ताज़ा खबर
प्रकृति और संस्कृति संरक्षण हेतु लोक भारती एवं बंगो लोक भारती ने बनाई योजना, संजीत सरकार के प्रयास से बंगाली समाज हो रहा एकजुट भगवान श्रीपरशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा,,,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा हुए शामिल टीकमगढ़ में सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य से हुआ खिलवाड़ पहले बांटी गई पास होने की अंकसूची जब पोल खुली तो ले ली वापस शिक्षा विभाग के अधिकारी बोले हो रही है मामले की जांच। पन्ना विधायक ने किया lic लाइफ पॉइंट कार्यालय का शुभारम्भ

पन्ना – पुरैना हाई स्कूल में बीमार हुई 10 छात्राएं,,, 6 कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती ,,सांसद ने ली घटना की जानकारी

स्कूल प्रार्थना के दौरान छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

 बेहोश होकर गिरी

गंभीर हालत में कटनी रिफर

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

(शिवकुमार त्रिपाठी) आज पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल पुरैना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जैसे ही स्कूल की प्रेयर हुई अचानक से ही 10 से अधिक छात्राएं चक्कर खाकर बेहोश हो गई  देखते ही माहौल पूरा बिगड़ गया और चारों तरफ रोने और चिल्लाने की आवाज आने लगी आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते सभी छात्राओं को कटनी रेफर कर दिया गया है वही मौके स्कूल के टीचर ह ने कहा कि भूत प्रेत का मामला हो यह संभव है टीचर गंगा प्रसाद गौतम का कहना है कि यह भूत प्रेत मानकर ग्रामीण चल रहे

अस्पताल में इलाज रत छात्रायें

 छात्राओं की हालत बिगड़ता देख पास में खड़ी छात्राएं भी भयभीत हो गई छात्राओं का कहना है कि अचानक से एक लड़की को चक्कर आया और बेहोश हुई और देखते ही देखते करीब 12 छात्राएं इसकी चपेट में आ गए और बेहोश हो गए

 सांसद ने लिया संज्ञान जानकारी ले उचित व्यवस्था एवं इलाज करने के निर्देश दिए

जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल पुरैना में प्रार्थना के दौरान अचानक 10 छात्रों की तबीयत बिगड़ जाने और गंभीर हालत में कटनी रिफर होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने संज्ञान लिया है तत्काल कलेक्टर संजय मिश्रा एवं एसडीएम रचना द्विवेदी से जानकारी ले छात्राओं के स्वास्थ्य की उचित देखरेख और इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की कहा जो भी आवश्यक हो उचित इलाज दिया जाए जरूरी होने पर और भी जरूरत होती है तो मैं मदद करने को तैयार हूं सांसद द्वारा घटना के संज्ञान लेने पर क्षेत्रीय लोगों मैं खुशी है सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बीमार बेटियों के परिजनों से बात की कहा शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर आएंगी

फंदा लगाने वाले ग्रामीण नेपाल सिंह और इंदर सिंह गिरफ्तार तीसरे की तलाश जारी

बाघ की संदिग्ध मौत मामले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित

शिकार के लिए फंदा लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार
प्रभारी डीएफओ ने दी जानकारी

टाइगर शिकार मौत मामले की तलाशी लेता डाग स्क्वायड

(शिवकुमार त्रिपाठी)   पन्ना के उत्तर वन मंडल अंतर्गत पन्ना रेंज की तिलगवा बीट में एक बाघ की पेड़ सीप फांसी लगने से हुई मौत मामले में वन विभाग ने कार्यवाही की  रेंजर एवं बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है गले में क्लिच वायर शिव फांसी का फंदा लगाकर आश्चर्यजनक तरीके से हुई बाघ की संदिग्ध मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त बैठक कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे अब डिप्टी रेंजर अजीत खरे और बीट गार्ड अरुण त्रिवेदी को निलंबित कर दिया DFO बेनी प्रसाद दोतनियां ने बताया कि हमने 2 कर्मचारियों  को निलंबित किया है इसके अलावा शिकार का फंदा लगाने वाले दो ग्रामीणों को नेपाल सिंह और इंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है एक आरोपी फरार है जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है इस पूरे मामले में तीन आरोपी हैं डीएफओ बेनी प्रसाद दोतनिया ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है उच्च अधिकारी लगातार इस पूरी घटना की निगरानी कर रहे हैं हम शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करेंगे

 

टाइगर का शिकार बेहद गंभीर, लापरवाही पर हो कड़ी कार्यवाही – सांसद

वन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

एसपी और कलेक्टर को जांच कराने के दिए निर्देश

(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने टाइगर का शिकार किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है और इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने नाराजगी जताई है और फोन पर वन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई कहा बड़ी मेहनत से पन्ना में बाघ बचाए गए हैं टाइगर पन्ना की शान है इसपर लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि निश्चित ही किसी शिकारी ने इस को निशाना बनाया है संभव है खाल निकालने के लिए पेड़ टांगा गया हो इसलिए मैंने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एसपी धर्मराज मीणा से बात कर पूरे मामले की अलग से जांच करने और दोषियों को पकड़ने के लिए कहा है सांसद ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की और कहा कि बाघों की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश देने को कहा है

फाइल फोटो –पन्ना टाइगर रिजर्व में भ्रमण के दौरान ,टाइगर के संबंध में चर्चा करते हुए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक

विष्णु दत्त शर्मा ने आगे कहा कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि पूरे मामले में वन विभाग में पारदर्शिता का अभाव है और लापरवाही की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी पत्रकारों को इसका फोटो और वीडियो भी नहीं बनाने दिया गया सांसद को जानकारी दी है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को नजदीक नहीं जाने दिया और इसके पूर्व ही फंदे से बाघ को निकाल लिया जो मामले को संदिग्ध बनाता है जिस पर सांसद ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को ऐसी घटनाओं में पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है श्री शर्मा ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो बड़े स्तर से जांच कराई जाएगी और विशेष जांच दल गठित कर दोषियों को पकड़ा जाएगा कोई भी दोषी बच नहीं सकता

 

ज्ञात हो कि पन्ना के बाद 2009 में पूरी तरह खत्म हो गए थे बाहर से पांच टाइगर लाकर यहां बसाए गए और करोड़ों खर्च कर बड़ी मेहनत से बाघों की संख्या बढ़ी है अब लगातार बाघों का शिकार हो रहा है जो भी टाइगर रिजर्व से बाघ बाहर जाते हैं उनका शिकार हो जाता है जो गंभीरता का विषय है इसी पर  सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गंभीरता से लिया है और चिंता व्यक्त की है

पन्ना रेंज के तिलगवा बीट की घटना ,

सीसीएफ छतरपुर संजीव झा, टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह और वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव गुप्ता जांच में जुटे

टाइगर का शिकार बड़ी घटना मचा हड़कंप

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में एक युवा नर बाघ की पेड़ के फंदे में फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में सनसनीखेज मौत का मामला प्रकाश में आया है देश की यह पहली घटना होगी जब एक बाघ की फांसी लगने से लटक कर मौत हुई है यह शिकार का प्रथम दृष्टा मामला है जब किसी शिकारी ने मारने के लिए तार का फंदा लगाया और बाघ इसमें भास्कर मर गया देखने में ऐसा प्रतीत होता है

कि यह लाश 4 से 5 दिन पुरानी है हालांकि घटना की सूचना वन विभाग को 6 दिसंबर की शाम मिल गई थी और मामले को पूरी तरह से छुपाने और दबाने का प्रयास किया गया वन विभाग की टीम रात भर जंगल में सर्चिंग करती रही पर अभी तक कुछ पता नहीं चला इस संदिग्ध बेहद संगीन मामले की वन विभाग जांच करने में लग गया है उत्तर वन मंडल के पन्ना रेंज अंतर्गत विक्रमपुर की तिलगवा बीट फांसी के फंदे से लटका मिला विक्रमपुर नर्सरी के पास इस बाघ के शव मिलने से हड़कंप मच गया है देश की यह पहली घटना होगी जब किसी बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है इस संबंध में सीसीएफ छतरपुर संजीव झा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीसीएफ छतरपुर संजीव झा ने बताया कि यह प्रारंभिक रूप से शिकार का मामला लग रहा है हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एसटीएफ को यह मामला सोप रहे हैं इसके अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ मामलों से जुड़े डॉ संजीव गुप्ता टाइगर रिजर्व का डॉग स्कॉट और सतना जिले का डाग स्क्वायड भी बुलाया गया है सभी मामले की जांच में लगे हुए हैं इससे जुड़ी किसी भी शिकारी या घटना के जिम्मेदार व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा

डॉक्टर संजीव गुप्ता ने किया पोस्टमार्टम

पन्ना टाइगर रिजर्व में लंबे समय से बाघों के बीच काम करने वाले प्रतिष्ठित डॉक्टर संजीव गुप्ता सुबह मौके पर पहुंचे और पूरे पहलुओं की जांच करते हुए उन्होंने पोस्टमार्टम किया और मौत के कारणों को जानने का प्रयास किया आखिर बाघ की मौत कैसे हुई है और शिकार किया गया है तो किस तरह से हुई बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और शिकार के इस सनसनीखेज मामले को वन विभाग के अधिकारियों ने खूब दबाने की कोशिश की मीडिया कर्मियों को मौके तक नहीं जाने दिया और जब पहुंचे तो इसके पहले तार के फंदे को काट दिया गया था और बाघ को नीचे उतार लिया, बाघ की शव पीछे से सड़ गया था और खूब बदबू आ रही थी कई दिनों बाद वन विभाग को इसकी मौत की जानकारी लगी 

जो बाघ टाइगर रिजर्व से बाहर गए जिंदा नहीं लौटे

बाघ के शिकार का यह पहला मामला नहीं है कई बाघों को इसी तरह मारा गया है पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन से जो भी वह बाहर जाता है इसी तरह स्वीकार कर लिया जाता है ऐसा ही इस 2 वर्ष के युवा बाग के साथ हुआ जो पन्ना के ही उत्तर बन मंडल में मारा गया इससे पहले एक बाघ की चित्रकूट में मझगवां में शिकार कर गायब करने की कोशिश की गई थी इसी तरह कुछ दिन पूर्व हीरा मोती में से एक बाघ को सिंह पुर के पास मारा गया इस तरह कई घटनाएं हैं जो पन्ना टाइगर रिजर्व के बाद बाहर गए उनका शिकार कर लिया गया अब इस बात की जंगल में मौत शिकारियों की मौजूदगी की ओर इशारा कर रही है जो बेहद चिंता का विषय है

पन्ना टाइगर रिजर्व में 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे 4 मादा एवं एक नर बाघ को कान्हा बांधवगढ़ और पेट से लाकर यहां बसाया गया जिसकी संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई थी अब यही बाग पन्ना की जंगलों से बाहर जा रहे हैं और उनका शिकार हो रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है और बाघों की दुनिया जो पन्ना में आवाज हुई है उसमें किसी की नजर सी लगती दिख रही है क्योंकि लगातार बाद मर रहे हैं अभी हाल ही में एक बाघ की माथे में चोट और घाव होने की जानकारी सामने आई थी जिसका 2 दिन पूर्व इलाज किया गया अब एक बाघ का इस तरह शिकार गंभीर चिंता का विषय है यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पन्ना मैं जिस तरह से बाघ मर रहे हैं और इनका शिकार हो रहा है अब पन्ना को भी अलार्म इन स्टेज में रखा जाएग

पन्ना जिले में टाइगरों कि लगातार मौत हो रही है एक आज आश्चर्यजनक घटना घटी है जिसमें पेड़ में फांसी लगने से एक वयस्क टाइगर की मौत हो गई आदमकद शरीर के इस हेल्थी बाघ की क्लच वायर से एक पेड़ से लाश लटकी हुई मिली है जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है जिले के विक्रमपुर में नर्सरी के पास एक पेड़ से टाइगर का पूरा बजनी शरीर पेड़ में लटका हुआ मिला है आखिर टाइगर की फांसी लगने से कैसे मौत हुई यह सब लोग देखकर आश्चर्यचकित हैं वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई है सभी लोग आश्चर्य है कि आखिर पेड़ में टाइगर कैसे पहुंचा और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है

अमचुआ के ठाकुर बाबा स्थान में हुआ दिवारी नृत्य का आयोजन

बुंदेलखंड का पारंपरिक दिवारी नृत्य हमारी पहचान- श्रीकांत दीक्षित

कलात्मक दिवारी नृत्य का अवलोकन करते हुए कांग्रेस नेता गण

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बन हरी कला के ठाकुर बाबा धार्मिक स्थान पर 23 नवंबर को दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु पुरुष महिलाएं व बच्चे काफी संख्या में पहुंचे यहां पर अमावस्या पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता समाजसेवी श्रीकांत पप्पू दीक्षित उपस्थित हुए। जिन्होंने सर्वप्रथम भगवान राधा कृष्ण के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात ठाकुर बाबा के स्थान पर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया

बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य कलाकारों की अद्भुत कला

ठाकुर बाबा स्थान पर दिवारी नृत्य का आयोजन हुआ जहां पर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के समीप गड़ोखर से पहुंची दिवारी नृत्य की टोली द्वारा जबरदस्त आकर्षक प्रदर्शन किया इस टोली में शामिल नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने जो करतब दिखाए उससे भारी संख्या में मौजूद थे दर्शक हतप्रभ हो गए। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कहा कि दिवारी नृत्य बुंदेलखंड का पारंपरिक नृत्य है जो हमारी शान है पन्ना जिले सहित पूरे बुंदेलखंड का दिवारी नृत्य की टोली प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपना प्रदर्शन करती है और जो लोगों को पसंद भी आता हम सबकी होनी चाहिए मिलजुल कर ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाएं और उनको अपना सहयोग प्रदान करते हुए हौसला अफजाई करें। मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने इस आयोजन में शामिल सभी टोलियों को शील्ड व प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक दास कालू, दीपक तिवारी, सुनील अवस्थी, गुलर दिक्षित, रवि तिवारी, जितेंद्र जाटव, हलकाई यादव, अरविंद राय, पार्षद वेद प्रकाश रैकवार, पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा, सोनू यादव, संदीप विश्वकर्मा, वाले, शिवरतन यादव, इमरान राइन, मुन्ना, प्रबल चतुर्वेदी, साजिद खान श्रीराम शर्मा सहित ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।

अखिल भारतीय युवा वालीबाल महिला पुरुष चैंपियनशिप पन्ना में

प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने तैयारियों की बैठक
अधिकारियों को दिए निर्देश

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश की 25वी नेशनल यूथ पुरुष महिला चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 22 दिसंबर 2022 तक पन्ना जिले में किया गया है पूरे देश के आ रहे खिलाड़ियों को सुविधा और खेल के माहौल की तैयारियों के संबंध में आज पन्ना स्थित कर्णावती व्याख्या केंद्र में प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने बैठक ली और जिले के अधिकारियों को व्यवस्था और सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए तथा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान बात करते हुए प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से हमें पहली बार राष्ट्रीय वालीवाल चैंपियनशिप के आयोजन का अवसर मिला है इस कारण पन्ना में सुविधा युक्त आयोजन किया जा सके और खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इस संबंध में सभी विभागों को विभाग बार जिम्मेदारी दी गई है तथा खेलों का आयोजन किस ग्राउंड में किया जाएगा और रुकने की व्यवस्था कहां की जाएगी इस संबंध में प्राथमिक तैयारियां की है


प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि खेलों का माहौल पन्ना में निर्मित हो इसके प्रयास हम लोग पहले से कर रहे हैं अब पन्ना में खेलों का माहौल बन रहा है और हमारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेगा कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एसपी धर्मराज मीणा को समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं और आगे भी इसकी तैयारियां की जाएंगी पूरे देश के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक भी पन्ना आएंगे
पन्ना में सांसद ट्रॉफी के दौरान स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है अब बालीवाल के खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त होगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि पुरुष और महिला दोनों वर्ग की राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिता आयोजित की गई है सभी युवा महिला और पुरुष खिलाड़ी यहां आएंगे सभी देश के खिलाड़ी हमारे जिले से अवगत हो और टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी करेंगे इसकी तैयारियां भी हमने पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के साथ ही है खेल के साथ पर्यटन को भी अच्छा अवसर मिलेगा

इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिवनी जिले के प्रभारी सतानंद गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी खेल समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा , पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा खेल अधिकारी राजेश मिश्रा एसडीएम सत्यनारायण दरों तहसीलदार अखिलेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

 सांसद और प्रभारी मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय का किया दौरा
छात्रों से हुए रूबरू ,समस्याएं जानी

व्यवस्थाएं सुधारने प्रबंधन को दिए निर्देश

शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद – सांसद बीडी शर्मा


(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज केंद्रीय विद्यालय पन्ना के भ्रमण पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से स्कूल की समस्याओं पर जानकारी ली तथा छात्रों से कहा कि देश की नई शिक्षा नीति में जो लगातार बदलाव हो रहे हैं उसमें छात्रों से फीडबैक लेकर सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है उन्होंने स्कूल में सभी छात्रों से सार्वजनिक रूप से बात करते हुए कहा कि कल मैं सुबह विद्यालय के बाहर से जब पैदल निकल रहा था तो परिसर के बाहर कचरा फैला हुआ था जालियों और त्रिगार्ड में पेड़ नहीं है लिहाजा इस दिशा में भी विद्यालय को पहल करनी चाहिए उन्होंने छात्रों से अपील की कि सुंदर और स्वच्छ पन्ना बनाने के लिए आप लोग भी अपने परिजनों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी आदतों में सुधार करें इस बीच सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री मेरे मित्र हैं विद्यालय की जो भी आवश्यकताएं हैं उन्हें बताएं मैं पूर्ण कराने का प्रयास करूंगा इस बीच छात्रों ने कहा कि इस्मार्ट ब्लैक बोर्ड ,कक्षाओं में सीसीटीवी, खेल प्रतियोगिताएं , खेल का मैदान, प्रार्थना मंच और बाउंड्री वाल जैसी महत्वपूर्ण कार्य विद्यालय में कराए जाने चाहिए

क्योंकि यह सब ना होने से हमें आसुविधाएं हो रही हैं तब सांसद ने तत्काल निर्देश दिए कि यह मूलभूत आवश्यकताएं हैं कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए और क्लासों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए इस बीच मौजूद एसपी धर्मराज मीणा ने केंद्रीय विद्यालय की बाहर जब क्लासेज छूटती है तो ट्राफिक आव्यवस्था का मुद्दा उठाया कहा कि समस्त अभिभावकों को रोड पर बाहर खड़ा होना पड़ता है ट्रैफिक जाम हो जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिस पर सांसद ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि अब सड़क से नहीं विद्यालय के अंदर से छात्र छात्राओं को वाहनों से आने-जाने की सुविधा लागू की जाए सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मैं इस विद्यालय को बहुत अच्छा देखना चाहता हूं मैं पूरी लगन और अपने व्यवहारों के साथ इस विद्यालय की संसाधन और विकास की इच्छा रखता हूं आप लोग बड़े बड़े प्रोजेक्ट बनाइए मैं स्वीकृत करा कर आपको दूंगा


अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में 50 फ़ीसदी से अधिक पद खाली पड़े हैं विद्यालय प्राचार्य विहीन है इस कारण से पढ़ाई प्रभावित होती है हम अस्थाई टीचरों के माध्यम से विद्यालय चला रहे हैं जिस पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने चिंता जाहिर की कहा आप हमें पत्र दीजिए तत्काल शासन से अध्यापकों की नियुक्ति कराने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी इस बीच सरकार की शिक्षा नीति पर भी सांसद ने छात्रों से बात की कहा परीक्षा के समय चिंतित होकर नहीं इत्मीनान से अध्ययन करें सफलता अवश्य मिलेगी

उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम जय प्रकाश चतुर्वेदी तरुण पाठक रामअवतार बबलू पाठक विवेक मिश्रा भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, रवि राज यादव सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे

छात्र ने पूछा कब होता है आपको स्ट्रेस 
तनाव से बचने क्या करते हैं – छात्र

जब सांसद छात्रों से खुला संवाद कर रहे थे और प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे तभी एक छात्र ने विष्णु दत्त शर्मा से पूछ लिया कि आपको कब तनाव होता है और इस स्ट्रेस की दिशा में आप क्या करते हैं तब पूरे स्कूल में अचानक ठहाका गूंज गया और सांसद ने इस छात्र का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति एक तनाव भरा प्रोफेशन है इसके बावजूद संयमित होकर और आत्म नियंत्रण कर कार्य करना होता है उन्होंने कहा कि जब वर्ष भर पढ़ाई के बाद छात्र परीक्षा में तनाव ले लेते हैं तो उन्हें अधिक दबाव में रहना पड़ता है लिहाजा जिस तरह हम राजनीति में तनाव नहीं लेते वैसे आपको भी परीक्षा के समय पर तनाव ग्रस्त नहीं होना चाहिए मोदी जी इसी कारण परीक्षा के समय छात्रों से सीधे संवाद संवाद करते हैं

चाय पर चर्चा,,, सांसद और प्रभारी मंत्री ने चौराहे पर की चर्चा

आधुनिक सोच के साथ कार्यकर्ता निर्माण उद्देश्य – प्रभारी मंत्री

इसी सत्र से शुरू होगा एग्रीकल्चर कालेज – संसद बी डी शर्मा

(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे के साथ नगर का भ्रमण कर गांधी चौक चौराहे में चाय पर चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से चौराहे में बैठकर करीब 1 घंटे तक विभिन्न कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से चर्चा करते हुए कहा कि पन्ना का विकास पहली प्राथमिकता है सीधे जनता से संवाद हो इसलिए चाय पीने चौराहे पर बैठे हैं उन्होंने कहा कि पन्ना में एग्रीकल्चर कॉलेज की मांग बहुत पुरानी है और हमने भी पहले से घोषणा की है पर इस सत्र से ही एग्रीकल्चर कॉलेज शुरू कर दिया जाएगा सांसद ने कहा कि पन्ना में पन्ना में 300 बिस्तर का अस्पताल हो जाने के कारण मैं मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयास कर रहा हूं

प्रभारी मंत्री के साथ अस्पताल का दौरा कर मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू कर दी है साथ ही कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कालेज की जमीन आरक्षित करें शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे इतना ही नहीं सांसद ने आज गांधी चौक में बैठकर चाय पी और आम लोगों से समस्याएं जानी इस बीच उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है नगर को स्वच्छ बनाने में मदद करे


इस बीच प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने लोगों से जिले की योजना के विकास पर चर्चा की कहा कि जनता के साथ मिलकर जो योजनाएं बनाई जाती हैं वह ज्यादा सफल होती है उन्होंने कहा कि मैं फील्ड में प्रैक्टिकली काम करने का आदी हूं इसलिए हमने सुबह मंदिर में भगवान जुगल किशोर जी के दर्शन करने के बाद चौराहे पर बैठकर चाय पर चर्चा कर रहे है और लोगों की समस्याएं जानने का आवसर मिला है उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचे इसके लिए हमने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं

जनता के साथ मिलकर नगर और जिले को अच्छा बनाएंगे उन्होंने कहा कि आधुनिक सोच के साथ कार्यकर्ता निर्माण ही हमारा उद्देश्य है
सांसद और प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं की योजनाएं जनता तक पहुंचे इसका खुले मन से काम करें लापरवाही किसी तरह की बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिवनी जिले के प्रभारी सतानंद गौतम, भाजपा उपाध्यक्ष तरुण पाठक पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर पांडे, युवा नेता ध्रुव चौबे धीरू बाजपेई चिक्की वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

जुगल किशोर जी के दर्शन कर निर्माणाधीन डोम पंडाल काम को देखा, शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सुबह जुगल किशोर जी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और उनके द्वारा 50लाख से अधिक की लागत से बनवाए जा रहे कथा डोम पंडाल के निर्माण कार्य की समीक्षा की और ठेकेदार द्वारा शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जैसे ही यह डोम पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा कथा भागवत और अन्य धार्मिक कार्य कराने में आसानी होगी उन्होंने कहा कि अभी यदि और धन की आवश्यकता होगी

·

तो मैं तत्काल राशि उपलब्ध करादूगा लेकिन शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण होगा इस बीच प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहां की ऐसे धार्मिक स्थान जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं उन्हें साफ सुथरा करने में जन सहयोग के साथ और जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

सांसद बीडी शर्मा एवं प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,

व्यवस्था सुधारने दिए निर्देश

यादवेंद्र क्लब का भी किया दौरा

(शिवकुमार त्रिपाठी)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने आज पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है अचानक आज पैदल ही सांसद विष्णु दत्त शर्मा प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानू कमरे, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एवं एसपी धर्मराज मीणा जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने पूरे अस्पताल में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया सांसद ने पहुंचते ही परामर्श केंद्र का निरीक्षण कर कहा कि यहां कुछ कंबल रखें L·औरजरूरतमंद मरीजों के परिजनों को दे इसके बाद अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए सांसद एवं प्रभारी मंत्री सर्जिकल वार्ड पहुंचे

जहां उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए और एक मरीज जिसका बीते 5 दिनों से ब्लड की कमी के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आज ही ब्लड उपलब्ध कराकर ऑपरेशन कराएं मडला गांव निवासी श्याम लाल की पत्नी ने जैसे ही सांसद बीडी शर्मा और प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे को देखा अपना दर्द नहीं छुपा सकी और जोर-जोर  से रोते हुए अपनी समस्या बताई तब सांसद ने तत्काल ब्लड उपलब्ध कराकर ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए इसके बाद संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण करते हुए

सांसद विष्णु दत्त शर्मा निर्माणाधीन 100 बिस्तर अस्पताल भवन पहुंचे और गुणवत्ता ठीक रखने और पूरे प्लान के साथ संपूर्ण अस्पताल की इंटरकनेक्टिविटी करने के निर्देश दिए प्रभारी मंत्री ने कहा कि किचन में अक्सर अवस्थाएं रहती हैं तो तत्काल किचन पहुंचे और बारीकी से उसके संचालन एवं भोजन वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली तभी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा भी उठा इस बीच सांसद ने कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज बनाने की दिशा में पहल करें और उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योजना बनाएं मैं पन्ना जिला चिकित्सालय को

मेडिकल कालेज का दर्जा दिलाऊंगा उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आरक्षित करने के निर्देश दिए और कहा कि पन्ना का विकास हो ऐसे प्रयास करने होंगे इस बीच प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस उपाध्याय एवं सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारी जाए और जो भी मरीज आते हैं उन्हें सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए इसके बाद सभी अतिथि रेडक्रास दुकान पहुंचे और उसके

संचालक तरुण पाठक से बात करते हुए जिले की रेडक्रास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली सांसद बीडी शर्मा ने कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा निर्देश दिए कि बहुत से छोटे छोटे कार्य जो व्यवस्था के अनुरूप तत्काल नहीं हो पाते हैं उन्हें रेडक्रास से तत्काल पूर्ण कराकर लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता में रखकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का संचालन करें सांसद एवं प्रभारी मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना ही होगा तभी मरीजों को उचित लाभ मिल सकता है

(more…)

अब पन्ना जिले में नए युग की शुरुआत होगी: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान

पन्ना जिले में अगले शिक्षा सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाएगा


नवनिर्मित सीमेंट प्लांट लोकार्पित—-

(शिवकुमार त्रिपाठी) उद्योग बिहीन पन्ना जिले में आखिरकार आजादी के 75 वर्ष बाद एक फैक्ट्री का शुभारंभ हो गया जिले के  देवरा में स्थित इस अत्याधुनिक सीमेंट प्लांट से क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है भले ही अब तक स्थानीय लोगों को खास काम न मिला हो पर अब लोगों को रोजगार की उम्मीद है जैसे ही फैक्ट्री से सीमेंट का उत्पादन शुरू हुआ यहां मौजूद लोगों ने मुस्कुराकर और तालियां बजाकर स्वागत किया ग्रामीणों खासकर पुरैना ,पगरा, तिघरा ,करिया ,सिमरिया, बोधा, चिकला कमताना सहित आसपास के गांव को कि लगों को काम मिले और जीवन में सुधार आने की उम्मीद है वहीं फैक्ट्री प्रबंधन सिंगारिया परिवार ने सामाजिक दायित्व निभाने का भरोसा दिया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा प्रदेश के विकास के लिए उद्योग आवश्यक है। कृषि क्षेत्र में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है, प्रदेश देश में गेहूं के उत्पादन में नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा सरकार कृषि क्षेत्र में जितना आवश्यक है, हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। श्री चैहान ने कहा युवाओं को रोजगार देने के लिए खेती के साथ उद्योग आवश्यक है। उन्होंने कहा खेती के साथ प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर के उद्योग लगाए जाएंगे।  चैहान आज पन्ना जिले के हरदुआ केन में सीमेंट प्लांट का लोकार्पण कर रहे थे।
मुख्यमंत्री  चैहान ने कहा प्रदेश में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है, इसमें विश्व के अनेक देशों से उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास में हरसंभव सरकार लगातार काम कर रही है, पन्ना जिले में उद्योग की अनंत संभावनाएं हैं। जो भी सहयोग आवश्यक होगा, सरकार हर सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के साथ ही यहां की जनता भी उद्योग पतियों को उद्योग लगाने में सहयोग करेगी, उद्योग आने से क्षेत्र में समृद्धि आती है, यहां हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेंगे। श्री चैहान ने कहा उद्योग से क्षेत्र की आर्थिक दशा आने वाले समय में बदल जाएगी और क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। सिंघानिया ग्रुप ने जन सुविधाएं बढ़ाने के लिए जो काम किया है, इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अब पन्ना जिले में नए युग की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री  चैहान ने कहा पन्ना जिले में अगले शिक्षा सत्र से कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा उद्योग मैं यहां स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। श्री चैहान ने कहा यहां आईटीआई सिंघानिया ग्रुप द्वारा प्रारंभ की जा रही है, इसमें स्थानीय युवाओं को काम सिखाए जाएंगे और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
कार्यक्रम मंे उद्योग नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सिंघानिया परिवार को बधाई देते हुए कहा के सीमेंट फैक्ट्री का प्लांट रिकॉर्ड अवधि में तैयार किया और आज उत्पादन प्रारंभ किया यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा 135 वर्ष पूर्व जब इस समूह की नींव रखी गई थी, उस परिकल्पना को साकार करने का चरण है। पन्ना में यह सिर्फ शुरुआत है, आगाज है, अभी तो अंजाम बाकी है।


इसी अवसर पर खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा पन्ना जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जो आज यह उद्योग हमें मिला है। मप्र के मुख्यमंत्री के सफल आर्थिक नीति का यह परिणाम है।
उन्होंने कहा अब पन्ना उद्योग विहीन नहीं रहा। सिंघानिया ग्रुप बधाई का पात्र हैं, जो कोविड काल के बाबजूद 18 माह में ही प्लांट तैयार हुआ है। इस उद्योग से स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सांसद बोले सहयोग और सकारात्मक पहल से शुरू हो सका प्लांट

कार्यक्रम में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेष अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सिंघानिया परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा पन्ना जिले को उद्योग की श्रेणी में खड़ा कर दिया और यह सौगात दी है। उन्होंने कहा जेके सीमेंट प्लांट से पन्ना को कई प्रकार की सौगातें मिली है,कम्पनी ने शिक्षा, स्वस्थ्य, पर्यावरण, जलसंरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किया है। सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा रोजगार के अवसर के अलावा हर तरफ क्षेत्र का विकास होगा। सब ने मिलकर प्रयास किये तभी यह विकास के नए आयाम शुरू हुए। मध्यप्रदेश में पन्ना जिला अपना स्थान बना रहा है। पूरे मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में पन्ना अव्वल रहा, सबसे ज्यादा पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में आए।


कार्यक्रम में जेके सीमेंट कंपनी के सीईओ माधव सिंघानिया ने मुख्यमंत्री जी और सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने सीमेंट का उत्पादन बढ़ाने की नीति पर अपनी बात विस्तार से रखी। कार्यक्रम में पवई विधायक प्रहलाद लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष  रामबिहारी चैरसिया, सिंघानियां ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. राघवपत सिंघानियां ग्रुप के पदाधिकारी के साथ ही कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम, पूर्व विधायक राजेश वर्मा ,पूर्व विधायक महेंद्र बागरी ,अमिता बागरी ,जयप्रकाश चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, सुशील त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर पांडे सहित भाजपा नेता सहित कंपनी के अधिकारी गणमान्य नागरिक सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने पन्ना जिले के अमानगंज के देवरा गांव स्थित जेके सीमेंट प्लांट का लोकार्पण कन्या पूजन से किया और कन्याओं को उपहार भेट किए। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पन्ना में कम्पनी प्रबन्धन द्वारा बोकेशन ट्रेनिंग सेंटर, आई टी आई पन्ना का शिलान्यास किया तदोपरांत जे के सीमेंट पन्ना का अनावरण किया। उन्होंने बटन दबाकर प्लांट से पहले ट्रक को लोडकर रवाना किया गया,कम्पनी द्वारा अपने पहले उत्पाद 500 बोरी सीमेंट को धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पवई की प्रसिद्ध कंकाली माता मंदिर के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री चैहान ने बटन दबाकर कम्पनी के पहले बेग पेकिंग का भी अनावरण किया। जेके सीमेंट द्वारा अमानगंज अस्पताल के लिए एम्बुलेंस भी भेंट की जिसको मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।