क के रूप में ₹146420706 कुल 36 करोड़ 6 लाख 77 हजार 447 रुपए का राजस्व स्टांप शुल्क के रूप में प्राप्त हुआ उक्त स्टांप ड्यूटी का भुगतान रजिस्ट्रार पन्ना रामेश्वर प्रसाद अहिरवार द्वारा ऑनलाइन मोड से कराया गया

खास बात यह रही कि इस पंजीयन की सर्विस प्रोवाइड  द्वारा जो 1.5% कमीशन प्राप्त होती है वह सर्विस प्रोवाइडर लोकेश शर्मा उर्फ लकी ने शासन के पक्ष में छोड़ दी यानी 3216855 रुपए  सर्विस प्रोवाइडर को प्राप्त होना था वह सीधे मध्यप्रदेश शासन की खजाने में जमा करा दी गई यानी आज 1 दिन में पन्ना रजिस्ट्रार कार्यालय को अब तक की सबसे बड़ी स्टांप ड्यूटी प्राप्त हुई है

अब अमानगंज क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री खुलना निश्चित हो गया है सीमेंट फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा वही सरकार को 36 करोड़ से अधिक का राजस्व भी आज प्राप्त हो गया

 अनलॉक के बाद  तेजी से बढ़ रहे मरीज

मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा,,हालत गंभीर

कोरोना से बचने मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए

 कई की हालत गंभीर

मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है

576 लोग पॉजिटिव मिले तीन की हुई मौत

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में अनलॉक होने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है अब हर रोज 2 दर्जन से अधिक मरीज आ रहे हैं आज जो स्वास्थ्य विभाग से जानकारी प्राप्त हुई है उसमें पन्ना शहर के 11 मरीजों के साथ जिले में 24 कोरोना  मरीज पाए गए हैं जिसमें कई की हालत गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय मैं उपचार के लिए भर्ती कराया गया है लगातार बढ़ रहे करोना कि मरीजों के साथ ही लोगों ने भी लापरवाही या बहुत तेजी से शुरू कर दी है शहर को देखें तो न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अब शक्ति करना कम कर दिया है इस कारण मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं जिले में अब तक 576 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 398 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिले में पौष्टिक पाए गए 3 लोगों की मृत्यु हुई है

(more…)

 टाइगरो की मौत के बीच शुभ संकेत

सुरक्षा व्यवस्था में देना होगा ध्यान

टाइगर रिजर्व में दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन,

पी-141 ने दूसरी बार दिया शावकों को जन्म

टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई बाघिन पी-141

 (शिवकुमार त्रिपाठी )बाघों की संदेहास्पद परिस्थतियों में लगातार मौत व शिकार की बेहद हैरान करने वाली घटनाओं और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स भोपाल की जांच के चलते सुर्ख़ियों में बने मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से कुछ अच्छी ख़बरें भी आ रहीं हैं। हथिनी रूपकली के द्वारा तीन दिन पूर्व मादा शिशु को जन्म देने के बाद पार्क की बाघिन पी-141 को दो नन्हें शावकों के साथ चहलकदमी करते हुए देखा गया है। इस युवा बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है। बाघिन के साथ विचरण करते कैमरे में कैद हुए नवजात शावक करीब ढाई माह के हो चुके हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व की हिनौता रेन्ज अंतर्गत उत्तर हिनौता क्षेत्र में गश्ती दल के द्वारा पहली बार इन्हें देखा गया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों, दूसरे वन्यजीवों की सुरक्षा एवं निगरानी की बेहद लचर स्थिति को उजागर करने वाली घटनाओं के मद्देनजर बाघ के कुनबे में वृद्धि की ख़ुशी पर इनकी सुरक्षा से जुड़ी चिंता और भय भारी पड़ रहा है। इसकी ठोस वजह भी है। पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले 9 माह में 4 बाघों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कई दिन बाद इनके सड़े-गले कंकाल में तब्दील हो चुके शव बरामद होना, पिछले माह आपसी संघर्ष में घायल होने के बाद केन नदी में गिरे बाघ पी-123 का सिर विहीन शव मिलना एवं उसके अन्य अंगों के गायब होने और पिछले करीब 3 साल में जिले के उत्तर वन मण्डल, दक्षिण वन मण्डल, पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत करीब दो दर्जन तेंदुओं की संदेहास्पद मौत व शिकार की घटनाओं के सामने आने तथा इनसे जुड़े एसटीएसएफ के हालिया खुलासों को देखते हुए बाघ और दूसरे वन्यजीवों की सुरक्षा की चिंता होना स्वाभाविक है।

60 से अधिक हुये बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया

पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया ने बताया कि बाघिन पी-141 ने दो शावकों को जन्म दिया है। बिना रेडियो कॉलर वाली इस बाघिन को शावकों के साथ हिनौता रेन्ज के उत्तर हिनौता क्षेत्र में पहली बार नवजात शावकों के साथ विचरण करते हुए देखा गया है। शावकों की आयु करीब ढाई माह है। बाघिन और उसके शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 47 व्यस्क बाघ-बाघिन हैं। शावकों के साथ पन्ना में बाघों की तादाद 60 से अधिक हो चुकी है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की यह रिकार्ड संख्या है।

  7 माह की गर्भवती महिला की मौत -पन्ना जिला अस्पताल  से सागर रिफर किया गया थ (more…)

शहर में 14 नए मरीज

हर रोज बढ़ रहा आंकड़ा

जिले में कुल 28 नए पॉजिटिव जिले मे संख्या 529 हुई

एक की मौत सागर में हुई

(शिवकुमार त्रिपाठीपन्ना में जैसे-जैसे कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ही लोग लापरवाह होते जा रहे हैं इसी का ही परिणाम है कि अब प्रतिदिन मरीजों की संख्या 2 दर्जन से अधिक हो रही है ऐसे में अस्पताल फुल होते जा रहे हैं  लगातार कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है अब तो स्थिति यह हो गई कि जिले में प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अस्पताल फूल हो गए लेकिन कुरौना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है आज सरकार की जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 28 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसमें 14 पन्ना शहर के हैं जिसमें इंद्रपुरी कॉलोनी पुलिस लाइन और बड़ा बाजार के मरीज प्रमुख रूप से हैं पन्ना शहर अब हॉटस्पॉट बनने की ओर बढ़ रहा है लेकिन लोग भी अब भी मानने को तैयार नहीं है आज पन्ना शहर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय सेवानिवृत्त लिपिक की मौत सागर में हो गई

 

BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद पर झूठे आरोप लगाने वालों पर करेंगे कानूनी कार्यवाही : राम बिहारी चौरसिया

(शिवकुमार त्रिपाठी)भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में  बीते  कुछ दिनों से  जिले में जारी  मोरिया पहाड़ जमीन विवाद पर भाजपा के  जिलाध्यक्ष  मैं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विष्णु दत्त शर्मा जी के खिलाफ में कुछ लोगो द्वारा षडयंत्र पूर्वक बदनाम करने की नियत से दो पक्षों के जमीनी विवाद को उनके नाम से जोड़कर बदनाम किया जा रहा है। वह ठीक नहीं है  जब सांसद  जी यहां से चुनाव ही नहीं लड़े थे तब की पूर्व  का दो पक्षों के बीच जवानी विवाद है जो न्यायालय  और विभिन्न स्तरों में  विचाराधीन है  ऐसी स्थिति में  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस पर किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया  इसके बावजूद कुछ लोग  उन्हें इस विवाद में जबरदस्ती घ जीतने की कोशिश कर रहे हैं जो  ठीक नहीं है है

विष्णु दत्त शर्मा के खिलाफ में बयानबाजी की गई तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

  1. फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम शुभारंभ

पहाड़ी खेरा क्षेत्र का किया दौरा

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा 4 माह में शुरू हो जाएगा कृषि महाविद्यालय

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना अब तक विकास की कमी और अपेक्षाओं का आरोप लगता रहा है लेकिन अब मध्य प्रदेश की सरकार शीघ्र ही पन्ना में नया कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ करने जा रही है जो 4 महीना में शुरू हो जा जाएगा इस आशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने फसल बीमा का भुगतान करते हुए एक कार्यक्रम में कहीं

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार किसानों की हर समस्याएं और सुख दुख में साथ है पन्ना में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कृषि महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था पर कांग्रेसी सरकार यहां का बजट छिंदवाड़ा ले गई जिससे पन्ना में कृषि महाविद्यालय शुरू नहीं हो सका लेकिन अब 4 माह में पन्ना में कृषि महाविद्यालय शुरू हो जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा और मेरे प्रयास से यह महाविद्यालय मूर्त रूप लेने जा रहा है उम्मीद है यहां के छात्रों को कृषि शिक्षा का लाभ अगले सत्र से मिलने लग जाएगा बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना में अधिकांश पत्थर और हीरा खदान ए बंद हो गई हैं बफर जोन और जय विविधता के चलते खदानों का कार्य शुरू कराने का प्रयास कर रहा हूं फिर भी रोजगार की भारी कमी है इस कारण कृषि को पूरक व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से पन्ना में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता है अजय गढ़ क्षेत्र में बड़ी सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है लेकिन पहाड़ी खेरा क्षेत्र में नई परियोजना नहीं है इस कारण से मेरी प्राथमिकता होगी कि पहाड़ी खेरा ब्रज क्षेत्र में बड़ी सिंचाई परियोजना आए और उससे यहां की कृषि सिंचित हो और यहां के किसानों को लाभ मिले बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं हर प्रयास कर रहा हूं जिसे पन्ना का विकास हो और यहां के लोगों को रोजगार मिले और सरकार की हर योजना का लाभ पन्ना जिले की प्रत्येक व्यक्ति को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे हैं उद्घाटन का टेलीविजन के माध्यम से सभी ने सीधा प्रसारण भी देखा

उनके साथ लक्ष्मीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में  पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ,जय प्रकाश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव भाजपा नेता बृजेंद्र सुशील त्रिपाठी, बाबू लाल यादव ,मोहन लाल कुशवाहा कमल लालवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे

अनावश्यक सांसद को मामले में घसीटा जा रहा

जीतेश्वरी कुमारी के संरक्षण में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

 शिकायत कर्ताओं ने कमजोर बताकर मदद की गुहार लगाई

राज परिवार की सदस्य महारानी जीत ेश्वरी ने कहा रक्षा मंत्रालय की जमीन सभी को मिलें प्लाट और नौकरी

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के रानीबाग  एनएमडीसी कॉलोनी स्थित मुड़िया पहाड़ जमीन का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है कल हुई अंकुर त्रिवेदी एवं वैष्णो माता शिक्षा समिति की प्रेस कांफ्रेंस के जवाब में आज  शिकायतकर्ताओ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कल जो भी तथ्य सामने रखे गए हैं सभी झूठे और निराधार हैं 

मुड़िया पहाड़ निवासी शिकायत कर्ताओं ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि वे पुश्तैनी निवासी हैं और हम लोगों को धमकाया और डराया जा रहा है  उन्होंने कहा कि गंगाबाई पर जो आरोप लगाए गए हैं  बेबुनियाद हैं हीरालाल ने जो जमीन विक्रय की है वह 2006  मैं नामांतरण कराया गया और हीरालाल अपनी  विक्रय की जमीन के पैसे का व्यवसायिक उपयोग नहीं कर रहा है वह अब भी सरकारी जमीन में फटे हाल रूप में गुजर-बसर कर रहा है  प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैं सांसद का नाम फिर एक बार घसीटने की कोशिश की गई 

जितेशवरी कुमारी ने कहा रक्षा मंत्रालय की जमीन

 

 पन्ना राज परिवार की  की वरिष्ठ सदस्य महारानी जितेशवरी कुमारी  कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पन्ना की सभी अधिकांश जमीने रक्षा मंत्रालय की है जब स्टेट का विलय हुआ था तब सभी को 20 बाई 30 का प्लाट और सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था इस लिहाज से यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है जितनी भी जमीन का क्रय विक्रय होता है सभी अवैध है जितेश वरी कुमारी ने कहा कि गरीब परेशान हो रहे हैं मैंने   खूनना महाराज और अंकुर त्रिवेदी को समझाया है कि विवाद धीरे-धीरे शांत हो जाएगा और जीतेस्वरी कुमारी ने शिकायत कर्ताओं की मदद करने की अपील की वही जीतेस्वरी कुमारी ने कहा की  फ्री पन्ना की जमीन रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है

 वैष्णो माता शिक्षा समिति ने अपना पक्ष रख बताए थे तथ्य

  1. कल की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का चित्र

कल होटल शनवी लैंडमार्क में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर वैष्णो माता शिक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता राम लखन त्रिपाठी एवं संचालक अंकुर त्रिवेदी ने जमीन खरीदी पर लगाए जा रहे सभी आरोपों को झूठा बता कर सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिए थे और अपने दस्तावेज दिखाए थे उसी के जवाब में आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा का इस संबंध में कोई वास्ता ना होने की बात कही थी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर उनके नाम को घसीट ने की कोशिश की गई  यह जमीन क्रय विक्रय के साथ आरोप-प्रत्यारोप का भी मामला बनता जा रहा है