पन्ना में जेके सीमेंट प्लांट का उद्घाटन,,, स्थानीय लोगों को रोजगार की उम्मीद,, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद बीडी शर्मा, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह किया उद्घाटन
अब पन्ना जिले में नए युग की शुरुआत होगी: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान
पन्ना जिले में अगले शिक्षा सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाएगा
नवनिर्मित सीमेंट प्लांट लोकार्पित—-
(शिवकुमार त्रिपाठी) उद्योग बिहीन पन्ना जिले में आखिरकार आजादी के 75 वर्ष बाद एक फैक्ट्री का शुभारंभ हो गया जिले के देवरा में स्थित इस अत्याधुनिक सीमेंट प्लांट से क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है भले ही अब तक स्थानीय लोगों को खास काम न मिला हो पर अब लोगों को रोजगार की उम्मीद है जैसे ही फैक्ट्री से सीमेंट का उत्पादन शुरू हुआ यहां मौजूद लोगों ने मुस्कुराकर और तालियां बजाकर स्वागत किया ग्रामीणों खासकर पुरैना ,पगरा, तिघरा ,करिया ,सिमरिया, बोधा, चिकला कमताना सहित आसपास के गांव को कि लगों को काम मिले और जीवन में सुधार आने की उम्मीद है वहीं फैक्ट्री प्रबंधन सिंगारिया परिवार ने सामाजिक दायित्व निभाने का भरोसा दिया है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा प्रदेश के विकास के लिए उद्योग आवश्यक है। कृषि क्षेत्र में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है, प्रदेश देश में गेहूं के उत्पादन में नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा सरकार कृषि क्षेत्र में जितना आवश्यक है, हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। श्री चैहान ने कहा युवाओं को रोजगार देने के लिए खेती के साथ उद्योग आवश्यक है। उन्होंने कहा खेती के साथ प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर के उद्योग लगाए जाएंगे। चैहान आज पन्ना जिले के हरदुआ केन में सीमेंट प्लांट का लोकार्पण कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चैहान ने कहा प्रदेश में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है, इसमें विश्व के अनेक देशों से उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास में हरसंभव सरकार लगातार काम कर रही है, पन्ना जिले में उद्योग की अनंत संभावनाएं हैं। जो भी सहयोग आवश्यक होगा, सरकार हर सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के साथ ही यहां की जनता भी उद्योग पतियों को उद्योग लगाने में सहयोग करेगी, उद्योग आने से क्षेत्र में समृद्धि आती है, यहां हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। श्री चैहान ने कहा उद्योग से क्षेत्र की आर्थिक दशा आने वाले समय में बदल जाएगी और क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। सिंघानिया ग्रुप ने जन सुविधाएं बढ़ाने के लिए जो काम किया है, इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अब पन्ना जिले में नए युग की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री चैहान ने कहा पन्ना जिले में अगले शिक्षा सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा उद्योग मैं यहां स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। श्री चैहान ने कहा यहां आईटीआई सिंघानिया ग्रुप द्वारा प्रारंभ की जा रही है, इसमें स्थानीय युवाओं को काम सिखाए जाएंगे और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कार्यक्रम मंे उद्योग नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सिंघानिया परिवार को बधाई देते हुए कहा के सीमेंट फैक्ट्री का प्लांट रिकॉर्ड अवधि में तैयार किया और आज उत्पादन प्रारंभ किया यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा 135 वर्ष पूर्व जब इस समूह की नींव रखी गई थी, उस परिकल्पना को साकार करने का चरण है। पन्ना में यह सिर्फ शुरुआत है, आगाज है, अभी तो अंजाम बाकी है।

इसी अवसर पर खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा पन्ना जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जो आज यह उद्योग हमें मिला है। मप्र के मुख्यमंत्री के सफल आर्थिक नीति का यह परिणाम है।
उन्होंने कहा अब पन्ना उद्योग विहीन नहीं रहा। सिंघानिया ग्रुप बधाई का पात्र हैं, जो कोविड काल के बाबजूद 18 माह में ही प्लांट तैयार हुआ है। इस उद्योग से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सांसद बोले सहयोग और सकारात्मक पहल से शुरू हो सका प्लांट
कार्यक्रम में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेष अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सिंघानिया परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा पन्ना जिले को उद्योग की श्रेणी में खड़ा कर दिया और यह सौगात दी है। उन्होंने कहा जेके सीमेंट प्लांट से पन्ना को कई प्रकार की सौगातें मिली है,कम्पनी ने शिक्षा, स्वस्थ्य, पर्यावरण, जलसंरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किया है। सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा रोजगार के अवसर के अलावा हर तरफ क्षेत्र का विकास होगा। सब ने मिलकर प्रयास किये तभी यह विकास के नए आयाम शुरू हुए। मध्यप्रदेश में पन्ना जिला अपना स्थान बना रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पन्ना अव्वल रहा, सबसे ज्यादा पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में आए।

कार्यक्रम में जेके सीमेंट कंपनी के सीईओ माधव सिंघानिया ने मुख्यमंत्री जी और सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने सीमेंट का उत्पादन बढ़ाने की नीति पर अपनी बात विस्तार से रखी। कार्यक्रम में पवई विधायक प्रहलाद लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चैरसिया, सिंघानियां ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. राघवपत सिंघानियां ग्रुप के पदाधिकारी के साथ ही कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, पूर्व विधायक राजेश वर्मा ,पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ,अमिता बागरी ,जयप्रकाश चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, सुशील त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर पांडे सहित भाजपा नेता सहित कंपनी के अधिकारी गणमान्य नागरिक सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पन्ना जिले के अमानगंज के देवरा गांव स्थित जेके सीमेंट प्लांट का लोकार्पण कन्या पूजन से किया और कन्याओं को उपहार भेट किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पन्ना में कम्पनी प्रबन्धन द्वारा बोकेशन ट्रेनिंग सेंटर, आई टी आई पन्ना का शिलान्यास किया तदोपरांत जे के सीमेंट पन्ना का अनावरण किया। उन्होंने बटन दबाकर प्लांट से पहले ट्रक को लोडकर रवाना किया गया,कम्पनी द्वारा अपने पहले उत्पाद 500 बोरी सीमेंट को धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पवई की प्रसिद्ध कंकाली माता मंदिर के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री चैहान ने बटन दबाकर कम्पनी के पहले बेग पेकिंग का भी अनावरण किया। जेके सीमेंट द्वारा अमानगंज अस्पताल के लिए एम्बुलेंस भी भेंट की जिसको मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मन में भक्तिभाव और संकल्प हो तो जीते जी भगवान को पाया जा सकता है :- बागेश्वर धाम सरकार*
14 से 16 अक्टूबर तक होगी कथा
आज बागेश्वर धाम सरकार पहुंचेंगे कल्दा
देवेंद्रनगर में जोरदार स्वागत की तैयारी
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले के आदिवासी अंचल कल्दा श्यामगिरी पठार में भगवान श्री बनवासी राम की रामकथा का भव्य आयोजन कल्दा में किया गया है जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक चमत्कारिक संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार 14 से 16 अक्टूबर तक रामकथा कहेंगे इसकी समस्त तैयारियां धाम की ओर से कर ली गई है आज यानी 13 अक्टूबर को सायं बागेश्वर धाम सरकार देवेंद्रनगर होते हुए कल्दा पहुंचेंगे देवेंद्रनगर में महाराज श्री के स्वागत की तैयारियां की गई हैं
इस संबंध में जानकारी देते हुए बागेश्वरधाम के शिष्य वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे एवं व्यवस्था में देख रहे शिष्य नरेंद्र शुक्ला ने ने बताया कि महाराज श्री सायं 5:00 बजे गढा स्थित बागेश्वरधाम सरकार से प्रस्थान करेंगे जिनका पन्ना के मोहन निवास चौराहे में 5:30 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा पन्ना होते हुए देवेंद्रनगर पहुंचेंगे जहां नगर पंचायत सभागार में महाराज श्री का भव्य स्वागत किया जाएगा इसके बाद कटन और सलेहा मैं भी महाराज श्री का स्वागत किया जाएगा
नरेंद्र शुक्ला एवं मनु चौबे ने आगे बताया कि कल्दा में जो रामकथा का आयोजन महाराज श्री की ओर से किया गया है वह आदिवासी वनवासियों को समाज की मूलधारा एवं आध्यात्मिक से जोड़ने की का के उद्देश्य किया गया है जिसका समस्त महाराज श्री स्वयं उठा रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार से शिष्टमंडल ने आम लोगों से इस कथा मैं सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है
कल्दा में लगा दो पंडाल ,विशेष तैयारियां पूर्ण :- नरेंद्र शुक्ला
कल्दा मैं श्री बनवासी रामकथा के लिए दो विशाल डोम पंडाल लगाए गए हैं जहां महाराज श्रीकथा कहेंगे इस बीच जिला प्रशासन एवं महाराज श्री की ओर से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं शिष्य मंडल ने तैयारियां की है महाराज श्री पूरे 4 दिन कल्दा श्याम गिरी पठार में ही रुकेंगे और समस्त गतिविधियों में आदिवासी बनवासी ही प्रमुखता से आगे रखे रहेंगे 11 जो प्रमुख यजमान बनाए गए हैं वह आदिवासी ही है जिसकी समस्त व्यवस्था आश्रम की ओर से की गई है जिसमें विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है नरेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है प्रतिदिन डॉक्टर नेत्र परीक्षण करेंगे, इस रामकथा में दूर-दूर से बागेश्वर धाम सरकार की भक्त पहुंचेंगे
दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव, रात दिन चल रहे धार्मिक कार्यक्रम
श्री प्राणनाथ मंदिर पन्ना में स्वर्ण कलश अनावरण
संत शिरोमणि सदानंद महाराज जी व संत मोहनप्रियाचार्य जी के साथ सुन्दराथ जी नें की आरती
(शिवकुमार त्रिपाठी) । पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के आयोजकत्व में दस दिवसीय शरद पूर्णिमा भक्ति भाव के साथ शुरु हो गया। जिस प्रेम के रस में डूबने के लिए देश-विदेश से संतों के साथ विशाल सुन्दरसाथ जी का जन समूह पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी पहुंच चुका है। शनिवार 8 अक्टूबर को स्वर्ण कलश अनावरण सुबह 11 बजे सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर संत शिरोमणि सदानंद महाराज जी व संत श्री मोहन प्रियाचार्य जी व श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन महेश भाई पटेल के साथ समस्त न्यासी गण व महाप्रबंधक देश भूषण शर्मा, वाइस चेयरमैन दिनेश कुमार शर्मा , सचिव रंजीत शर्मा, अभय शर्मा, प्रमोद शर्मा, चन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, तिलकराज शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, अमरेश शर्मा, पुजारी देवकरण त्रिपाठी (गांधी), विदुषी रंजना दुबे, धर्माचार्य पंडित हेमराज शर्मा, योगेश शर्मा मनोज शर्मा के साथ समस्त पुजारी गण के साथ संत समाज, व मंदिर ट्रस्ट के देश के देवेंद्र प्रांतों के ट्रस्टी के साथ-साथ समस्त सुंदरसाथ मौजूद रहे।
श्री जी की सवारी की उतारी गई आरती

पार्षद कल्पना बबलू यादव, मनोज शर्मा ने मिलकर बांटा प्रसाद
अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव महोत्सव का शुभारंभ सद्गुरु की विशाल शोभायात्रा से हो गया है किशोर जी मंदिर के पास सहेली एंपोरियम में सद्गुरु की आरती उतारी गई एवं भाजपा पार्षद कल्पना बबलू यादव के नेतृत्व में मनोज शर्मा, राखी शर्मा देवेंद्र सिंह यादव अरविंद यादव ने प्रसाद वितरण किया गया हलवा चना मिठाई सुंदर साथ लोगो को वितरित किया एवं सभी सुंदरसाथ को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी इस शोभायात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस शरद पूर्णिमा महोत्सव में बड़ी संख्या में भारत के कोने कोने की श्रद्धालु पहुंच रहे हैं
संतों के सानिध्य में हुआ स्वर्ण कलश का अनावरण
स्वर्ण कलश अनावरण कार्यक्रम में संतों से डोरी खींच कर अनावरण किया। इसके बाद संतों नें कलश की आरती उतारी। इस मौके पर सुन्दरसाथ जी द्वारा प्राणनाथ प्यारे की जयकारे लगाकर ब्रम्हचूबतरे को गुंजाएमान कर दिया। इस कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में सुंदरसाथ ब्रम्ह चबूतरे में एकजुट हुए थे।
अनवरत चल रहे संगीतमय कार्यक्रम
पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में दशहरा के बाद से मंदिर में लगातार संगीतमयी कार्यक्रम के साथ प्रवचन चल रहे हैं। श्री मंदिर ट्रस्ट ने सुन्दरसाथ जी के लिए सारी व्यवस्था की है। मंदिर महाप्रबंधक डी.बी.शर्मा ने बताया कि मंदिर में सुन्दरसाथ जी के लिए सारी व्यवस्था हमारी ट्रस्ट व्दारा की गई है। संतो का लगातार आगमन हो रहा है। सुन्दरसाथ जी के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। संत समाज लगातार धर्म चर्चा की जा रही है। सभी मंदिरो में पूजा-अर्चना के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
चांदनी रात में श्री जी की सवारी रास मंडल के लिए करेगी प्रस्थान
रविवार 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्यता के साथ आयोजन होने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट से आयोजन की सारी व्यवस्था की जा चुकी है। सुबह से मंदिर में प्रवचन के साथ रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। रात 11 बजे रास के रमैया की जयकारों के साथ श्री जी की सवारी बंगला जी से रास मंडल जाएगी। विशाल सुन्दरसाथ जी के समूह के साथ श्रीजी की सवारी का भव्य स्वागत होगा जिसकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित देखेंगे। प्राणनाथ प्यारे के जयकारों के साथ पन्ना नगरी गुंजाएमान होगी।
पुलिस प्रशासन की रही लुंजपुंज व्यवस्था
प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट व्दारा आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा की सारी तैयारी की गई है लेकिन देश विदेश से आए सुन्दरसाथ जी के लिए सुरक्षा के नाम पर पुलिस प्रशासन व्दारा कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। कई सुन्दरसाथ जी नें पुलिस ओल्डेस्ट बोर्ड कार्यालय में आकर जेब कटने की शिकायत की हैl लकिन पुलिस व्दारा कोई माकूल व्यवस्था नहीं की है। मंदिर प्रबंधन नें पुलिस प्रशासन से सुन्दरसाथ की सुरक्षा को देखते हुए दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की l
पन्ना में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं धीरेंद्र सिंह परमार ने किया गरबा का शुभारंभ
इंद्रपूरी के चंद्रशेखर पार्क में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव शुरू
देवी जी के गीतों पर झूम रहे हैं भक्त
अनुभूति ग्रुप का आयोजन संयोजक
(शिवकुमार त्रिपाठी) शारदीय नवरात्रि में जहां हर और दुर्गा पंडाल मैं भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं पन्ना के इंद्रपुरी स्थित शहीद चंद्रशेखर पार्क में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है अनुभूति ग्रुप द्वारा आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इस गरबा महोत्सव को देखने के लिए शहर के लोग तो आ ही रहे हैं गरबा नाचने वालों की भी भारी तादाद है पन्ना में इस तरह का आयोजन सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है इस तीन दिवसीय गरबा का शुभारंभ पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं पन्ना के सपूत सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने किया जैसे ही मंच से इसका ऐलान हुआ रंग बिरंगी पोशाकों में सजे युवक युक्तयां भक्ति गीतों में नाच उठी उनकी थिरकते पैर और भक्ति की गगनचुंबी आवाज के बीच पूरा माहौल भक्ति में बन गया इस बीच कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन पन्ना के लिए आकर्षण का केंद्र तो है ही भक्ति साधना का भी एक अच्छा तरीका है सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने कहा कि गरबा समय का प्रतीक है जिस तरह समय चक्रीय होता है उसी तरह गरबा भी चक्र में घूमता है जन्म से मृत्यु तक और युगों तक अगर कोई चीज अपरिवर्तनीय है तो नारी स्वरूप है इसी स्वरूप में देवी की पूजा होती है और यह आयोजन देख मन प्रफुल्लित है है पन्ना में इस तरह का भव्य आयोजन सुखद अनुभूति देता है आयोजनो को और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है
कलेक्टर परिवार ने लिया विशेष इंटरेस्ट
यू तो अनुभूति ग्रुप गरबा महोत्सव का आयोजन बीते कई वर्षों से कर रहा है लेकिन इस बार कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा उनकी धर्म पत्नी और बेटी ने विशेष रुचि दिखाई और इस महोत्सव की तैयारियों से लेकर पूरे आयोजन तक विशेष सहयोग कर इस महोत्सव को गति दी यही कारण है कि लोगों में आकर्षण बढ़ा है और बड़ी संख्या में सहभागी शामिल हुए हैं
अनुभूति ग्रुप का आयोजन
पन्ना शहर की युवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुभूति ग्रुप बनाया गया है जिसका संयोजन भरतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तरुण पाठक करते हैं इस बार उन्होंने विवेकानंद कॉलेज के अरविंद सिंह एवं कांग्रेसी नेता एवं होटल संचालक मनोज गुप्ता की विशेष सहभागिता के साथ पूरे अनुभूत ग्रुप ने इसका आयोजन किया है जो दो अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा अनुभूति ग्रुप में श्रद्धालु भक्तों से बड़ी संख्या में पहुंचकर गरबा महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है
अनुभूति ग्रुप द्वारा
समय- शाम 8:00 बजे स्थान- पार्क इंद्रपुरी कॉलोनी माता रानी की आरती के साथ तीन दिवसीय गरब महोत्सव उद्घाटन मैं आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं
तरुण पाठक
श्रीकांत दीक्षित के पीसीसी मेंबर चुने जाने पर हर्ष व्यक्त
कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू की
-
(शिवकुमार त्रिपाठी) कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव 2022 में जिले से प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित हुए उनमें श्रीकांत दीक्षित के प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है श्री दीक्षित ने प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर पार्टी के सभी निर्वाचित सदस्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा है कि जो मुझ जैसे कार्यकर्ता को इस पद के लिए उपयुक्त समझते हुए जवाबदेही दी गई है उसको पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा साथी पार्टी के देश व प्रदेश के नेतृत्व की मंशा अनुसार पार्टी संगठन और ज्यादा गतिशील बने इसके लिए पूरी क्षमताओं के साथ कार्य करूंगा भोपाल के मानस भवन में आयोजित पहली प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य मुलाकात भी की। श्री दीक्षित को प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर जिले के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
जिला प्रभारी ने ली पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक

युवक कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली जमकर की नारेबाजी
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाए गए जिला प्रभारी मनोज त्रिवेदी ने आज अजयगढ़ पहुंच कर पन्ना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली बैठक के पूर्व अजयगढ़ शहर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी पन्ना विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पटेरिया के नेतृत्व में वाहन रैली भी निकाली और जमकर नारेबाजी की। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने की विधानसभा क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी संगठन मजबूत हो गांव गांव में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पहुंचे और वही भारतीय जनता पार्टी के कुशासन की जानकारी जन-जन तक जाए यह कार्य हम सबको मिलकर करना है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अभी जिला स्तरीय व विधानसभा बार बैठकें आयोजित की गई हैं इसके बाद ब्लॉक स्तर व मंडलम स्तर तक जाकर एक-एक कार्यकर्ता से मिलूंगा और आगे के बारे में रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि आज जिले की यह आखरी विधानसभा की बैठक है इसके पहले दो विधानसभाओं में अच्छी बैठकें हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है और वह भारतीय जनता पार्टी राज्य में जो अत्याचार अनाचार जनता के साथ हो रहा है उसको लेकर इस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुटता के साथ चलकर आगामी विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाना है।
आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त से प्रभारी प्रवीण खरे पूर्व मंत्री राजा पटेरिया श्रीकांत दुबे दिव्या रानी सिंह शिवजीत सिंह भैया राजा रविंद्र शुक्ला श्रीकांत पप्पू दीक्षित भरत मिलन पांडे पुष्पेंद्र सिंह परमार डी के दुबे अनुराधा शेंडगे केशव प्रताप सिंह रामअवतार तिवारी सुखदेव मिश्रा मनीष मिश्रा सुनील अवस्थी संजय पटेल मार्तंड बुंदेला आशीष बागरी दीपक दास मैकूलाल अहिरवार पुरुषोत्तम जड़िया शशीकांत दिक्षित शिवप्रकाश दीक्षित दीपक तिवारी प्रबल नारायण चतुर्वेदी मनोज सेन अक्षय तिवारी शंकर प्रसाद दुबे रेहान मोहम्मद वैभव थापक जितेंद्र जाटव अरविंद राय वेद प्रकाश रैकवार आजाद खान मृगेंद्र सिंह नृपेंद्र सिंह संदीप विश्वकर्मा सहित मंडलम- सेक्टर पदाधिकारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय गढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया।
*जगतगुरु शंकराचार्य को दी गई श्रद्धांजलि*
विधानसभा स्तरीय बैठक में जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के निधन हो जाने पर उपस्थित सभी पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिला में अस्पताल में सिविल सर्जन के साथ मारपीट के बाद पैदा हुए हालात बेकाबू होते जा रहे हैं आज डॉक्टरों ने अपने सामूहिक इस्तीफे पर अमल करते हुए 2:00 बजे से काम बंद कर दिया जिससे जिले की समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का काम प्रभावित हो गया है और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं डाक्टरों के काम बंद कर देने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं
ज्वाइंट डायरेक्टर पन्ना में मध्यस्था कर रहे हैं फिर भी इसका कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया दो डाक्टरों को मदर टेरेसा हॉस्पिटल से लाकर जिला चिकित्सालय में काम पर लगाया गया है पर मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बीच एक आदिवासी बालिका की इलाज के अभाव में जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है वही कलेक्टर और डॉक्टरों के बीच हुई वार्ता का कोई परिणाम सामने नहीं आया वार्ता विफल रही है कलेक्टर से डॉक्टरों ने हरिजन एक्ट वापस करने की मांग की है वहीं डॉक्टरों का आरोप है कि जब डाक्टरों से पिटाई हुई तब प्रशासन ने 3 दिन तक मामला दर्ज नहीं किया जब हमारी सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो हम कैसे काम करेंगे,, वहीं डॉक्टरों पर दर्ज हुई हरिजन एक्ट से पूरे स्वास्थ्य विभाग में नाराजगी है इसी कारण जिले की समस्त स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं अभी तक चली वार्ता के दौरान कोई भी हल निकलते नहीं दिख रहा है जिसका खामियाजा स्वास्थ्य विभाग को उठाना पड़ेगा,, 2:00 बजे तक ड्यूटी करने के बाद समस्त नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारियों एवं डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और गेट पर खड़े होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और फिर सभी अपने अपने घर चले गए अब स्वास्थ्य सेवाओं को देखने वाला कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं है कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो ताला लटकने लगे हैं
जिले के अजयगढ़ ,देवेंद्रनगर, गुनौर, शाहनगर, पवई सिमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लग गए हैं मरीज डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं पर उन्हें देखने वाला कोई नही है
कल तक पूरा मामला
पन्ना में डॉक्टर पिटाई मामला — 21 डॉक्टरों सहित 228 अधिकारी कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा, शासन प्रशासन की
कांग्रेस नेता की एक्सीडेंट मैं मौत के बाद परिजनों ने की थी सिविल सर्जन की पिटाई
पिटाई करने वाला युवक संघ समर्थित स्वयंसेवक
3 दिन बाद हुई मारपीट FIR
दूसरे दिन सीएमएचओ सिविल सर्जन सहित पांच डाक्टरों पर हरिजन एक्ट दर्ज हुआ
डॉक्टरों ने इस कार्यवाही को फर्जी और बदले की कार्यवाही
(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है हर व्यक्ति डॉक्टरों की कार्यप्रणाली और जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहा है क्योंकि जिले के डॉक्टरों और चिकित्सीय स्टाफ की सामूहिक इस्तीफे के बाद दुविधा की स्थिति बन गई है 8 सितंबर के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह काम करना बंद कर देगा क्योंकि पन्ना कोतवाली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस उपाध्याय सिविल सर्जन डॉक्टर एल के तिवारी सहित पांच सीनियर डाक्टरों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई है हरिजन एक्ट की इस पुलिस कार्यवाही से डॉक्टर परेशान है छात्रों ने इस कार्यवाही को झूठा दबाव बनाने का प्रयास और चिकी स्वास्थ्य विभाग को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
सामूहिक इस्तीफा देने के बाद नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग ने के कर्मचारियों ने कहा की ऐसी झूठी कार्यवाही से काम कर पाना मुश्किल हो गया है क्योंकि हरिजन एक्ट की यह कार्यवाही पूरी तरह से झूठी है और डॉक्टरों के ऊपर दबाव बनाने का प्रयास है, जो किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा ऐसी दवाओं की कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग काम नहीं कर पाएगा इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के समूह ने शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाए हैं
क्या है मामला
दरअसल बीते दिनों एक कांग्रेसी नेता की एक्सीडेंट में मौत के बाद उसके भाई ने सिविल सर्जन डर LK तिवारी की पिटाई कर दी थी , मारने वाला युवक स्वयंसेवक है लिहाजा डॉक्टरों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एफ आई आर दर्ज नहीं की इसके बाद डॉकरों ने ज्ञापन दिया और कलेक्टर से कार्यवाही करने की मांग की तब कहीं जाकर आरोपी युवक को पर मामला दर्ज किया गया दूसरे दिन पन्ना कोतवाली में ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस उपाध्याय सिविल सर्जन डॉक्टर एलके तिवारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक गुप्ता प्रदीप गुप्ता डॉक्टर जितेंद्र यादव पर हरिजन एक्ट की कार्यवाही कर दी गई जिससे डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग का हर कर्मचारी नाराज है कहा यह झूठी कार्यवाही है ऐसी स्थिति में जिले में काम करना मुश्किल हो गया है,
पूरे मामले की उच्च स्तर से होनी चाहिए समीक्षा
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर शुरू से ही लोग प्रश्नचिन्ह उठाते रहे हैं यहां अधिकांश डॉक्टर बहुत कम ड्यूटी करते हैं अस्पताल में डॉक्टरों के ना मिलने से आम लोगों में असंतोष बना रहता है वहीं दूसरी ओर आज डॉक्टर के साथ जो मारपीट हुई वह भी न्याय संगत नहीं थी डॉक्टरों को सबक सिखाने के लिए यदि हरिजन एक्ट दर्ज कराया गया है यह भी सही नहीं है वहीं जिले के जिम्मेदार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं और समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम नहीं किया जिसका खामियाजा जिले की पीड़ित मरीजों को उठाना पड़ रहा है लिहाजा जिले की सभी सुविधाओं और मौजूदा सिस्टम को सुधारने के लिए उच्च स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए और जो स्थिति निर्मित हुई है इसमें दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए तभी व्यवस्था में सुधार कर पाएंगे इस मामले में शांत जिले के शक्तिशाली राजनेताओं को भी हस्तक्षेप करना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे
-
यथावत होंगे जिला पंचायत के चुनाव,,,
-
हाईकोर्ट ने भरत मिलन पांडे की पत्नी की याचिका पर रिकॉर्ड तलब किया
-
अगली सुनवाई 4 को
(शिवकुमार त्रिपाठी) जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की चुनावी सरगर्मियां तेज है कल 29 जुलाई को अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा इस बीच, कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी माया पांडे जो वार्ड क्रमांक 2 चुनाव हारी है उन्होंने मतगणना में हेरा फेरी और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें कल से अजय गढ़ क्षेत्र में अंदर खाने चर्चा है कि जिला पंचायत के चुनाव में रोक लगा दी गई है जबकि ऐसा नहीं हुआ है जिला पंचायत के चुनाव पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही कराए जाएंगे लेकिन कांग्रेस नेता भरत मिलन पांडे की पत्नी द्वारा लगाई गई याचिका को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट जबलपुर में वार्ड क्रमांक 2 के जिला पंचायत की सभी 70 बूथों की मूल गणना पत्रक एवं गणना रजिस्टर को तलब किया है और अगली सुनवाई 4 अगस्त को की जाएगी इस दौरान निर्वाचन की कृति किसी भी प्रक्रिया में रोक नहीं लगाई गई है यानी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही चुनाव संपन्न होंगे
हाई कोर्ट जबलपुर की आदेश का हिंदी रूपांतरण
मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में 2022 का WP नंबर 17105 (श्रीमती माया पांडे बनाम मध्य प्रदेश और अन्य राज्य) दिनांक : 27-07-2022 श्री भूपेश के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशांक शेखर याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता तिवारी ने कहा। श्री स्वप्निल गांगुली, विद्वान उप महाधिवक्ता, श्री ललिता के साथ जोगलेकर, विद्वान सरकारी अधिवक्ता, प्रतिवादी/राज्य की ओर से। प्रतिवादी क्रमांक 2 एवं 3 के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रवनलाघन पाण्डेय श्रीमती निर्मला नायक, प्रतिवादी संख्या 7 की विद्वान अधिवक्ता। दाखिले और अंतरिम राहत के सवाल पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया कि चुनाव वार्ड संख्या 2 के लिए सदस्य, जिला पंचायत, पन्ना का पद, जैसा कि निर्धारित है: म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 28 को अधिसूचित किया गया था: अधिसूचना दिनांक 27.05.2022। पूर्वोक्त चुनाव में याचिकाकर्ता ने उक्त पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कुल 13 उम्मीदवार थे, जो अंतत: वार्ड के लिए सदस्य जिला पंचायत पन्ना पद के विरुद्ध चुनाव लड़ा नंबर 2 द्वारा अधिसूचित 70 मतदान केंद्र / मतदान केंद्र थे सक्षम प्राधिकारी। निर्धारित दिन पर, द्वारा वोट डाले गए थे संबंधित मतदाता। इसके बाद 25 को मतगणना हुई। 26.06.2022। मतगणना पूरी होने के बाद संबंधित मतदान स्टेशनों ने संबंधित उम्मीदवारों को या उनके मतदान को परिणाम पत्रक जारी किया एजेंट। परिणाम 14.07.2022 को निर्धारित किया गया था। परिणाम पत्रक में उल्लिखित मतों के अनुसार याचिकाकर्ता था एक विजयी उम्मीदवार के रूप में उभर रहा है जिसने अधिक वोट प्राप्त किए हैं और याचिकाकर्ता निर्वाचित घोषित होने की संभावना थी। इसी बीच याचिकाकर्ता को पता चल गया
विश्वसनीय स्रोतों से पता चलता है कि इसमें हेरफेर करने की साजिश रची जा रही है मंच पर याचिकाकर्ता की हार सुनिश्चित करने के लिए वार्ड नंबर 2 का चुनाव 14.07.2022 को परिणाम के सारणीकरण का। नतीजे आने पर याचिकाकर्ता की आशंका सच हुई हेरफेर किया। सारणीकरण में ओवरराइटिंग थी और इस तरह कुल वोट याचिकाकर्ता द्वारा सुरक्षित कम किया गया था; जबकि अन्य उम्मीदवारों के वोट की हेराफेरी की गई और प्रतिवादी संख्या 7 की सूची में जोड़ा गया। के आधार पर इस तरह की हेराफेरी में प्रतिवादी संख्या 7 को निर्वाचित घोषित किया गया। याचिकाकर्ता के विद्वान अधिवक्ता 70 बूथों के परिणाम पत्रक की प्रमाणित प्रति दाखिल की है, जिससे पता चलता है कि प्रत्येक बूथ पर डाले गए मतों के आंकड़े और साथ ही याचिकाकर्ता ने मूल देखा सारणीकरण जिसमें कुछ ओवरराइटिंग और हेरफेर ही किया गया है प्रतिवादी संख्या 7 को निर्वाचित घोषित करने के उद्देश्य से। यह किया गया है कलेक्टर द्वारा जानबूझकर किया गया क्योंकि याचिकाकर्ता का पति एक जन-उत्साही व्यक्ति ने लोकायुक्त और अन्य के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी अधिकारियों। उन्होंने आगे कहा कि परिणाम पत्रक में हेरफेर न केवल चुनाव की पवित्रता को नष्ट करता है लेकिन लोकतांत्रिक पर भी सेंध लगाता है मूल्य। वहीं, श्री स्वप्निल गांगुली, विद्वान उप अधिवक्ता जनरल, राज्य के लिए उपस्थित हुए और प्रार्थना का विरोध किया और प्रस्तुत किया कि यह मध्यप्रदेश के नियम 21 के आलोक में याचिका विचारणीय नहीं है पंचायतें (चुनाव याचिकाएं, भ्रष्ट आचरण और अयोग्यता के लिए) सदस्यता) नियम, 1995। याचिकाकर्ता का मामला आधार के अंतर्गत आता है किसी भी चुनाव को शून्य घोषित करने के साथ-साथ नियम 22 की घोषणा के लिए उसमें उल्लेख किया गया है नियम, 1995 जो भ्रष्ट आचरण के लिए प्रदान करता है, जैसे कि याचिका बर्खास्त करने योग्य है। इसके अलावा, के संविधान के अनुच्छेद 243 (ओ) (बी) भारत ने चुनावी मामलों में दखल देने पर रोक लगा दी है.
उत्तर में, याचिकाकर्ता के विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क दिया कि
संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत याचिका विचारणीय है, भले ही कोई
भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (ओ) (बी) के तहत संवैधानिक प्रतिबंध। उसके पास
मामले में इस न्यायालय की डिवीजन बेंच के फैसले पर भरोसा रखा
ओ एफ प्रद्युम्न वर्मा बनाम। म.प्र. राज्य और अन्य, एआईआर 2017 एमपी 71
(ग्वालियर बेंच)(डीबी)। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए कोई आधार उपलब्ध नहीं है
याचिकाकर्ता, नियमों के नियम 21 और 22 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार,
1995, चुनाव याचिका दायर करने के लिए, इसलिए, ऐसी स्थिति में जहां
मौलिक अधिकारों के साथ-साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया जा रहा है, रिट is
कानून को बनाए रखने के उद्देश्य से बनाए रखने योग्य।
उक्त स्थिति को देखते हुए प्रत्यर्थी संख्या 2 का अधिवक्ता है
मूल सारणीकरण रजिस्टर एवं 70 . का परिणाम पत्रक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया
सुनवाई की अगली तिथि पर सकारात्मक रूप से इस न्यायालय के अवलोकन के लिए बूथ।
List this case on 04.08.2022.